एग्जीक्यूटिव MBA प्रोग्राम चुनने के लिए फ़ॉलो करें ये 7 स्टेप्स

अगर आपको अपनी जरूरत और पसंद के मुताबिक अपने लिए MBA प्रोग्राम चुनने में थोड़ा-सा कंफ्यूजन है तो आपके इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए यहां पेश हैं कुछ खास स्टेप्स. इस आर्टिकल में आपके लिए इन खास स्टेप्स की चर्चा पेश है.

7 steps to choose an Executive MBA Programme
7 steps to choose an Executive MBA Programme

भारत में भी अब MBA के विभिन्न कोर्सेज स्टूडेंट्स की पहली पसंद बन चुके हैं और इसका कारण है आकर्षक सैलरी पैकेज के साथ प्रोफेशनल स्टेबिलिटी और समाज से मिलने वाला सम्मान. आजकल के एम्प्लॉयर कैंडिडेट्स को रिक्रूट करने से पहले उनके वर्क एक्सपीरियंस को परेफरेंस देने के साथ-साथ उन प्रोफेशनल्स की मैनेजमेंट स्किल्स पर भी काफी ध्यान देते हैं. अगर कैंडिडेट्स के पास वर्क एक्सपीरियंस  थोड़ा कम भी हो लेकिन मैनेजमेंट स्किल्स बेहतरीन हों तो रिक्रूटर्स निश्चित रूप से ऐसे कैंडिडेट्स को  अपनी कंपनी में रिक्रूट कर लेते हैं. इसलिए, ऐसे प्रोफेशनल्स जो अपनी वर्क-फील्ड में लगातार तरक्की  करना चाहते हैं, उनके लिए एग्जीक्यूटिव MBA प्रोग्राम आज एक महत्वपूर्ण प्रोग्राम बन चुका है. लेकिन आजकल हमारे देश में भी इतने अधिक MBA स्पेशलाइजेशन प्रोग्राम्स हैं कि जब स्टूडेंट्स के सामने कोई एक सूटेबल एग्जीक्यूटिव MBA प्रोग्राम चुनने की बात आती है तो वे कंफ्यूज हो जाते हैं कि आखिर वे अपने लिए कौन-सा सूटेबल MBA एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम चुनें? इस आर्टिकल में आपके लिए  कुछ ऐसे स्टेप्स पेश हैं जो आपको अपने लिए सूटेबल एग्जीक्यूटिव MBA प्रोग्राम चुनने में सहायता करेंगे. आइये आगे पढ़ें:

केवल एग्जीक्यूटिव प्रोफेशनल्स के लिए ही नहीं है यह एग्जीक्यूटिव MBA प्रोग्राम:

ट्रेडिशनल MBA प्रोग्राम में स्पेशलाइजेशन प्रोग्राम प्रोफेशनल्स को सिर्फ फंक्शनल स्पेशलिस्ट बनाने पर जोर देता है. लेकिन एग्जीक्यूटिव MBA प्रोग्राम वास्तव में ट्रेडिशनल MBA प्रोग्राम से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण और फायदेमंद है क्योंकि इसके तहत बिजनेस यूनिट लेवल पर डिसीजन मेकिंग, लॉजिकल थिंकिंग और संबंधित कंपनी के स्टेकहोल्डर्स के इंटरेट्स पर विशेष जोर दिया जाता है.

इसलिए ब्रॉडर प्रोफेशनल नेटवर्क के लिए यह जरुरी है कि. आप किसी एग्जीक्यूटिव MBA प्रोग्राम को चुनने का विचार बनाएं. आपको एग्जीक्यूटिव MBA प्रोग्राम्स के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि आजकल एग्जीक्यूटिव MBA प्रोग्राम्स के तहत भी कई किस्म के स्पेशलाइजेशन प्रोग्राम्स शामिल हो गए हैं.

हमारे देश भारत में भी आजकल कई तरह के एग्जीक्यूटिव MBA प्रोग्राम्स विभिन्न एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स द्वारा कराये जा रहे हैं. लेकिन आपको अपने प्रोफेशनल इंटरेस्ट और टैलेंट या एजुकेशनल क्वालिफिकेशन्स के मुताबिक यह सुनिश्चित करना होगा कि कौन-सा एग्जीक्यूटिव MBA प्रोग्राम आपके लिए सर्वाधिक फायदेमंद है? इसके लिए आपको निम्नांकित बातों के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए जैसेकि,

1. आपके EMBA प्रोग्राम के लिए टाइम शेड्यूलिंग है जरुरी  

सभी एग्जीक्यूटिव MBA प्रोग्राम्स अपने करिकुलम, समय और स्थान के हिसाब से बिलकुल अलग- अलग होते हैं. वास्तव में ये एग्जीक्यूटिव MBA प्रोग्राम्स पार्ट टाइम प्रोग्राम्स हैं. इसलिए आपको कोई  ऐसा एग्जीक्यूटिव MBA प्रोग्राम चुनना चाहिए जिसके लिए आप अपने डेली रूटीन के काम करते हुए भी बहुत आसानी समय निकाल सकें.

एग्जीक्यूटिव MBA प्रोग्राम की टाइमिंग्स आपके वर्क शेड्यूल से मैच होनी चाहिए. अगर इस प्रोग्राम का समय आपके लिए सूटेबल नहीं है तो शायद आपको अपने रोज़गार के लिए यह EMBA प्रोग्राम बीच में ही छोड़ना पड़े.

यदि आप किसी EMBA प्रोग्राम में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने लिए एक सूटेबल डेली रूटीन सेट करना होगा ताकि आप स्ट्रेस के बिना अपने सभी असाइनमेंट्स आसानी से पूरे  कर सकें. दरअसल, आपको अपने वर्तमान वर्किंग शेड्यूल में ही अपनी वर्तमान जॉब और अपने EMBA प्रोग्राम के बीच संतुलन कायम करना होगा.

EMBA प्रोग्राम की कुछ क्लासेज अटेंड न करने का आइडिया बिलकुल बेकार है. इसलिए EMBA प्रोग्राम चुनते समय अपने वर्क और टाइम शेड्यूल पर पूरा ध्यान देना चाहिए ताकि आपके डेली रूटीन पर कोई असर न पड़े.

2. EMBA प्रोग्राम की कॉस्ट और ROI

किसी भी प्रोग्राम को करते समय उसकी कॉस्ट और रेट ऑफ इन्ट्रेस्ट ऐसे फैक्टर्स हैं जिन्हें किसी भी कीमत पर अनदेखा नहीं किया जा सकता है. ROI या इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न कोई EMBA प्रोग्राम चुनते  समय बहुत ही महत्वपूर्ण आस्पेक्ट है जैसेकि, इस कोर्स की फीस को आप कितने दिनों में वापिस कमा सकते हैं.

सबसे पहले, EMBA प्रोग्राम की कॉस्ट, ROI, कोर्स करिकुलम की पूरी लागत (ट्यूशन फीस, स्टडी मटीरियल्स, ट्रेवलिंग एक्स्पेंसेस, फ़ूड और आपके द्वारा अपने ऑफिस से ली गई लीव्स के कारण इनकम में होने वाली हानि सहित) की कैलकुलेशन करने के साथ-साथ EMBA प्रोग्राम करने के बाद मिलने वाली अनुमानित कमाई का हिसाब लगाने के बाद ही आपको अपने लिए कोई सही कोर्स चुनना चाहिए.

3. भविष्य में मिलने वाले फायदे

आप सबसे पहले अपनी प्राथमिकता को सही तरीके से तय करें. यह सोंचे कि यह EMBA प्रोग्राम किस तरह भविष्य में आपकी तरक्की में सहायक हो सकता है ? एग्जीक्यूटिव MBA प्रोग्राम की डिग्री आपके लिए जॉब के कई अवसर उत्पन्न कर सकती है. यह डिग्री कई मायनों में आपके लिए फायदेमंद साबित होगी, विशेष रूप से आपकी मौजूदा जॉब में प्रोमोशन पाने के लिए इसका महत्वपूर्ण रोल होगा.

4. कोर्स की पूरी जानकारी रखना भी है जरुरी

जब आप किसी एग्जीक्यूटिव MBA प्रोग्राम में एडमिशन लेने के बारे में सोचें तो आप सबसे पहले उस कोर्स का सिलेबस, जिस इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेना चाहते हैं उसकी रैंकिंग तथा मार्केट में उस कोर्स की वैल्यू और उसके प्रसिद्ध पूर्व छात्रों के विषय में सही और पूरी जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करें. इससे आगे चलकर यह कोर्स पढ़ने में आपको काफी मदद मिलेगी.

इसके अलावा, अपने एग्जीक्यूटिव MBA प्रोग्राम की रेटिंग जरुर देखें और फिर उस EMBA कोर्स में एडमिशन लेने के बारे में कोई निर्णय लें. कुछ एजुकेशनल इंस्टीट्यूट अपने पूर्व छात्रों के क्लासरूम में सीखने के अनुभव साझा करने के लिए उन पूर्व छात्रों का एक्सेस भी अपने मौजूदा छात्रों को प्रदान करते हैं ताकि स्टूडेंट्स इसका लाभ उठा सकें.

