इंडियन कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए बीएससी - इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कोर्स के हैं अनेक फायदे

इन दिनों अधिकांश इंडियन कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए बीएससी - इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कोर्स ज्वाइन करने के अनेक फायदे हैं. आप इस आर्टिकल को पढ़कर इस बारे में सटीक जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Benefits of BSc Information Technology for College Students
Benefits of BSc Information Technology for College Students

देश-दुनिया में आईटी सेक्टर में मिल रहे अनेक आकर्षक करियर ऑफर्स और सुविधाओं को देखते हुए अधिकांश इंडियन कॉलेज स्टूडेंट्स बीएससी - इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का कोर्स ज्वाइन करना चाहते हैं. लेकिन इस सम्बन्ध में सही जानकारी के अभाव में इस विषय का अध्ययन करने की इच्छा रहने के बावजूद भी हमारे देश के अनेक कॉलेज स्टूडेंट्स किसी अन्य विषय का चयन कर लेते हैं या फिर उनके मन में यह भय समा जाता है कि, कहीं यह विषय मेरे लिए बहुत कठिन तो नहीं रहेगा? मैं इसकी तैयारी अच्छी तरह से कर पाऊंगा या नहीं? या फिर, ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद मुझे अपने देश में कोई अच्छी नौकरी मिलेगी या नहीं?... ऐसे अनेक प्रश्न हैं जो स्टूडेंट्स को चिंता में डाल देते हैं. इसलिए इंडियन स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए हम बीएससी - इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के विषय में इस आर्टिकल में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे हैं. आइये आगे पढ़ें यह आर्टिकल:

बीएससी - इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के बारे में

बीएससी - इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी  एक अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम है तथा फिजिक्स, केमेस्ट्री तथा मैथ्स विषय के साथ 12 वीं कक्षा पास करने वाले छात्र बीएससी - इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी  कर सकते हैं. किसी भी इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी तथा टेलीकॉम इंडस्ट्री से जुड़े फील्ड में कार्य करने के लिए इस डिग्री की आवश्यकता पड़ती है.

कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए बीएससी - इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी करने के लिए जरुरी योग्यता

  1. बीएससी - इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या इंस्टीट्यूट से साइंस सब्जेक्ट ( फिजिक्स, केमेस्ट्री तथा मैथ्स सब्जेक्ट्स के साथ) से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
  2. मैथ्स में कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए जबकि अन्य विषयों का एग्रीगेट मार्क्स भी 50 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए.

बीएससी - इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के विषय और स्पेशलाइजेशन

बीएससी - इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी  के तहत छात्रों को सॉफ्टवेयर डेवेलपमेंट, सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, वेब डिजाइनिंग,डेटाबेस,प्रोग्रामिंग,कम्प्यूटर नेटवर्किंग तथा कम्प्यूटर सिस्टम आदि विषयों का अध्ययन कराया जाता है तथा आगे चलकर इन विषयों में हायर स्टडीज करने वाले छात्रों को इन्ही विषयों में स्पेशलाइजेशन करने की सुविधा भी कई इंस्टीट्यूट या कॉलेज द्वारा प्रदान की जाती है.

बैचलर लेवल पर इस विषय को छात्र दो वर्षों तक निम्नांकित विषयों में से किसी एक को ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में रखकर पढ़ सकते हैं- एनाटोमी, बायोकेमेस्ट्री, बोटनी, केमेस्ट्री,क्लौथिंग एंड टेक्सटाइल साइंस,कम्प्यूटर साइंस,इकोनॉमी,इलेक्ट्रॉनिक,एनर्जी साइंस एंड टेक्नोलॉजी, एकसरसाइज एंड स्पोर्ट्स साइंस, फूड साइंस, जेनेटिक्स,ज्योग्राफी,जियोलॉजी, इन्फॉर्मेशन साइंस, लैंड प्लानिंग एंड मैनेजमेंट, मैथमेटिक्स, माइक्रोबायोलॉजी,न्यूरोसाइंस, ओसिनियोग्राफी,फार्माकोलॉजी,फिजिक्स,फिजियोलॉजी,प्लांट बायोटेक्नोलॉजी, साइकोलॉजी,स्पोर्ट्स डेवेलपमेंट एंड मैनेजमेंट, स्टैटिसटिक्स,सर्वेइंग तथा जूलॉजी. इसके अतिरिक्त छात्र ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में कॉलेज या इंस्टीट्यूट द्वारा प्रदान किये जाने वाले अन्य सब्जेक्ट्स का चयन भी अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते हैं.

