राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड, अनुसूची ‘ख’ एवं मिनी रत्न श्रेणी – I सा.क्षे.उपक्रम ने वाहन चालक (नियमित) और प्रशिक्षुओं (गैर पर्यवेक्षी स्तर पर) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. पात्र उम्मीदवार पद हेतु 07 सितम्बर, 2015 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन भेज सकते हैं.
महत्तवपूर्ण तिथि:
आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि: 07 सितम्बर, 2015
रिक्ति विवरण:
पदों का नाम:
• वाहन चालक (नियमित)
1. वाहन चालक ग्रेड – V – 06 पद
• प्रशिक्षु (गैर पर्यवेक्षी स्तर पर)
1. प्रशिक्षु (मानव संसाधन) – 01 पद
2. प्रशिक्षु (स्टोर) – 01 पद
3. प्रशिक्षु (कृषि) – 01 पद
4. प्रशिक्षु (बागवानी) – 01 पद
5. प्रशिक्षु (तकनीशियन) – 02 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
• वाहन चालक (नियमित)
1. वाहन चालक ग्रेड – V – माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र और हल्के/ मध्यम/ भारी यातायात वाहन/ ट्राली सहित ट्रेक्टर चलाने के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस. संयुक्त जेसीबी, बुलडोज़र, ट्राली सहित ट्रेक्टर, कृषि उपकरण/ भूमि लेवलर ड्राइविंग में अनुभवी व्यक्ति को वरीयता दी जायेगी.
• प्रशिक्षु (गैर पर्यवेक्षी स्तर पर)
1. प्रशिक्षु (मानव संसाधन) – मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से बीबीए/ बीसीए/ बीए (कर्मचारी प्रबंधन) अथवा न्यूनतम 55% अंकों सहित स्नातक और किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से औद्योगिक संबंध/ कर्मचारी प्रबंधन/ मानव संसाधन प्रबंधन/ श्रम कानून/ कंप्यूटर अनुप्रयोग में डिप्लोमा. उपरोक्त के अतिरिक्त, उम्मीदवार को एम एस ऑफिस का ज्ञान हो और कंप्यूटर में अंग्रेजी/ हिंदी में 40/35 डब्ल्यूपीएम की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए. हिंदी टाइपिंग की जानकारी अनिवार्य है. यदि चयन के समय कोई उम्मीदवार हिंदी टाइपिंग नहीं कर सकता, तो प्रशिक्षण अवधि के दौरान उन्हें हिंदी टाइपिंग की परीक्षा पार करनी होगी.
2. प्रशिक्षु (स्टोर) – किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों सहित बी.एससी. (कृषि) अथवा न्यूनतम 55% अंकों सहित स्नातक और सामग्री प्रबंधन/ इन्वेंटरी प्रबंधन/ स्टोर प्रबंधन में एक वर्ष का डिप्लोमा. कंप्यूटर अनुप्रयोग का ज्ञान अनिवार्य है.
3. प्रशिक्षु (कृषि) – किसी न्यूनतम 55% अंकों सहित बी.एससी. (कृषि). कंप्यूटर (एमएस ऑफिस) का ज्ञान अनिवार्य है.
4. प्रशिक्षु (बागवानी) – किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों सहित बी.एससी. (कृषि). कंप्यूटर (एमएस ऑफिस) का ज्ञान अनिवार्य है.
5. प्रशिक्षु (तकनीशियन) – मान्यताप्राप्त पॉलिटेक्निक अर्थात किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55% अंकों सहित मैकेनिकल/ ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग/ कृषि इंजीनियरिंग में से तीन वर्ष का डिप्लोमा अथवा फिटर/ वेल्डर/ मैशिनिस्ट/ डीजल मैकेनिक/ ट्रेक्टर मैकेनिक/ इलेक्ट्रिकल के ट्रेड में न्यूनतम 55% अंकों सहित आईटीआई प्रमाणपत्र और किसी भी उद्योग में एक वर्ष की ट्रेड अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग तथा राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद् (एनसीवीटी) द्वारा आयोजित एनएसी परीक्षा पास की हो.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन संगठन द्वारा आयोजित साक्षात्कार/ परीक्षा के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें:
पात्र उम्मीदवार पद हेतु अन्य दस्तावेजों सहित निर्धारित प्रारूप में 07 सितम्बर, 2015 तक आवेदन भेज सकते हैं.
विस्तृत विज्ञापन