संघ लोक सेवा आयोग (यू.पी.एस.सी.) ने केंद्रीय पशु प्रजनन फॉर्म, पशुपालन, दुग्ध एवं मछलीपालन विभाग, कृषि मंत्रालय, सामान्य केंद्रीय सेवा समूह ‘क’ में निदेशक के पद पर भर्ती के लिए साक्षात्कार-सूची घोषित कर दी है.
अनंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची निम्नलिखित लिंक में प्रदर्शित की गई है.
आधिकारिक अधिसूचना से जानकारी
i. अनंतिम चयन (पीएस) अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन-पत्र में भरी गई जानकारी के अनुसार कंप्यूटर-सिस्टम द्वारा जेनरेट की गई जांच-रिपोर्ट के आधार किया गया है.
ii. इस चरण में केवल शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों द्वारा अपलोड किए गए अनुभव-प्रमाणपत्रों और उनके द्वारा आवेदन-पत्र में भरे गए विवरण की ही जांच की गई है.
iii. कुछ अभ्यर्थियों ने ईक्यू (1) का विवरण अर्थात बी.वीएससी. योग्यता नहीं भरी है, लेकिन अगली उच्चतर योग्यता ईक्यू (3) अर्थात एम.वीएससी. भरी है, अत: उनके आवेदन-पत्रों पर भी विचार किया गया है.
iv. ईक्यू (4) के अनुसार, किसी वेटरिनरी क्लिनिक या पोलीक्लिनिक या पशु फॉर्म में वेटरिनरी सर्जन के रूप में 05 वर्ष का अनुभव आवश्यक है. वेटरिनरी सर्जन का पदनाम विभिन्न राज्यों/संगठनों में अलग-अलग है, अत: किसी वेटरिनरी क्लिनिक या पोलीक्लिनिक या पशु फॉर्म में पशुओं के उपचार/प्रबंधन में संलग्न वेटरिनरी सहायक सर्जन, वेटरिनरी अधिकारी, पशुधन विकास अधिकारी आदि के रूप में कार्य करने के अनुभव को भी प्रासंगिक/वैध अनुभव माना गया है.
v. अनुभव की गणना करते समय अंशकालिक/घंटों के आधार पर/दैनिक वेतन/विजिटिंग/अतिथि फैकल्टी/शिक्षु/प्रशिक्षु/ जीईटी/परामर्शदाता/अवैतनिक/स्व-रोजगारयुक्त और वृत्तिभोगी के रूप में प्राप्त अनुभव को गिना नहीं गया है. किंतु प्रासंगिक क्षेत्र में संविदा आधार पर प्राप्त अनुभव को गिना गया है.
vi. आर (सी एंड पी) के दिनांक 23.12.2010 के परिपत्र एफ.8/84/2010-आर(सी एंड पी) के अनुसार अनुभव-प्रमाणपत्र निर्धारित प्रोफॉर्मा में होना चाहिए. किंतु जिन आवेदकों ने अनुभव-प्रमाणपत्र निर्धारित प्रोफॉर्मा में प्रस्तुत नहीं किए हैं, उनके अनुभव-प्रमाणपत्रों पर मेरिट के आधार पर विचार किया गया है.
रॉ एजेंट बनने के लिए क्या होता है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और सिलेक्शन प्रोसेस, देखें वीडियो
23 अप्रैल 2018 की टॉप 5 जॉब्स: 6000+ पदों पर एनपीसीआईएल, एसबीआई एवं अन्य संगठनों में भर्ती
RBI ने असिस्टेंट 2018 मुख्य परीक्षा प्रवेश पत्र जारी किया; चेक @ ibps.in
छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट 2018 के लिए एडमिट कार्ड जारी