BAMETI Recruitment 2023: बिहार में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, बिहार सरकार के अंतर्गत पटना स्थित बिहार कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान ने 1041 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. ये भर्तियाँ संविदा के आधार पर की जाएंगी. विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक के 288 पद, सहायक तकनीकी प्रबंधक के 587 पद, लेखपाल के 160 पद और आशुलिपिक-सह-लिपिक के 6 पद समेत कुल 1041 पदों पर भर्ती की जानी है। पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 मार्च से शुरू हो गई है और इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.
BAMETI Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि - 8 मार्च 2023
आवेदन की अंतिम तिथि - 30 अप्रैल 2023
BAMETI Recruitment 2023 पदों का विवरण :

ये भर्तियाँ कुल 1041 पदों पर की जाएंगी जिसमें से प्रखंड तकनीकी प्रबंधक के 288 पद, सहायक तकनीकी प्रबंधक के 587 पद, लेखपाल के 160 पद और आशुलिपिक-सह-लिपिक के 6 पद हैं. ये भर्तियाँ संविदा के आधार पर की जाएंगी.
BAMETI Recruitment 2023 क्या है आवेदन के लिए योग्यता ?
BAMETI भर्ती 2023 अधिसूचना के अनुसार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक पदों के लिए उम्मीदवारों को कृषि उद्यान या कृषि अभियंत्रण या वानिकी या पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान, मत्स्यिकी या गव्य प्रौद्योगिकी में स्नातक डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, सम्बन्धित क्षेत्र में कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होनाभी अनिवार्य है. वहीं लेखपाल पदों के लिए बीकॉम उत्तीर्ण होना चाहिए और सम्बन्धित क्षेत्र में 3 वर्ष का अनुभव भी अनिवार्य है। स्टेनोग्राफर पदों के लिए ग्रेजुएट और स्टेनोग्राफर का सर्टिफिकेट तथा कंप्यूटर में 6 माह का डिप्लोमा होना आवश्यक है. साथ ही सभी पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
BAMETI Recruitment 2023 कैसे करें आवेदन ?
पटना स्थित बिहार कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान 1041 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार संस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट, dbtagriculture.bihar.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फार्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 8 मार्च से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2023 निर्धारित की गई है.