बिहार बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान रिवीजन नोट्स: विद्युत धारा एवं प्रभाव
बिहार बोर्ड कक्षा 10 के छात्र यहाँ पढ़ सकते हैं विज्ञान विषय के अध्याय - विद्युत धारा एवं प्रभाव के लिए रिवीजन नोट्स जिनमे सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स का विवरण बहुत ही सरल तरीके से किया गया है.

यहाँ हम आपके लिए लाए हैं बिहार बोर्ड कक्षा 10 भौतिकी विज्ञान: विद्युत धारा एवं प्रभाव अध्याय के लिए रिवीजन नोट्स. इन रिवीजन नोट्स की मदद से छात्र बोर्ड परीक्षा की तैयारी को आसान व प्रभावी बना सकते हैं.
किसी भी विषय के पाठ्यक्रम को संक्षिप्त रूप देने के लिए व सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स को एक जगह संग्रहित करने के लिए रिवीजन नोट्स बनाना बेहद ज़रूरी है. इससे आप परीक्षा के समय कम समय में ही सभी महत्वपूर्ण चीज़ों को दोहरा सकते हैं और फिर बचे हुए समय में पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र और सैंपल पेपर हल करके अपनी तैयारी को और मजबूत बना सकते हैं.
विद्युत- धारा एवं प्रभाव अध्याय के लिए यहाँ दिए गए रिवीजन नोट्स में सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स को उदाहर्ण देकर स्पष्ट किया गया है. इन रिवीजन नोट्स को पढ़कर बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारी करना काफी आसान व इफेक्टिव हो जाएगा.
यहाँ दिए रिवीजन नोट्स Bihar State Council of Education Research & Training(SCERT) द्वारा कक्षा 10 के छात्रों के लिए तैयार किए गए हैं.
बिहार बोर्ड कक्षा 10 भौतिकी विज्ञान: विद्युत धारा एवं प्रभाव अध्याय के लिए रिवीजन नोट्स में बताए गये मुख्य टॉपिक्स हैं:
- विद्युत चुम्बकीय प्रभाव का कारक
- आवेश, विद्युत धारा व मात्रक एम्पियर
- चालक, अर्धचालक व कुचालक की परिभाषा
- विद्युत क्षेत्र व इसकी तीव्रता
- सेल, बैटरी, दिष्ट धारा
- प्रतिरोध व प्रतिरोधकता
- विद्युत परिपथ व विद्युत धारा
- विद्युत विभव व विभवांतर
- प्रतिरोध व प्रतिरोधकता
- आमीटर व वोल्टमीटर
- दिष्टधारा व प्रत्यावर्ती धारा
- श्रेणीक्रम व समांतरक्रम संयोजन
- विद्युत धारा का उष्मीय प्रभाव, विद्युत ऊर्जा एवं विद्युत शक्ति
कक्षा 10 भौतिकी विज्ञान: विद्युत- धारा एवं प्रभाव अध्याय के लिए रिवीजन नोट्स नीचे पढ़ें:
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड: कक्षा 10वीं एग्जाम पैटर्न 2018-2019
बिहार बोर्ड के बारे में (About Bihar Board)
बिहार बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान रिवीजन नोट्स, अध्याय-10: प्रकाश एवं प्रकाशिकी
बिहार बोर्ड ऑफ़ ओपन स्कूलींग एंड एग्जामिनेशन- Bihar board of open schooling (BBOSE)