Bihar Board Exam 2019: कक्षा 10 विज्ञान प्रश्न पत्र

बिहार बोर्ड एग्जाम 2019, कक्षा 10वीं का विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र यहाँ पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.

Bihar Board Exam 2019
Bihar Board Exam 2019

बिहार बोर्ड एग्जाम 2019, कक्षा 10वीं का विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र यहाँ पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. ये प्रश्न पत्र आप इस लिख के अंत में दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.

प्रश्न पत्र में दिए गए निर्देश और कुछ प्रश्न इस प्रकार हैं:

परीक्षार्थियों के लिये निर्देश

1. परीक्षार्थी यथा संभव अपने शब्दों में ही उत्तर दे।

2 दाहिनी ओर हाशिये पर दिये हुए अंक पूर्णाक निर्दिष्ट करते हैं।

3. इस प्रश्न पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है।

4. यह प्रश्न-पत्र दो खण्डों में हैं खण्ड - अ एवं खण्ड - ब ।

5. खण्ड -अ में 40 वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं, सभी प्रश्न अनिवार्य हैं। (प्रत्येक के लिए 1 अंक निर्धारित हैं। इनका उत्तर उपलब्ध कराये गये OMR - उत्तर पत्रक में दिये गये सही वृत्त को काले/नीले बॉल पेन से भरें। किसी भी प्रकार के व्हाईटनर/तरल पदार्थ/ब्लेड/नाखून आदि का उत्तर पुस्तिका में प्रयोग करना मना है, अन्यथा परीक्षा परिणाम अमान्य होगा।

Career Counseling

6. खण्ड - ब में 22 लघु उत्तरीय प्रश्न हैं। इनमें से 8 प्रश्न भौतिक शास्त्र के 7 प्रश्न रसायन शास्त्र के

7 प्रश्न जीव विज्ञान की हैं। प्रत्येक विषय (भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान) से चार–चार प्रश्न

उत्तर देना है। (प्रत्येक के लिए 2 अंक निर्धारित हैं। इनके अतिरिक्त इस खण्ड में 6 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (वय

गये हैं जिसमें से 2 प्रश्न भौतिक शास्त्र के 2 प्रश्न रसायन शास्त्र के एवं 2 प्रश्न जीव विज्ञान के हैं। भाजपा

शास्त्र के दी उत्तरीय को लिए 6 अंक, रसायन शास्त्र एवं जीवविज्ञान के लिए 5 अंक निर्धारित है। प्रत्यक

विषय (भौतिक शास्त्र रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान) से एक-एक प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है।

खण्ड -अ/ SECTION-A

वस्तुनिष्ठ प्रश्न /Objective Type Questions

प्रश्न संख्या 1 से 40 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए हैं जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR - शीट पर चिन्हित करें। (40X1=40)

Question No. 1 to 40 have four options, out of which only one is correct. You have to mark, your selected option, on the OMR -Sheet (40x1 =40)

1. रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का हृास कहलाता है -

(A) उपचयन

(B) अपचयन

(C) संक्षारण

(D) इनमें से कोई नहीं

The loss of oxygen from a substance during chemical reaction is called -

(A) Oxidation

(B) Reduction

(C) Corrosion

(D) None of these

2. खाद्य पदार्थ के डिब्बों पर जिंक के बजाय टिन का लेप होता है, क्योंकि -

(A) टिन की अपेक्षा जिंक मॅहगा होता है।

(B) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील

(C) टिन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक है।

(D) टिन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील है।

Food cans are coated with tin, not with zinc because -

(A) Zinc is costlier than Tin.

(B) Zinc is more reactive than Tin.

(C) Zinc has a higher melting point than Tin.

(D) Zinc is less reactive than Tin.

.

.

.

सभी प्रश्न आपको PDF में मिलेंगे.

Download Bihar Board Exam 2019: Class 10 Science Question Paper

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play