हाबरा नगरपालिका, पश्चिम बंगाल ने प्रबंधक के पद हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. पद हेतु पात्र उम्मीदवार 30 सितम्बर, 2015 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन भेज सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
रोज़गार समाचार एवं विज्ञापन सं.: विज्ञ.सं.-एचएम/1277/सामान्य संस्थापन/15
महत्त्वपूर्ण तिथि:
• आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि: 30 सितम्बर, 2015
रिक्ति विवरण:
• प्रबंधक – सामाजिक विकास एवं बुनियादी ढांचा – 01 पद
• प्रबंधक – कौशल माइक्रो इंटरप्राइसेस, एमआईएस एवं एमई – 01 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
• प्रबंधक – सामाजिक विकास एवं बुनियादी ढांचा – सामाजिक कार्य/समाजशास्त्र/अर्थशास्त्र/प्रबंधन को वरीयता सहित सामाजिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री. एमएस ऑफिस में कुशल, गहन विश्लेषणात्मक कौशल, सरकारी संस्थानों में कार्य करने के अनुभव को वरीयता दी जाएगी. अंग्रेजी और बंगाली अथवा पश्चिमी बंगाल की स्थानीय भाषा में दक्षता.
• प्रबंधक – कौशल माइक्रो इंटरप्राइसेस, एमआईएस एवं एमई – सामाजिक कार्य/समाजशास्त्र/ अर्थशास्त्र/प्रबंधन को वरीयता सहित सामाजिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री. एमएस ऑफिस में कुशल, गहन विश्लेषणात्मक कौशल, सरकारी संस्थानों में कार्य करने के अनुभव को वरीयता दी जाएगी.
आयु सीमा: 40 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
पद हेतु पात्र उम्मीदवार अन्य दस्तावेजों सहित निर्धारित प्रारूप में आवेदन, 30 सितम्बर, 2015 तक अध्यक्ष, हाबरा नगरपालिका, प्रोमोद दासगुप्ता सरणी, पी.ओ. हाबरा, उत्तर 24-परगणा, पिन – 743263 के पते पर भेज सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना