AICTE 2020: इंटर्नशिप के लिए इंजीनियर ग्रेजुएट करें आवेदन internship.aicte-india.org पर

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने पार्ट टाइम पेड इंटर्न की भर्ती हेतु आवेदन आवेदन आमंत्रित किए हैं.

AICTE Internship 2020
AICTE Internship 2020

AICTE भर्ती 2020: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने पार्ट टाइम पेड इंटर्न की भर्ती हेतु आवेदन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इंटर्न घर से काम कर सकते हैं लेकिन जब भी आवश्यकता होगी उम्मीदवार को एआईसीटीई कार्यालय, मंत्रालय और आसपास के स्थानों का दौरा करना होगा. योग्य उम्मीदवार 30 जून 2020 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तिथि - 30 जून 2020

एआईसीटीई इंटर्न रिक्ति विवरण:

प्रोग्रामिंग - 8 पद

यूआई डिज़ाइन - 3 पद

कम्युनिकेशन - 4 पद

डिजिटल मार्केटिंग / एनालिटिक्स - 5 पद

एआईसीटीई इंटर्नशिप के लिए पात्रता मानदंड:

शैक्षणिक योग्यता और अनुभव:

बीई/बीटेक उम्मीदवार जिन्होनें AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 70% अंकों या 7.5 CGPA के साथ कम से कम छठा सेमेस्टर पास किया हो वे आवेदन करने के पात्र हैं.

अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.

एआईसीटीई इंटर्नशिप स्टाइपेंड:

इंटर्नशिप -स्टाईपेंड 5000 / - रूपये प्रति माह और इंटरनेट शुल्क 1000 / - रुपये तक.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन क्लिक करें
ऑनलाइन एप्लीकेशन क्लिक करें

इसे भी पढ़ें-

तेजपुरविश्वविद्यालयभर्ती 2020: 96 टेक्निकलऑफिसरपदोंकीवेकेंसीकेलिएऑनलाइनआवेदनकरें

DRDA भर्ती 2020: 118 जाजपुर और संबलपुर जिलों में ग्राम रोज़गार सेवक पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन

NHM असम भर्ती 2020: 568 स्टाफ नर्स और असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट डाटा मैनेजर पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन

सैनिकस्कूलतिलैयाभर्ती 2020: 28 वार्डब्वाय, मैट्रनऔरअन्यपदोंकेलिएआवेदनकरें

यहाँ पायें-इस सप्ताह का रोजगार समाचार 

 

एआईसीटीई इंटर्नशिप 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?

छात्र आवेदन करने के लिए एआईसीटीई इंटर्नशिप एंटरप्राइज पोर्टल (https://internship.aicte-india.org)या https://internship.aicte-india.org/index_new.php पर जाकर 30 जून 2020 तक सीधे आवेदन कर सकते हैं.

Related Categories

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories