हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर ने पद कोड 470 एवं 475 हेतु रोल न. लिस्ट जारी कर दी है. आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट (पद कोड 470) के पद हेतु परीक्षा 04 सितंबर, 2016 को सुबह के सत्र में प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक होगी. जिन उम्मीदवारों ने उक्त पदों हेतु आवेदन भेजे थे, वे अधिक जानकारी हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. विवरण बोर्ड की वेबसाइट www.himachal.nic.in/hpsssb पर भी देख सकते हैं.
आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट (पद कोड 470) के पद हेतु रोल न. लिस्ट
इलेक्ट्रीशियन (पद कोड 475) के पद हेतु परीक्षा 04 सितंबर, 2016 को दोपहर के सत्र में 02.00 बजे से 04.00 बजे तक होगी. जिन उम्मीदवारों ने उक्त पदों हेतु आवेदन भेजे थे, वे अधिक जानकारी हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. विवरण बोर्ड की वेबसाइट www.himachal.nic.in/hpsssb पर भी देख सकते हैं.
इलेक्ट्रीशियन (पद कोड 475) के पद हेतु रोल न. लिस्ट
विशिष्ट अध्ययन सामग्री सहित इस परीक्षा की तैयारी करें. |
|
ऑनलाइन परीक्षा प्रश्नोत्तरी देकर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें. |
|
इस अधिसूचना के बारे में कोई प्रश्न है? चर्चा करने के लिये यहां क्लिक करें. |
जानें कंप्यूटर प्रोग्रामर बनने के लिए क्या है योग्यता, चयन प्रक्रिया, सैलरी और कहां मिलेगी नौकरी?
RBI सहायक प्रारंभिक परीक्षा 2018 का परिणाम जारी, देखें परिणाम rbi.org.in पर
SBI JA प्रीलिम्स 2018 का एडमिट कार्ड जून के दूसरे सप्ताह जारी हो सकता है, पढ़ें डिटेल्स
19 अप्रैल 2018 की टॉप 5 जॉब्स; 2100+ वेकेंसी, इंजीनियर, अकाउंटेंट, फार्मासिस्ट और अन्य पद