श्री शिवाजी मोफट एजुकेशन सोसाइटी कन्धार, श्री शिवाजी कॉलेज ऑफ आर्टस एण्ड साइंस कन्धार जिला नान्देड ने विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर एवं लाइब्रेरियन पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित्र प्रारूप द्वारा विज्ञापन प्राकशित होने की तिथि के 15 दिवस के अन्दर यानि 14 अगस्त 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां :
विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि - 30 जुलाई 2016
आवेदन की समापन तिथि - 14 अगस्त 2016 (विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि के 15 दिवस के अन्दर)
रिक्तियों का विवरण -
पदों का नाम -
1. लाइब्रेरियन - 01 पद
2. गणित में असिस्टेंट प्रोफेसर - 01 पद
3. वाणिज्य में असिस्टेंट प्रोफेसर - 01 पद
4. राजनीति विज्ञान में असिस्टेंट प्रोफेसर - 01 पद
5. अर्थशास्त्र में असिस्टेंट प्रोफेसर - 01 पद
6. वनस्पति विज्ञान में असिस्टेंट प्रोफेसर - 01 पद
7. जंतु विज्ञान में असिस्टेंट प्रोफेसर - 01 पद
योग्यता मानदंड -
शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता एवं अनुभव -
लाइब्रेरियन - लाइब्रेरी साइंस/ इंफर्मेशन साइंस/ डाक्यूमेंटेशन साइंस में स्नातकोत्तर उपाधि या समकक्ष व्यवसायिक डिग्री एवं निरंतर अच्छा शैक्षणिक रिकार्ड तथा साथ में लाइब्रेरी के कम्प्यूटीकरण का ज्ञान और यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा जैसे स्लेट/ सेट/ नेट को उत्तीर्ण किया होना चाहिए.
असिस्टेंट प्रोफेसर - संबंधित विषय में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्त,र अच्छा शैक्षणिक रिकार्ड और यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा जैसे स्लेट/सेट उत्तीर्ण किया होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया:
चयन साक्षात्कार में दिए गए प्रदर्शन के आधार पर होगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप द्वारा आवेदन कर सकते हैं और अपने आवेदन को महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ दी प्रिंसिपल, श्री शिवाजी कालेज आफ आर्टस, कॉमर्स एण्ड साइंस, शिवाजी नगर, नवरंगपुर, कन्धार, जिला नान्देड़, महाराष्ट्र 431714 पर भेजें. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार आवेदन की एक प्रतिलिपि असिस्टेंट रजिस्ट्रार, स्पेशल सेल, एस.आर.टी.एम. यूनिवर्सिटी, नांदेड़ पर भेजें. आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि विज्ञापन प्राकशन की तिथि के 15 दिवस के अन्दर यानि 14 अगस्त 2016 तक है.
अब UP Board रिजल्ट के पंद्रह दिन बाद ही लीजिए मार्कशीट व सर्टिफिकेट
UP Board ने कमज़ोर छात्रों के लिए स्पेशल क्लास की करी व्यवस्था
जानें रिसेप्शनिस्ट बनने के लिए क्या है योग्यता, चयन प्रक्रिया, सैलरी और कहां मिलेगी नौकरी?
25 अप्रैल 2018 की टॉप 5 जॉब्स: 500+ पदों पर आईएएफ, यूपीएससी, पीएससी एवं अन्य संगठनों में भर्ती