यूपीएससी के सिविल सेवा परीक्षाओं में आयु सीमा हटाये जाने की संभावना दिख रही है. इस संबंध में बासवान पैनल की रिपोर्ट ने जो सुझाव दिया दिया है उसके अनुसार यह निष्कर्ष निकल कर सामने आ रही है. पैनल ने अपने रिपोर्ट को डीओपीटी को भेज दिया है हालाँकि अंतिम पैनल के सुझाव के बारे में निर्णय अभी लंबित है.
उल्लेखनीय है पूर्व मानव संसाधन विकास सचिव बी एस बासवान की अध्यक्षता में इसका गठन एक वर्ष पूर्व किया गया था. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने उक्त पैनल के रिपोर्ट को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) को भेजा दिया है. पैनल ने अपने रिपोर्ट में सिविल सेवा परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा में कमी लाने का सुझाव दिया है.
उल्लेखनीय है की यूपीएससी द्वारा जारी नवीनतम अधिसूचना के अनुसार सामान्य उम्मीदवारों के लिए सिविल सेवा परीक्षा के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है.
पैनल ने परीक्षा योजना, संख्या, वेटेज और पेपर की स्वरुप , अंकन योजना और मूल्यांकन प्रक्रिया का भी विश्लेषण किया है.
बासवान पैनल ने अपना रिपोर्ट 09 अगस्त 2016 को यूपीएससी को सौंपी थी.
25 अप्रैल 2018 की टॉप 5 जॉब्स: 500+ पदों पर आईएएफ, यूपीएससी, पीएससी एवं अन्य संगठनों में भर्ती
बैंक जॉब्स - अप्रैल 2018: सभी बड़े बैंकों में निकली भर्तियां, RBI, SBI, इडियन बैंक व अन्य वेकेंसी
जानें फोरमैन बनने के लिए क्या है योग्यता, चयन प्रक्रिया, सैलरी और कहां मिलेगी नौकरी?
24 अप्रैल 2018 की टॉप 5 जॉब्स: 500+ पदों पर एएनआईआईएमएस, आईआईटी एवं अन्य संगठनों में भर्ती