CSBC Bihar Police Constable Bharti 2023: बिहार पुलिस में निकलीं बम्पर भर्तियाँ, जानें कब से कैसे और कहां करें आवेदन?

CSBC Bihar Police Constable Bharti 2023: आज से करें बिहार पुलिस सिपाही भर्ती के लिए आवेदन, यहां चेक करें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

Bihar Police Bharti 2023: बिहार सिपाही भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू,  यहां चेक करें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी,  

बिहार पुलिस भर्ती के लिए आवेदन शुरू , जानें कैसे और कब करें आवेदन
बिहार पुलिस भर्ती के लिए आवेदन शुरू , जानें कैसे और कब करें आवेदन

Bihar Police Bharti 2023: हाल ही में बिहार पुलिस ने 21391 पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी किया था I इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही हैI  उम्मीदवार एसबीसी वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैI  आवेदन के लिए उम्मीदवारों का 12वीं पास होना जरुरी हैI  आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2023 है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जायेगाI  लिखित परीक्षा के पेपर का लेवल बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के स्तर का होगा। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल होंगे उन्हें  फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए नीचे पढ़ेंI 

Bihar Police Bharti अधिसूचना 2023

Bihar Police Bharti 2023 अधिसूचना 

यहाँ क्लिक करें 

 Bihar Police Bharti पूरी जानकारी : 

भर्ती का नाम 

बिहार पुलिस ( CSBC)

पदों की संख्या 

21391

आवेदन शुरू होने की तारीख 

20 जून 2023  

आवेदन की आखिरी तारीख 

20 जुलाई 2023  

योग्यता 

12वीं पास  

आयु सीमा 

न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 

वेतनमान

लेवल - 3 , 21,700 - 69,100 रुपये

Bihar Police Bharti पदों की संख्या कैटेगरी वाइज: 

सामान्य वर्ग (अनारक्षित) 

8556

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग

2140

अनुसूचित जाति

3400

अनुसूचित जनजाति

228  

पिछड़े वर्गों की महिला

655  

अत्यंत पिछड़ा वर्ग-

  3842

पिछड़ा वर्ग- 

(ट्रांस जेंडर सहित -56 ) 

2570

कुल पद 

21,391 

Bihar Police Bharti मेरिट लिस्ट 

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा I  जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में  पास होंगे केवल वही फिजिकल टेस्ट के लिए क्ववालिफाइंग मानें जायेंगे। 

Career Counseling

लिखित परीक्षा में 30 फीसदी से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जाएंगे। 

लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी । प्रश्न-पत्र हल करने के लिए 2 घंटे दिए जाएंगे। कुल 100 प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा।

Bihar Police Bharti आवेदन शुल्क : 


बिहार के मूल निवासी अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अनारक्षित (सामान्य) वर्ग एवं राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों के आवेदन शुल्क 675 रुपये जबकि बिहार राज्य के मूल निवासी एससी, एसटी, सभी वर्ग /कोटि की महिला अभ्यर्थियों एवं थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों के लिए- 180 रुपये है I उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैंI 

Bihar Police Bharti आवेदन प्रक्रिया 

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन चरणों का पालन करके सीएसबीसी बिहार की वेबसाइट पर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं:

चरण 1: CSBC की वेबसाइट - csbc.bih.nic.in पर जाएं

चरण 2: अपने मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अन्य विवरण का उपयोग करके खुद को पंजीकृत करें

चरण 3: पंजीकरण के बाद, अपने अकाउंट में प्रवेश करें

चरण 4: फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें

चरण 5: अपना आवेदन जमा करें

Bihar Police Bharti शारीरिक मापदंड :  

 

ऊंचाई, सीना और अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदंड: - 

  •  लंबाई 

 अनारक्षित (सामान्य) एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए- न्यूनतम 165 सेन्टीमीटर ।
अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूष के लिए - न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर ।
 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति के पुरूषों के लिए - न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर ।
 सभी वर्गों की महिलाओं के लिए - न्यूनतम 155 सेन्टीमीटर ।

  • सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए) - 
  • अनारक्षित (सामान्य) / पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए -
      बिना फुलाए - 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
      फुलाकर - 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
    (फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।

  •   अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए -
     
  • बिना फुलाए - 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
  • फुलाकर - 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)

  •  अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन-जाति के पुरूषों  के लिए  
  • बिना फुलाए - 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
  • फुलाकर - 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)

वजन

सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों का न्यूनतम वजन 48 किलो ग्राम होना जरूरी 

दूसरा चरण - फिजिकल टेस्ट
 

दूसरा चरण - ‘शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा’ कुल100 अंकों की होगी।
 

   दौड़ - अधिकतम 50 अंक ।
   

  • सभी श्रेणी के पुरुषों के लिए 1 मील (1.6 किमी) अधिकतम 6 मिनट में,

  •   5 मिनट से कम - 50 अंक

  •   5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकण्ड तक - 40 अंक

  •   5 मिनट 20 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट 40 सेकण्ड तक - 30 अंक

  •   5 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 6 मिनट तक - 20 अंक

6 मिनट से अधिक समय लेने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा । 

सभी कोटि की महिलाओं के लिए  - 1 किमी अधिकतम 5 मिनट में,
 

  • 4 मिनट से कम - 50 अंक

  •  4 मिनट 20 सेकण्ड तक - 40 अंक

  •  4 मिनट 40 सेकण्ड तक - 30 अंक

  •   4 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट तक - 20 अंक

  •  5 मिनट से अधिक समय लेने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा । 

  • गोला फेंक - अधिकतम 25 अंक
     

  सभी कोटि के पुरूषों के लिए - 16 पौंड का गोला न्यूनतम 16 (सोलह) फीट फेंकना होगा । 

  सभी श्रेणी की महिलाओं के लिए -  न्यूनतम ऊंचाई  3 (तीन) फीट
 

  03 फीट - 13 अंक
  03 फीट 4 ईन्च - 17 अंक
  03 फीट 8 ईन्च - 21 अंक

Also Check;

Bihar Police Constable Syllabus 2023

Bihar Police Constable Eligibility 2023

Bihar Police Constable Vacancy 2023

Bihar Police Constable Salary 2023

Bihar Police Online Form 2023

 

Related Categories

    Jagran Play
    खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
    Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play