सीडीएस (II) परीक्षा 2016 की अधिसूचना 16 जुलाई 2016 को जारी कर दिया गया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आयोग के अधिकारिक वेबसाइट www.upsconline.nic.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यूपीएससी सीडीएस (II) परीक्षा 2016 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 अगस्त 2016 तक है.यूपीएससी सीडीएस (II) की परीक्षा 23 अक्टूबर 2016 को आयोजित होना निर्धारित है.
संघ लोक सेवा आयोग भारतीय सैन्य अकादमी, नौसेना अकादमी, वायु सेना अकादमी और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी के रिक्त पदों को भरने हेतु संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा का आयोजन करती है.
सीडीएस II परीक्षा के लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इस परीक्षा में सफल होने के बाद उम्मीदवारों को अगले चरण साक्षात्कार के लिए चुना जायेगा जिसका आयोजन रक्षा मंत्रालय सेवा चयन बोर्ड द्वारा किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें:
उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग के अधिकारिक वेबसाइट www.upsconline.nic.in. से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से सम्बन्धित जानकारी अधिकारिक अधिसूचना(नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.) में दी गयी है. इस सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश अधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए हैं.
सीडीएस (II) परीक्षा 2016 के परीक्षा केंद्र:
अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, इलाहाबाद, बेंगलुरू, बरेली, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कटक, देहरादून, दिल्ली, धारवाड़, दिसपुर, गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, जोरहाट, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मदुरै, मुंबई, नागपुर, पणजी (गोवा), पटना, पोर्ट ब्लेयर, रायपुर, रांची, संबलपुर, शिलांग, शिमला, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, तिरुपति, उदयपुर और विशाखापत्तनम।
सीडीएस (II) परीक्षा 2016 के विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
अधिसूचना विवरण:
परीक्षा सूचना नं.- 11/2016.सीडीएस-II; तारीख: 16.07.2016
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन भरने की आरम्भ तिथि- 16 जुलाई 2016
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 12 अगस्त 2016(रात्रि 11:59 बजे तक)
परीक्षा की तिथि- 23 अक्तूबर
सीडीएस (II) परीक्षा 2016 रिक्ति विवरण:
अकादमी |
रिक्ति संख्या |
भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून 143 आर डी कोर्स जुलाई, 2017 में शुरू. |
150 |
भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला पाठ्यक्रम जुलाई, 2017 में शुरू |
45 |
वायु सेना अकादमी, हैदराबाद (उड़ान पूर्व) प्रशिक्षण पाठ्यक्रम जुलाई, 2017 में शुरू |
32 |
अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, (पुरुषों के लिए) चेन्नई-106 एसएससी पाठ्यक्रम अक्टूबर, 2017 में शुरू |
175 |
अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई - 20 वीं एसएससी महिला (गैर तकनीकी) कोर्स |
11 |
आयोग ने सीडीएस I परीक्षा के लिए आवेदन पत्र पिछले वर्ष आमंत्रित किया था, जिसमें 8411 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया था और रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा उनका साक्षात्कार लिया गया था. योग्य उम्मीदवारों को अब (i) भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के 142 वें कोर्स में नामांकन के लिए चयन किया जायेगा जोकि जनवरी 2017 में शुरू होगी, (ii) भारतीय नौसेना अकादमी, एजिमाला, केरल, के लिए जनवरी 2017 में शुरू होने वाले पाठ्यक्रम, (iii) वायु सेना अकादमी, हैदराबाद (उड़ान पूर्व) प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (201 / 16F / पीसी) जनवरी 2017 से आरंभ होने वाले पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए एसएसबी द्वारा साक्षात्कार किया जाएगा (iv) अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, (पुरुषों के लिए) चेन्नई 105 वें एसएससी पाठ्यक्रम जो अप्रैल 2017 से आरंभ होगी और (v) अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई में 19 वीं एसएससी महिला (गैर तकनीकी) कोर्स के लिए जो अप्रैल 2017 में आरंभ होगी.
योग्य उम्मीदवारों को अपने आयु (जन्म तिथि), शैक्षिक योग्यता आदि के समर्थन के लिए मूल प्रमाण पत्र भेजना आवश्यक हैं, एनसीसी (सी) (सेना विंग / सीनियर डिवीजन एयर विंग / नौसेना विंग) आदि का दावा करने वाले उम्मीदवारों को दो सप्ताह के भीतर सत्यापित प्रतियों को एसएसबी के साक्षात्कार की समाप्ति के बाद देनी होगी.
यूपीएससी सीडीएस I परीक्षा 2016 परिणाम के लिए यहाँ क्लिक करें.
Comments