5. कोर्स कंटेंट

हमेशा किसी ऐसे इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने की कोशिश करनी चाहिए जहां इंडस्ट्री के मौजूदा विकास के हिसाब से अपडेटेड सिलेबस पढ़ाया जाता हो. यदि आपको इंडस्ट्री से अपडेटेड रखने के लिए आपका सिलेबस बार बार चेंज किया जाता हो तो यह काफी अच्छी बात है और आप किसी EMBA कोर्स में एडमिशन लेने से पहले इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें. कई ऐसे एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स हैं जो अभी भी पुराने सिलेबस को ही कवर करवाते हैं और इंडस्ट्री में हो रहे नए अपडेट तथा इन्वेंशन से उन्हें कोई लेना-देना नहीं होता है. आपको इस तरह के एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स से हमेशा बचना चाहिए क्योंकि वे भविष्य में आपके लिए मददगार साबित नहीं होंगे. बुकिश नॉलेज प्रदान करने वाले किसी कोर्स को चुनने के बजाए आप अपने लिए अधिक इंटरैक्टिव और रोचक कोर्स ही चुनें.

6. फैकल्टी मेंबर्स के बारे में जानकारी हासिल करना भी है जरुरी

फैकल्टी मेंबर्स की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन्स, वर्क एक्स्पेरेंस और क्लासेज में उनके पढ़ाने के तरीकों को देखना तथा उस पर गौर करना आपके लिए बहुत जरुरी है. इस बात की परख अवश्य करें कि आप जिस इंस्टीट्यूट या कॉलेज से एग्जीक्यूटिव MBA प्रोग्राम करने जा रहे हैं, उसके फैकल्टी मेंबर्स अपनी  फील्ड में कितने एक्सपीरीएंस्ड हैं तथा उनका “वे ऑफ टीचिंग” कैसा है ? अच्छे फैकल्टी मेंबर्स का ग्रुप आपको अपने कोर्स को सीखने तथा समझने में बहुत सहायता दे सकता है. किसी भी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में अच्छे और अनुभवी फैकल्टी ग्रुप का होना बहुत आवश्यक है ताकि छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो. फैकल्टी मेंबर्स की प्रॉपर गाइडेंस के अभाव में कोई भी EMBA कोर्स कम्प्लीट करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है.

7. इंटरनेशनल एक्सपोजर

एग्जीक्यूटिव MBA प्रोग्राम के दौरान, आप दुनिया के विभिन्न हिस्सों के विभिन्न छात्रों से मिलेंगे. इससे आपको इंटरनेशनल एक्सपोजर मिलेगा और इसके लिए आपको अपने प्रोफेशनल नेटवर्क को बढ़ाना  होगा. इस दौरान आप न केवल लोकल बिजनेस की बारीकियों को समझते हैं बल्कि आप इंटरनेशनल बिजनेस से जुड़े रुझानों को भी समझने लगते हैं. यदि आप एक ऐसा एग्जीक्यूटिव MBA प्रोग्राम चुनते हैं जिसमें इंटरनेशनल एक्सपोजर पर फोकस किया जाता हो तो अवश्य ही आपको भी भविष्य में विदेश जाने का मौका मिल सकता है.

निष्कर्ष

अपना बिजनेस बढ़ाने की इच्छा रखने वाले डेडिकेटेड प्रोफेशनल्स के साथ काम करने और उनसे सीखने का बहुत लाभ स्टूडेंट्स को इस कोर्स के माध्यम से मिलता है. चूंकि यह एक पार्ट टाइम कोर्स है इसलिए, आपने क्लास रूम में जो सीखा उसे आप अपनी प्रैक्टिकल लाइफ या बिजनेस में अप्लाई कर सकते हैं. यह आपके लिए इस EMBA कोर्स को चुनने का एक्स्ट्रा बेनिफिट साबित होगा.

कुछ सीखना, उसके अनुरूप काम करना, सीखे गए फैक्ट्स को अप्लाई करना बिजनेस से जुड़े ज्ञान को काफी बढ़ा देता है. सभी इंस्टीट्यूट्स में एग्जीक्यूटिव MBA प्रोग्राम करने वाले प्रोफेशनल्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए अलग-अलग समय होता है क्योंकि हरेक कैंडिडेट का अपना करियर, फाइनेंशियल कंडीशन और जॉब के मुताबिक अलग-अलग आवश्यकताएं होती हैं.

इसलिए, यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आपके पास एग्जीक्यूटिव MBA प्रोग्राम के विषय में जरुरी और पूरी  जानकारी हो ताकि आप अपनी जरूरत और परेफरेंस के मुताबिक अपने लिए कोई सूटेबल एग्जीक्यूटिव MBA प्रोग्राम चुन सकें.

ऑल दी बेस्ट!

अपने कलीग्स और दोस्तों को सूटेबल एग्जीक्यूटिव MBA प्रोग्राम चुनने में मदद करने के लिए यह आर्टिकल उनके साथ जरुर शेयर करें.

MBA करियर से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स आप jagranjosh.com पर देख सकते हैं.

Cat Percentile Predictor 2022
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories