इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलोजी एंड एप्लाइड न्यूट्रीशन, हैदराबाद (आईएचएम हैदराबाद) ने सहायक व्याख्याता सह सहायक प्रशिक्षक और एलडीसी पद के 05 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों सहित इन पदों हेतु 21 मई 2016(विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों) तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
होटल प्रबंधन संस्थान, हैदराबाद भर्ती के तहत कुल 05 रिक्त पदों को भरा जाना है जिसमे सहायक व्याख्याता सह सहायक प्रशिक्षक के 02 पद एवं एलडीसी के 03 पद हैं. इन पदों के लिए वेतनमान इस प्रकार निर्धारित है: सहायक व्याख्याता सह सहायक प्रशिक्षक के लिए- पीबी-2 रुपया 9300- 34800+ग्रेड पे-4200 रुपया. एलडीसी के लिए- 5200-20200+1900 रुपया.
पदानुसार आवश्यक योग्यता निर्धारित की गयी है जो इस प्रकार हैं- सहायक व्याख्याता सह सहायक प्रशिक्षक के पद हेतु आवेदन के लिए वैसे उम्मीदवार पात्र हैं जिन्होंने 10+2 कक्षा के बाद हॉस्पिटैलिटी और होटल एडमिनिस्ट्रेशन/होटल मैनेजमेंट में पूर्णकालिक स्नातक और स्नातकोत्तर किया हो और स्नातक और स्नातकोत्तर में से किसी में 60% अंक से कम ना हो एवं 2 वर्ष का इन क्षेत्रों में कार्य का अनुभव हो. एलडीसी पद के लिए आवेदन हेतु पात्र हैं जिन्होंने 10+2 या हायर सेकेंडरी स्कूल पास कर लिया हो एवं जिनका टाइपिंग स्पीड 40 शब्द प्रति मिनट हो एवं कंप्यूटर एप्लीकेशन में एक वर्ष का अनुभव हो. इस सम्बन्ध में अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
सहायक व्याख्याता सह सहायक प्रशिक्षक के पद हेतु आवेदन के लिए आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गयी है एवं एलडीसी के पद के लिए 28 वर्ष आयु सीमा निर्धारित है. सरकार के नियमानुसार आरक्षण के पात्र वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छुट दी गयी है.
उम्मीदवारों का चयन संगठन द्वारा आयोजित साक्षात्कार/परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों सहित इन पदों हेतु 21 मई 2016(विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों) तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
नवीनतम कर्रेंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें.
पायें सभी सरकारी जॉब्स अधिसूचना सीधे अपने फोन पर, डाउनलोड करें सरकारी नौकरी ऐप.
Comments