आईआईटी की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स: JEE Main 2020-2021और JEE Advanced 2020-21 की तैयारी के दौरान बुक्स का रोल बहुत इम्पोर्टेन्ट होता है। सही Books का चयन और उंनसे प्रैक्टिस के द्वारा आप न सिर्फ ये Exams क्लियर कर सकते है बल्कि इन Exams में काफी अच्छी रैंक भी हासिल कर सकते हैं। कोचिंग सेंटर्स और इन एग्जाम में टॉप कर चुके उम्मीदवारों से बात करने के बाद हम आपको यहाँ कुछ इम्पोर्टेन्ट बुक्स के बारें में जानकारी देने जा रहे हैं। ये बुक्स आपको इन Exams को क्रैक करने में काफी मदद करेंगी ।
Best Books for JEE Mains & JEE Advanced Preparation: Previous Years’ Papers
JEE Main 2020-21और JEE Advanced 2020-2021 की तैयारी के दौरान पिछले वर्षों के पेपर्स बहुत इम्पोर्टेन्ट रिसोर्स हैं। इस एग्जाम में भले ही सवाल रिपीट न होते हों लेकिन अगर आप पुराने पेपर्स की एनालिसिस करेंगे तो आपको कुछ ऐसे महत्वपूर्ण कॉन्सेप्ट्स के बारे में पता चलेगा जिन पर बार-बार प्रश्न अलग-अलग तरीके से पूछे जा रहे हैं।इसलिए अच्छी तैयारी के लिए आप कम से कम 25 से 30 साल के पेपर्स ज़रूर हल करें।

JEE Main 2020 Schedule: Exam Dates Papers & More
Best Books for JEE Mains & JEE Advanced Preparation: Physics Subject
Physics को ज़्यादातर विद्यार्थी सबसे कठिन सब्जेक्ट्स में से एक मानते हैं क्योंकि इस सब्जेक्ट की न्यूमेरिकल प्रॉब्लम्स में Physics के साथ-साथ मैथ्स के भी बहुत से Concepts का इस्तेमाल होता है। वैसे तो Problems In General Physics by I E Irodov और Wiley's Halliday / Resnick / Walker Physics for JEE (Main & Advanced) बहुत लोकप्रिय बुक्स हैं पर ज्यादातर Experts ने जो बुक्स Recommend किया, उनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं ।
Best Books for JEE Mains & JEE Advanced Preparation: Mathematics Subject
Physics के बाद Maths को ज़्यादातर विद्यार्थी सबसे कठिन विषयों में से एक मानते हैं। JEE Main और JEE Advanced में इस सेक्शन की तैयारी के लिए टीचर्स और टॉपर्स द्वारा Recommended बुक्स की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
Best Books for JEE Mains & JEE Advanced Preparation: Chemistry Subject
Maths और Physics की तुलना में Chemistry विषय का सिलेबस बहुत विशाल है। इस सब्जेक्ट की मेजर ब्रांच हैं, Physical Chemistry, Organic Chemistry और Inorganic Chemistry। तीनों की तैयारी के लिए आपको अलग-अलग बुक्स पढ़ना ज़रूरी है। तीनों की तैयारी के लिए आपको अलग-अलग बुक्स पढ़ना ज़रूरी है। इसकी तैयारी के लिए निम्नलिखित बुक्स Recommended हैं।