संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने डिवीजनल मेडिकल ऑफिसर(रेडियो-डायग्नोस्टिक) के पदों हेतु साक्षात्कार का परिणाम घोषित किया है. उक्त पदों हेतु कुल 06 उम्मीदवारों को चयनित किया गया है.
चयनित उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया के लिए समय पर सूचित किया जायेगा.
चयनित उम्मीदवारों की सूची नीचे दिए गए लिंक में प्रदर्शित है.
UPSC CDS (I) 2017, का फाइनल परीक्षा परिणाम जारी, चैक करें @ upsc.gov.in
UPSC द्वारा NDA and Naval Academy Exam (II) 2017 का परिणाम जारी, चेक करें @ upsc.gov.in
UPSC द्वारा CAPF परीक्षा (लिखित) 2017 का परिणाम घोषित, चेक करें @upsc.gov.in पर
यूपीएससी सीडीएस II परीक्षा 2017: आज शाम 6 बजे समाप्त होगी आवेदन प्रक्रिया, अभी भी है मौका