बीएससी - इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की डिग्री प्रदान करने वाले भारत के कुछ टॉप इंस्टीट्यूट्स  

इंस्टीट्यूट का नाम

 स्थान

सेंट जेवियर कॉलेज 

मुंबई

एएसएम्स कॉलेज ऑफ साइंस

पुणे

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी

जालंधर

इंडियन एकेडमी डिग्री कॉलेज

बंगलोर

अमिटी यूनिवर्सिटी

मुंबई

देवभूमि इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज

देहरादून

राय यूनिवर्सिटी

अहमदाबाद

जीएनए यूनिवर्सिटी

फगवाड़ा

कोडाईकनाल क्रिश्चियन कॉलेज

कोडाईकनाल

सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज

जालंधर

एल्फिन्स्टन कॉलेज

मुंबई

अरिहंत ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स

पुणे

आरआईएमटी यूनिवर्सिटी

पंजाब

गार्डन सिटी यूनिवर्सिटी

बंगलोर

महात्मा ज्योतिराव फूले यूनिवर्सिटी

जयपुर

जय हिन्द कॉलेज

मुंबई

अमिटी यूनिवर्सिटी

रायपुर

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी

चंडीगढ़

श्री रामस्वरुप मेमोरियल यूनिवर्सिटी

लखनऊ

सूर्यदत्त कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट

पुणे

बीएससी - इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में एडमिशन की प्रोसेस

बीएससी - इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी  कोर्स के लिए अधिकांश इंस्टीट्यूट अपने पर्सनल एंट्रेंस टेस्ट को क्लियर करने के बाद पर्सनल इन्टरव्यू के आधार पर छात्रों को एडमिशन देते हैं. प्रत्येक इंस्टीट्यूट का एडमिशन प्रोसेस अलग अलग होता है. लेकिन कुछ ऐसे इंस्टीट्यूट्स भी हैं जो छात्रों को उनके 12 कक्षा के मार्क्स के आधार पर उन्हें डायरेक्ट एडमिशन भी देते हैं.

बीएससी - इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में एडमिशन के टॉप एंट्रेंस एग्जाम्स

  1. आईआईएसईआर एंट्रेंस एग्जाम
  2. जीएसएटी
  3. एनईएसटी
  4. सीजीपीएटी
  5. यूपीसीएटीईटी
  6. आईसीएआर एआईईईए
  7. पन्तनगर यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम
  8. आईआईटीजेएएम

इंडियन कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए बीएससी - इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कोर्स के बाद करियर प्रोस्पेक्टस  

बीएससी - इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी  कोर्स ग्रेजुएशन लेवल पर कम्प्लीट करने के बाद छात्र इस विषय में एमएससी और पीएचडी डिग्री प्राप्त कर एकेडमिक्स में अपना करियर बना सकते हैं. इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र सीधे एमसीए यानी मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन में एडमिशन ले सकते हैं. एमसीए के आधार पर छात्रों को आईटी या बीपीओ कंपनियों में अच्छी जॉब मिल सकती है. अगर छात्र बीएससी न करना चाहें तो वे बारहवीं के आधार पर बीसीए यानी बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन में भी एडमिशन ले सकते हैं.इसके अतिरिक्त आईटी और टेलीकॉम दोनों ही इंडस्ट्री में इनके लिए व्यापक रोजगार की संभावनाएं हैं. इन इंडस्ट्रीज में वे मुख्य रूप से आईटी सपोर्ट एनालिस्ट,नेटवर्क इंजीनियर,आईटी कंसल्टेंट,टेक्नीकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव,वेबडिजाइनर,सॉफ्टवेयर डेवलपर, क्वालिटी एश्योरेंस एनालिस्ट,अप्लिकेशन एनालिस्ट तथा सिस्टम एनालिस्ट के रूप में कार्य कर सकते हैं. साथ ही उन्हें निम्नांकित कंपनियों तथा इंस्टीट्यूट्स में काम करने का अवसर मिल सकता है –

  1. एजुकेशन इंस्टीट्यूट
  2. स्पेस रिसर्च इंस्टीट्यूट
  3. हॉस्पिटल
  4. हेल्थकेयर प्रोवाइडर
  5. फार्मास्यूटिकल्स और बायोटेक्नोलॉजी
  6. केमिकल इंडस्ट्री
  7. एनवायरमेंटल मैनेजमेंट एंड कंजर्वेशन
  8. फोरेंसिक क्राइम रिसर्च फर्म्स
  9. टेस्टिंग लेबोरेट्रीज

बीएससी - इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के बाद मिलने वाली सैलरी

बीएससी - इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी  करने के बाद उम्मीदवार को प्रारंभिक अवस्था में एक फ्रेशर के रूप में 2 से 3 लाख सलाना मिलने की संभावना होती है. लेकिन वर्क एक्सपीरीएंस तथा नॉलेज के आधार पर इनकी सैलरी बढ़ती जाती है तथा यह 10 लाख सालाना तक हो सकती है.

जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.

अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक

इंडियन स्टूडेंट्स के लिए बीए इकोनॉमिक्स या बीएससी इकोनॉमिक्स के बाद करियर स्कोप

बीएससी ग्रेजुएशन डिग्री के बाद करियर ऑप्शंस

इंडियन प्रोफेशनल्स के लिए एनवायरनमेंटल साइंस के कोर्सेज और करियर स्कोप

Related Categories

    Jagran Play
    खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
    Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

    Related Stories