Bihar B.ed Admit Card 2023: जारी हुआ बिहार बी एड परीक्षा का एडमिट कार्ड, यहाँ देखें डाउनलोड लिंक

Bihar B.ed Admit Card 2023: बिहार बी एड का प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड आज जारी कर दिया गया है. यहाँ देखें कैसे करें डाउनलोड 

Bihar B.ed Admit Card 2023: जारी हुआ बिहार बी एड परीक्षा का एडमिट कार्ड
Bihar B.ed Admit Card 2023: जारी हुआ बिहार बी एड परीक्षा का एडमिट कार्ड

 Bihar B.ed Admit Card 2023: बिहार बी.एड प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए आज एडमिट कार्ड कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में 8 अप्रैल 2023 संयुक्त बी.एड प्रवेश परीक्षा और शिक्षा शास्त्री (सीईटी - बी एड 2023 ) परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. और राज्य भर से बड़ी संख्या में उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेंगे . जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे ऑफिसियल वेबसाइट biharcetbed.inmu पर जा कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

 

  Bihar B.ed Admit Card 2023 ओवरव्यू : 



आवेदन पक्रिया शुरू होने की तिथि 

20 फरवरी से 15 मार्च 2023  

परीक्षा का नाम 

Bihar B.Ed. Common Entrance Test

परीक्षा का तिथि 

8 अप्रैल 2023  

एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि 

30 मार्च 2023  

ऑफिसियल वेबसाइट 

यहाँ क्लिक करें 

          

Career Counseling

 

Bihar B.ed Admit Card 2023 ;

उम्मीदवारों को परीक्षा में एडमिट कार्ड की दो कॉपियां ले कर जाना होगा अत: उम्मीदवार एडमिट कार्ड की 2 प्रतियाँ डाउनलोड करें. दोनों ही प्रतियों में निर्दिष्ट स्थान पर परिविक्षक को हस्ताक्षर करने होंगे. जिसके बाद एक प्रति परीक्षा केंद्र पर जमा हो जाएगी जबकि एक उम्मीदवारों को वापस मिल जाएगी. 

यदि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में उम्मीदवारों को किसी भी तरह की कोई समस्या होती है तो वे जारी किये गए हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं  हेल्पलाइन नंबर -07314629842 या उम्मीदवार यहाँ दिये गए ई मेल आई डी पर मेल करके भी अपनी समस्या बता सकते हैं. ई मेल आईडी - helpdeskcetbed2023@gmail.com 

 

Bihar B.ed Admit Card 2023 कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड ?

 

उम्मीदवार 30 मार्च से बीएड परीक्षा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं या उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

स्टेप-1 : उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट https://biharcetbed-lnmu.in/ पर जाएँ.

स्टेप-2 : डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें 

स्टेप -3 : मांगे गए डिटेल्स को भरें 

स्टेप -4 : अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें 

 स्टेप -5 : एडमिट कार्ड में दिए गए विवरण को अच्छे से चेक करें.

 

बीएड की प्रवेश परीक्षा इस बार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही है. परीक्षा सुबह 11 बजे से आयोजित की जायेगी उम्मीदवारों को सुबह 9 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा उम्मीदवारों को 10 . 30 के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा. साथ ही उम्मीदवारों को प्रवेश के दौरान एडमिट कार्ड की 2 प्रतियाँ रखना भी आवश्यक होगा.

 

         

Related Categories

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories