बिहार बोर्ड परीक्षा 2019: Class 12 Economics Question Paper

बिहार बोर्ड द्वारा 16 February 2019 को Class 12 Economics (अर्थशास्त्र) विषय की परीक्षा आयोजित की गई.

Jagranjosh
Feb 18, 2019, 09:34 IST
Bihar Board Exam 2019: Class 12 Economics Question Paper
Bihar Board Exam 2019: Class 12 Economics Question Paper

बिहार बोर्ड द्वारा 16 February 2019 को Class 12 Economics (अर्थशास्त्र) विषय की परीक्षा आयोजित की गई. 100 अंकों के क्वेश्चन पेपर में 50% अंको के लिए वस्तुनिष्ठ (Objective Questions) प्रश्न और 50% अंको के लिए गैर वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Non-Objective Questions) पूछे गए. विद्यार्थियों को पूरा प्रश्न पत्र हल करने के लिए 3 घंटों का समय मिल था. 3 घंटों के आलावा विद्यार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय पूरे प्रश्न पत्र को पढ़ने के लिए मिला था. अतिरिक्त समय में विद्यार्थियों को लिखने की अनुमति नहीं थी.

आपकी सुविधा के लिए हमने पूरा प्रश्न पत्र डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराया है. इसे आप आर्टिकल के अंत में दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं

Bihar Board Class 12 Economics Question Paper 2019 के कुछ प्रश्न इस प्रकार हैं:

खण्ड -अ/ SECTION-A

वस्तुनिष्ठ प्रश्न /Objective Type Questions

प्रश्न संख्या 1 से 50 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR - शीट पर चिन्हित करें। (50 x 1 = 50)

Question No. 1 to 50 have four options, out of which only one is correct. You have to mark, your selected option, on the OMR - Sheet. (50 X 1 = 50)

1. किस बाजार में वस्तु विभेद पाया जाता है?

(A) शुद्ध प्रतियोगिता

(B) पूर्ण प्रतियोगिता

(C) एकाधिकार

(D) एकाधिकारी प्रतियोगिता

In which market product differentiation is found?

(A) Pure competition

(B) Perfect competition

(C) Monopoly

(D) Monopolistic competition

2. सम-सीमान्त उपयोगिता नियम के विचार के मूल प्रतिपादक कौन थे?

(A) मार्शल

(B) गोसेन

(C) रिकार्डो

(D) मिल

Who basically propounded the concept of law of Equimarginal utility?

(A) Marshall

(B) Gossen

(C) Ricardo

(D) Mill

3. वह कौन - सा समय है जिसमें उत्पादन के सभी साधन परिवर्तित किये जा सकते हैं?

(A) अल्पकाल

(B) दीर्घकाल

(C) अति दीर्घकाल

(D) तीनों

At which time all the factors of production may be changed?

(A) Short run

(B) Long run

(C) Very long run

(D) All the three

4. बाजार मूल्य सम्बन्धित होता है –

(A) अति अल्पकालीन मूल्य से

(B) सामान्य मूल्य से

(C) स्थायी मूल्य से

(D) इनमें से सभी

Market price is associated with –

(A) Price for very short period

(B) Normal Price

(C) Permanent Price

(D) All of the above

.

.

.

अन्य प्रश्न आपको PDF में मिलेंगे जिसे आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.

Download Class 12 Economics Question Paper (Bihar Board Exam 2019)

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Related Stories

Trending Categories

Latest Education News

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
Accept