Bihar Police Daroga Notification 2023 OUT: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने बिहार पुलिस में 1275 दरोगा भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। बिहार पुलिस एसआई अधिसूचना 2023, 30 सितंबर 2023 को जारी की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 5 अक्टूबर 2023 से वेबसाइट bpssc.bih.nic.in से बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर (दारोगा) भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 5 नवम्बर 2023 हैI
Bihar Police SI Bharti Notification 2023: महत्वपूर्ण विवरण
आर्गेनाइजेशन |
बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) |
परीक्षा का नाम |
बिहार पुलिस दरोगा भर्ती |
रिक्त पदों की संख्या |
1275 |
अधिसूचना जारी होने की तिथि |
30 सितम्बर 2023 |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि |
5 अक्टूबर 2023 |
आवेदन की आखिरी तिथि |
5 नवम्बर 2023 |
ऑफिसियल वेबसाइट |
https://bpssc.bih.nic.in/ |
Bihar Police Daroga Notification 2023:पदो का विवरण
ये भर्तियाँ 1275 पदों पर की जा रही हैं जिनमें 441 पद अनारक्षित हैं और एससी के 275, एसटी के 16, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 238, पिछड़ा वर्ग के 107, पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 82, ईडब्ल्यूएस के 111, ट्रांसजेंडर के 05 पद आरक्षित हैं।

Bihar Police Daroga Notification 2023 आयुसीमा :
उम्मीदवारों की आयु की गणना 01-08-2023 से होगी
सामान्य वर्ग के पुरुषों उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष तथा महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष ।
पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष है
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों एवं महिलाओं तथा थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 42 वर्ष।
Bihar Police Daroga Notification 2023 शैक्षिक योग्यता :
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन होना चाहिए
सब इंस्पेक्टर भर्ती में शारीरिक दक्षता नियम
- ऊंचाई (लंबाई)
अनारक्षित वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए - न्यूनतम ऊंचाई 165 सेन्टीमीटर होनी चाहिए ।
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों के लिए - न्यूनतम ऊंचाई 160 सेन्टीमीटर होनी चाहिए ।
सभी वर्गों की महिलाओं के लिए - न्यूनतम ऊंचाई 155 सेन्टीमीटर एवं न्यूनतम वज़न 48 किलोग्राम होना चाहिए ।
सीना (केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए )-
अनारक्षित वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए - बिना फुलाए - 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) फुलाकर - 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) (फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूष उम्मीदवारों के लिए -
बिना फुलाए - 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर- 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
शारीरिक दक्षता परीक्षाः दौड़
पुरुषों के लिए-
एक मील की दौड़ के लिए समय सीमा -
6 मिनट 30 सेकेण्ड (इससे अधिक समय लेने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित होंगे)।
महिलाओं के लिए-
एक किलोमीटर की दौड़ के लिए समय सीमा -
6 मिनट (इससे अधिक समय लेने वाली अभ्यर्थी असफल घोषित होंगी)।
ऊंची कूद -
पुरुषों के लिए - न्यूनतम 4 (चार) फीट
महिलाओं के लिए - न्यूनतम 3 (तीन) फीट
लम्बी कूद -
पुरुषों के लिए - न्यूनतम 12 (बारह) फीट
महिलाओं के लिए - न्यूनतम 9 (नौ) फीट
गोला फेंक -
पुरुषों के लिए - 16 पाउण्ड का गोला
न्यूनतम 16 (सोलह) फीट फेंकना होगा ।
महिलाओं के लिए - 12 पाउण्ड का गोला
न्यूनतम 10 (दस) फीट फेंकना होगा ।
बिहार पुलिस एसआई भर्ती 2023 चयन प्रक्रिया
बिहार पुलिस एसआई भर्ती 2023 के लिए चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं:
चरण-1: प्रारंभिक लिखित परीक्षा
चरण-2: मुख्य लिखित परीक्षा
चरण-3: शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)
चरण-4: दस्तावेज़ सत्यापन
चरण-5: मेडिकल जांच
Bihar Police Daroga Notification 2023 आवेदन प्रक्रिया :
बिहार पुलिस एसआई भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए इन चरणों का पालन करें
चरण-1: बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर अधिसूचना 2023 से पात्रता की जांच करें
चरण-2: नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें या वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं
चरण-3: आवेदन पत्र भरें
चरण-4: आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
चरण-5: शुल्क का भुगतान करें
चरण-6: आवेदन पत्र प्रिंट करें