किसी भी विषय की परीक्षा में बेहतरीन परिणाम हासिल करने के लिए सही रणनीति के अनुसार पढ़ाई व अभ्यास करना बेहद ज़रूरी होता है. अभ्यास के लिए सबसे ज़रूरी होता है सही अध्ययन सामग्री का होना जिससे आप कम समय में ही सभी महत्वपूर्ण चीज़ों को प्रभावशाली तरीके से दोहरा सकें.
बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए रिवीजन नोट्स के ख़ास महत्त्व को समझते हुए jagranjosh बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए विज्ञान विषय के रिवीजन नोट्स उपलब्ध करवा रहा है.
इस लेख में हम विज्ञान के अध्याय- विद्युत का चुम्ब्कीय प्रभाव के रिवीजन नोट्स दे रहे हैं. यहाँ आप विद्युत धारा के कारण पैदा होने वाले चुम्बकीय प्रभाव और उसके अनुप्रयोगों के बारे में जानेंगे. साथ ही आप विद्युत धारा व चुम्बकीय क्षेत्र को जोड़ने वाले कुछ नियमों के बारे में भी पढेंगे.
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड: कक्षा 10वीं एग्जाम पैटर्न 2018-2019
बिहार बोर्ड कक्षा 10 रसायन विज्ञान: विद्युत का चुम्ब्कीय प्रभाव अध्याय के लिए रिवीजन नोट्स में बताए गये मुख्य टॉपिक्स हैं:

- विद्युत का चुम्ब्कीय प्रभाव
- चुम्बकीय क्षेत्र
- फ्लेमिंग दक्षिण हस्त अँगूठ नियम
- विद्युत जनित्र
- फ्लेमिंग का वाम हस्त नियम
- विद्युत मोटर
- कार्बन यौगिकों की नाम पद्धति
- कार्बन यौगिकों के भौतिक व रासायनिक गुणधर्म
- साबुन एवं अपमार्जक
- मिसेल का निर्माण
- फैराडे का नियम
कक्षा 10 रसायन विज्ञान: विद्युत का चुम्ब्कीय प्रभाव- रिवीजन नोट्स नीचे पढ़ें:
यहाँ दिए रिवीजन नोट्स Bihar State Council of Education Research & Training(SCERT) द्वारा कक्षा 10 के छात्रों के लिए तैयार किए गए हैं.
बिहार बोर्ड के बारे में (About Bihar Board)
बिहार बोर्ड ऑफ़ ओपन स्कूलींग एंड एग्जामिनेशन- Bihar board of open schooling (BBOSE)