भारत में 4 माह और पेरिस में 8 माह तक ओगा डिजिटल मार्केटिंग व हॉस्पिटेलिटी का कोर्स

भारतीय मेधावी व प्रतिभाशाली ग्रेजुएट विद्यार्थी व प्रोफेशनल्स जो डिजिटल मार्केटिंग या हॉस्पिटेलिटी और लक्ज़री बिसनेस मैनेजमेंट के क्षेत्र में एमएस कोर्स करना चाहते हों, वे “इंडो-फ्रेंच मेरिटोरियस स्कॉलरशिप 2018” के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Scholarship
Scholarship

तीय मेधावी व प्रतिभाशाली ग्रेजुएट विद्यार्थी व प्रोफेशनल्स जो डिजिटल मार्केटिंग या हॉस्पिटेलिटी और लक्ज़री बिसनेस मैनेजमेंट के क्षेत्र में एमएस कोर्स करना चाहते हों, वे “इंडो-फ्रेंच मेरिटोरियस स्कॉलरशिप 2018” के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप के तहत विद्यार्थी को कोर्स के पहले चार माह पुणे के लोटस बिजनेस स्कूल में पढ़ने का अवसर मिलेगा व बाद के 8 माह विद्यार्थी को फ्रांस स्थित कॉलेज डी पेरिस से शिक्षा प्राप्त करने भेजा जाएगा। इस समयावधि में विद्यार्थी को चार माह की इंटर्नशिप भी करने का अवसर मिलेगा।

मानदंड

  1. आवेदक ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो।
  2. 10वीं व 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हों।
  3. फ्रेंच लैंग्वेज व 6.0 आईईएलटीएस बैंड के साथ अंग्रेजी में दक्ष हो।

लाभ/ईनाम

चयनित विद्यार्थियों को कोर्स फीस में 10 से 25 प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी।

अंतिम तिथि

10 जुलाई 2018 तक आवेदन किया जा सकता है।

अन्य जानकारी

आवेदन हेतु निम्नलिखित दस्तावेज होना आवश्यक है।

  1. 10वीं, 12वीं व ग्रेजुएशन की अंकसूची
  2. कार्यानुभव प्रमाण-पत्र (यदि हो)
  3. इंग्लिश, फ्रेंच या यूरोपियन लैंग्वेज सर्टिफिकेट  (यदि हो)
  4. आधारकार्ड, पासपोर्ट
  5. उद्देश्य पत्र

ऑनलाइन आवेदन हेतु महत्वपूर्ण लिंक

Courtesy: www.buddy4study.com

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories