BHU अंडरग्रेजुएट कोर्सेज: जानिये एलिजिबिलिटी, सेलेक्शन प्रोसेस और फीस के बारे में यहां

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) भारत की सुप्रसिद्ध यूनिवर्सिटीज़ में से एक है जो उत्तर प्रदेश राज्य के बनारस शहर में स्थित है. BHU के अंडरग्रेजुएट कोर्सेज – जनरल कोर्सेज और प्रोफेशनल कोर्सेज – स्टूडेंट्स के बीच बहुत लोकप्रिय हैं.

BHU undergradadute courses eligibility selection process fees
BHU undergradadute courses eligibility selection process fees

हमारे देश भारत की सुप्रसिद्ध सेंट्रल यूनिवर्सिटी है बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, जिसे पहले सेंट्रल हिंदू कॉलेज के नाम से भी जाना जाता था. यह यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश राज्य के बनारस (वाराणसी) शहर में स्थित है. महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के शुभ करकमलों से इस यूनिवर्सिटी का उद्घाटन वर्ष 1916 में हुआ था. BHU के कैंपस में तकरीबन तीस हजार रेजिडेंट स्टूडेंट्स हैं और इस वजह से BHU को एशिया की सबसे बड़ी रेजिडेंशियल यूनिवर्सिटी के तौर पर भी जाना जाता है. यह यूनिवर्सिटी  काशी हिंदी विश्वविद्यालय के नाम से भी प्रसिद्ध है.

BHU यूनिवर्सिटी का परिचय

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में 3 इंस्टीट्यूट्स, 14 फैकल्टीज, 140 विभाग हैं. इस यूनिवर्सिटी में लगभग 1700 टीचर्स विभिन्न विषय पढ़ाते हैं और लगभग 8000 नॉन-टीचिंग स्टाफ भी स्टूडेंट्स और टीचर्स को हर प्रकार की सहायता प्रदान करते हैं. यहां ह्यूमैनिटीज, सोशल साइंसेज, टेक्नोलॉजी, मेडिसिन, साइंस, फाइन आर्ट्स और परफोर्मिंग आर्ट्स के तकरीबन सभी विषयों का अध्ययन करवाया जाता है. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी का मेन कैंपस 1300 एकड़ लैंड एरिया में स्थापित है. यहां देश विदेश से बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स विभिन्न अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट कोर्स, डिप्लोमा कोर्सेज और प्रोफेशनल कोर्सेज करने के लिए आते हैं. यूनिवर्सिटी के हॉस्टल स्टेट ऑफ़ दी आर्ट बिल्डिंग स्ट्रक्चर सहित हर आधुनिक सुविधा से लैस हैं. यहां मॉडर्न एजुकेशन, लर्निंग और रिसर्च को बढ़ावा दिया जाता है. इस यूनिवर्सिटी की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहां संस्कृत भाषा के अध्ययन-अध्यापन सहित हिंदू शास्त्रों का अध्ययन हिंदुओं के कल्याण के साथ-साथ विश्व में शांति, मानवता और भाईचारे के प्रचार-प्रसार के लिए करवाया जाता है. यहां हमारे देश की प्राचीन सभ्यता के साथ ही हिंदू संस्कृति की महान उपलब्धियों, विचारों और योगदान का भी संरक्षण, शिक्षण और प्रसार किया जाता है. 

BHU  यूनिवर्सिटी अंडरग्रेजुएट कोर्सेज

BHU के अंडरग्रेजुएट कोर्सेज को मुख्य रूप से दो भागों में विभाजित किया जाता है:

  • जनरल कोर्सेज
  • प्रोफेशनल कोर्सेज.
  • जनरल कोर्सेज:इन अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में बीए ऑनर्स – आर्ट्स, बीए ऑनर्स – सोशल साइंस, बीकॉम – ऑनर्स, बीकॉम ऑनर्स – फाइनेंशल मार्केट्स मैनेजमेंट, बीएससी ऑनर्स – मैथ्स ग्रुप, बीएससी ऑनर्स – बायो ग्रुप, शास्त्री ऑनर्स कोर्स शामिल है. 
  • प्रोफेशनल कोर्सेज:इन कोर्सेज में बीएससी – एग्रीकल्चर, बीएड और बीएड – स्पेशल कोर्सेज शामिल हैं. 

