बिहार बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान विषय के लिए रिवीजन नोट्स

यहाँ दिए रिवीजन नोट्स विज्ञान के विशाल सिलेबस को संक्षिप्त रूप देने में मदद करेंगे जिससे परीक्षा के समय सभी महत्वपूर्ण विषयों का अभ्यास आसानी से किया जा सके. कम समय में असरदार तैयारी करने के लिए विद्यार्थी ये नोट्स ज़रूर पढ़ें.

Bihar Board Class 10 Science Revision Notes
Bihar Board Class 10 Science Revision Notes

Bihar Board Class 10 Science Revision Notes से हर पाठ का संक्षिप्त सार बताते हुए कम समय में सही रिवीजन करने में मदद मिलती है. खासकर परीक्षा से पहले किताब में दी हर लाइन को पढना मुमकिन नहीं हो पाता तो ऐसे में रिवीजन नोट्स का महत्त्व काफ़ी बढ़ जाता है. नोट्स से महत्वपूर्ण टॉपिक व पॉइंट्स आसानी से याद करने व दोहराने में मदद मिलती है. इसके साथ ही नोट्स के द्वारा आप विशाल पाठ्यक्रम को संक्षिप्त रूप से एकत्रित कर सकते हैं जिससे आपको परीक्षा से पहले कम समय में हर महत्वपूर्ण विषय को दोहराना आसान हो जाता है.

रिवीजन नोट्स की महत्ता को समझते हुए Bihar State Council of Education Research & Training(SCERT) कक्षा 10 के छात्रों के लिए ररिवीजन नोट्स प्रदान करवा रहा है. Bihar SCERT द्वारा जारी किया गया स्टडी मटिरिअल छात्रों के लिए परीक्षा से पहले कम समय में प्रभावी तरीके से तैयारी करने में बेहद मददगार साबित होगा. यहाँ दिए गए स्टडी नोट्स के द्वारा कक्षा 10वीं विज्ञान विषय के विशाल सिलेबस को संक्षिप्त रूप में उपलब्ध कराया गया है जिससे छात्रों के लिए रिवीजन करना आसान हो जाए और वे अपनी बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन अंक प्राप्त कर सकें.

Career Counseling

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं विज्ञान साल्व्ड प्रश्न पत्र 2018

यहाँ हम आपको बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं विज्ञान विषय के लिए Chapter-wise revision notes उपलब्ध करा रहे हैं जिनकी मदद से आप सम्पूर्ण अध्याय का निचोड़ जान सकते हैं.   

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं विज्ञान

(Science)

रसायन विज्ञान (Chemistry)

अध्याय संख्या

अध्याय नाम

1.

रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण (Chemical Reactions and Equations)   

2.

अम्ल, क्षारक एवं लवण (Acids, Bases and Salts)

3.

धातु एवं अधातु (Metals and Non-Metals)

4.

कार्बन एवं उसके यौगिक (Carbon and its Compounds)

5.

तत्त्वों का आवर्त्त वर्गीकरण (Periodic Classification of Elements)

भौतिक विज्ञान (Physics)

अध्याय संख्या

अध्याय नाम

1.

प्रकाश एवं प्रकाशिकी: मानव नेत्र तथा रंग-बिरंगा संसार सहित (Light and Optics: Human Eye and the Colourful World)

2.

विद्युत धारा एवं उसके प्रभाव (Electric Current and its Effects)

3.

विद्युत का चुम्बकीय प्रभाव (Magnetic Effects of Electric Current)

4.

उर्जा के स्त्रोत: महत्व एवं उपयोगिता (Sources of Energy)

5.

प्रयोगिक: वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं विवरणी (Practical Based Objective Questions and Answers)

जैव विज्ञान (Biology)

अध्याय संख्या

अध्याय नाम

1.

जैव प्रक्रम (Biological Processes)

2.

नियंत्रण और समन्वय (Control and coordination)

3.

जीव जनन (Reproduction in Organisms)

4.

अनुवांशिकता एवं जैव विकास (Heredity and Biodiversity)

5.

हमारा पर्यावरण (Our Environment)

6.

प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन (Management of Natural Resources)

रिवीजन निश्चित रूप से ही सेल्फ स्टडी का एक महत्वपूर्ण पक्ष है. किसी भी परीक्षा की तैयारी तब तक सम्पन्न नहीं होती जब तक आप अच्छे से अपने स्टडी मटिरिअल को दोहराते नहीं. एग्जाम्स में बेहतरीन अंक लाने व अकादमिक क्षेत्र में सफ़लता पाने के लिए सबसे कारगर तरीका है प्रभावी तरीके से की गई रिवीजन. अक्सर देखा गया है कि जो छात्र रिवीजन नहीं करते उनको कम अंकों के साथ ही संतुष्ट होना पड़ता है.

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं मॉडल प्रश्न पत्र 2019

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं गणित का साल्व्ड प्रश्न पत्र 2018

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2018: मुख्य विषयों के प्रश्न पत्र

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play