बामर लॉरी भर्ती 2019: मैनेजरियल पोस्टों के लिए करें आवेदन

बामर लॉरी (Balmer Lawrie) ने वाईस प्रेसीडेंट, डिप्टी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी किए हैं. 

Balmer Lawrie Recruitment 2019
Balmer Lawrie Recruitment 2019

Balmer Lawrie Recruitment 2019: बामर लॉरी (Balmer Lawrie) ने वाईस प्रेसीडेंट, डिप्टी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी किए हैं. सभी Eligible Candidates निर्धारित प्रारूप के अनुसार 11 नवंबर 2019 तक या उससे पहले इन पोस्टों के लिए Apply कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथि:
बाल्मर लॉरी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 11 नवंबर 2019

रिक्ति विवरण:
वाईस प्रेसीडेंट (ट्रेवल) - 1 पद
हेड (सेल्स) - 1 पद
डिप्टी मैनेजर (सेल्स एंड मार्केटिंग) - 1 पद 
असिस्टेंट मैनेजर (सेल्स) - 1 पद
असिस्टेंट मैनेजर (सेल्स एडमिनिस्ट्रेशन) - 1 पद

पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
वाईस प्रेसीडेंट (ट्रेवल) – Candidates के पास ट्रेवल & टूरिज्म में एमबीए / पोस्ट ग्रेजुएशन  के साथ आईएटीए / UATAA सर्टिफिकेट होना चाहिए.
हेड (सेल्स) -  Candidates के पास सेल्स एंड मार्केटिंग मैनेजमेंट इन इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या सेल्स एंड मार्केटिंग मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन / किसी भी विषय में ग्रेजुएशन के साथ Sales एवं Marketing / लॉजिस्टिक्स / इंटरनेशनल बिज़नेस / इंटरनेशनल ट्रेड आदि में न्यूनतम 1 वर्ष की अवधि का Diploma होना चाहिए.
डिप्टी मैनेजर (सेल्स एंड मार्केटिंग) – Candidates के पास मैनेजमेंट में Postgraduate degree /सेल्स & मार्केटिंग में MBA या इंजीनियरिंग में Full time डिग्री.
असिस्टेंट मैनेजर (सेल्स) - Candidates के पास पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री / सेल्स एंड मार्केटिंग में एमबीए या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में फुल टाइम रेगुलर डिग्री या सेल्स एंड मार्केटिंग में पीजी डिप्लोमा.
असिस्टेंट मैनेजर (सेल्स एडमिनिस्ट्रेशन) – Candidates के पास 2 वर्ष की पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / एमबीए या पीजी डिप्लोमा.

Career Counseling

आयु सीमा:
वाईस प्रेसीडेंट (ट्रेवल) - 48 वर्ष
हेड (सेल्स) - 40 वर्ष / 45 वर्ष
डिप्टी मैनेजर (सेल्स एंड मार्केटिंग) - 32 वर्ष
असिस्टेंट मैनेजर (सेल्स) - 27/30 वर्ष
असिस्टेंट मैनेजर (सेल्स एडमिनिस्ट्रेशन) - 27/30 वर्ष

इसे भी पढ़ें-

टॉप 5 जॉब्स : India Post, NIRD, भेल एवं अन्य संगठनों में निकली सरकारी नौकरियां

ऑफिशियल नोटिफिकेशन क्लिक करें
ऑनलाइन अप्लाई
क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट क्लिक करें

अन्य सरकारी नौकरियां-

DLW रेलवे भर्ती 2019: 374 अप्रेंटिस पोस्टों के लिए करें अप्लाई

WBPSC भर्ती 2019: 200 फार्मासिस्ट ग्रेड-2 पोस्टों के लिए करें अप्लाई

अंडमान एवं निकोबार प्रशासन भर्ती 2019: 138 वोकेशनल टीचर एवं अन्य पोस्टों के लिए करें अप्लाई

आवेदन कैसे करें:
Eligible Candidates 11 नवंबर 2019 तक या उससे पहले Online Mode से बाल्मर लॉरी भर्ती 2019 के लिए आवेदन कर सकते हैं. Candidates अधिक जानकारी के लिए बामर लॉरी भर्ती 2019 Official Notification PDF से प्राप्त कर सकते हैं.

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play