सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) द्वारा कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 27 मई 2013 को सुबह 8.30 बजे घोषित कर दिया गया. वर्ष 2012 की तरह ही इस वर्ष भी लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों का रिजल्ट जहां 87.98 प्रतिशत रहा, वहीं 77.78 प्रतिशत लड़के 12वीं में कामयाब रहे. वर्ष 2013 कुल 82.10 प्रतिशत छात्र पास हुए, जबकि वर्ष 2012 ये संख्या 80 प्रतिशत थी. इस बार 15 प्रतिशत ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दिया है.
सभी रीजन में चेन्नई रीजन ने टॉप किया है. दिल्ली की लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. यहां 91.42 प्रतिशत लड़कियां सफल रही हैं, जबकि 82.44 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं. यह पहली बार है कि सीबीएसई ने 10वीं का रिजल्ट बाद में घोषित कर रहा है.
छात्र अपना रिजल्टि ऑनलाइन, टेलीफोन, एसएमएस और आईवीआरएस सुविधा के जरिए पता कर सकते हैं. बोर्ड की वर्ष 2013 की बारहवीं कक्षा में 9 लाख 42 हजार 35 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठे थे. पिछले वर्ष की तरह ही छात्र अपने परीक्षा परिणाम को jagrajosh.com पर देख सकते हैं.
इसके अलावा परीक्षा परिणाम इंटरेक्टिव वायस रिस्पांस सिस्टम के द्वारा सुना भी जा सकता है. इसके लिए 30 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा. इसके लिए टेलीफोन नंबर 24300699 (स्थानीय लोगो के लिए), 011-24300699 ( दिल्ली से बाहर के लोग) पर रोल नंबर दे सकते हैं.
स्थानीय एमटीएनल के उपभोक्ता 28127030, तथा दिल्ली के बाहर के लोग 011- 28127030 पर डायल कर सकते हैं. एमटीएस 5432128, बीएसएनएल 1255536, एयरटेल 5207011
एसएमएस के जरिए भी परीक्षा परिणाम जान सकते हैं. इसके लिए प्रति रोल नंबर एक रुपए का भुगतान करना होगा. इसके लिए सीबीएसई 12 और रोल नंबर लिखकर निम्न ऑपरेटर के नंबर पर भेज सकते हैं.
जागरण 57272, बीएसएनएल 57766, वोडाफोन 50000, एमटीएस 543216, टाटा टेली सर्विस 54321, 51234, 5333300, एयरसेल 5800001, एयरटेल 5207011.