स्टूडेंट्स इन टिप्स को ध्यान में रखकर चुनें अपना कॉलेज या यूनिवर्सिटी

BHU यूनिवर्सिटी अंडरग्रेजुएट कोर्सेज: एलिजिबिलिटी

  • जनरल कोर्सेज:

उक्त कोर्सेज के लिए एलिजिबिलिटी किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10+2 क्लास का एग्जाम या कोई समान एग्जामिनेशन संबद्ध विषय/ विषयों में कम से कम 50% कुल मार्क्स सहित पास किया हो. एडमिशन के वर्ष की 1 जुलाई को स्टूडेंट की अधिकतम आयु 22 वर्ष से अधिक न हो. इन कोर्सेज की कुल अवधि 3 वर्ष है जिसके तहत कुल 6 सेमेस्टर शामिल हैं. 

  • प्रोफेशनल कोर्सेज:

इन कोर्सेज के तहत निम्नलिखित प्रोफेशनल कोर्सेज को शामिल किया जाता है:

  • बीएससी – एग्रीकल्चर कोर्स

इस के लिए स्टूडेंट ने किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10+2 क्लास का एग्जाम या कोई समान एग्जामिनेशन एग्रीकल्चर/ साइंस (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स/ बायोलॉजी) में कम से कम 50% कुल मार्क्स सहित पास किया हो. इस कोर्स की अवधि 4 वर्ष होती है जिसके तहत कुल 8 सेमेस्टर शामिल हैं.

  • बीएड और बीएड (स्पेशल) कोर्सेज

इन दोनों कोर्सेज के लिए स्टूडेंट्स ने 10+2+3 पैटर्न के तहत संबद्ध विषय/ विषयों सहित अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री (शास्त्री की डिग्री सहित) कम से कम 50% कुल मार्क्स सहित प्राप्त की हो. इस कोर्स की अवधि 1 वर्ष है जिसके तहत 2 सेमेस्टर शामिल हैं.

एचआरडी मिनिस्ट्री, भारत सरकार ने जारी की कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए डिजिटल लर्निंग रिसोर्सेज की लिस्ट

BHU यूनिवर्सिटी अंडरग्रेजुएट कोर्सेज: सलेक्शन प्रोसेस

उक्त सभी अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए सलेक्शन प्रोसेस के तहत यूनिवर्सिटी अपने कंट्रोलर ऑफ़ एग्जामिनेशन्स के माध्यम से प्रत्येक वर्ष मार्च, अप्रैल के माह में एंट्रेंस टेस्ट (यूईटी) आयोजित करती है. BHU  यूईटी में कैंडिडेट्स की परफॉरमेंस के आधार पर योग्य कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है और स्टूडेंट्स को उनके पसंदीदा अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन दिया जाता है.

BHU यूनिवर्सिटी अंडरग्रेजुएट कोर्सेज: फीस

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में ऑफर किये जा रहे विभिन्न अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए वार्षिक फीस के तहत ट्यूशन फीस, डेवलपमेंट फंड, एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज के लिए फीस और विभिन्न अन्य शुल्क शामिल होते हैं. विभिन्न अंडरग्रेजुएट कोर्सेज की फीस अलग-अलग होती है. स्टूडेंट्स किसी भी अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए अप्लाई करने से पहले अपने कोर्स से संबद्ध फीस के बारे में विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी के प्रॉस्पेक्टस में देख सकते हैं. आप अपने कोर्स से संबद्ध फीस की पूरी जानकारी यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.

पहले साल के बाद कॉलेज से माइग्रेशन करने के तरीके और नियम

जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.

Related Categories

    Jagran Play
    खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
    Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

    Related Stories