मुंबई पोर्ट ट्रस्ट ने ‘विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) हेतु विशेष भर्ती अभियान’ के तहत टैली क्लर्क, स्कावेंजर एवं सफाईवाला पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. पद हेतु पात्र उम्मीदवार 17 अक्टूबर, 2015 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन भेज सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि:
आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि: 17 अक्टूबर, 2015
रिक्ति विवरण:
पद का नाम:
1. टैली क्लर्क – 03 पद
2. स्कावेंजर – 02 पद
3. सफाईवाला – 03 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
• टैली क्लर्क – उच्च माध्यमिक (12 वीं कक्षा) पास अथवा समकक्ष.
• स्कावेंजर/ सफाईवाला – IV कक्षा पास.
आयु सीमा: (सन्दर्भ तिथि 01 सितम्बर, 2015)
सामान्य – 18 – 25 वर्ष
पीडब्ल्यूडी – 10 वर्ष की अतिरिक्त छूट.
अपिव/अनुजा/अनुजनजा – निर्धारित मानकों के अनुसार.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन प्रशासन द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा/ कौशल परीक्षा/ वैयक्तिक साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें:
पद हेतु पात्र उम्मीदवार 17 अक्टूबर, 2015 तक आवश्यक दस्तावेजों सहित निर्धारित प्रारूप में आवेदन भेज सकते हैं.
विस्तृत विज्ञापन
IITM मद्रास ने जूनियर इंजीनियर, सीएमओ और अन्य 25 पदों की वेकेंसी निकाली
वेटरनरी ऑफिसर और लाइवस्टॉक असिस्टेंट के रिक्त 22 पदों पर यहाँ हो रही है भर्ती, करें आवेदन
डिस्ट्रिक्ट रूरल डेवलपमेंट एजेंसी, बारगढ़ में एडिशनल प्रोग्राम ऑफिसर पदों के लिए वेकेंसी
सेंट्रल एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज ने स्टोरकीपर और वोकेशनल इंस्ट्रक्टर पदों की वेकेंसी निकाली