Bihar Board 10th Result 2023 Analysis: बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा का फुल डेटा एनालिसिस यहां देखें

Bihar Board 10th Result 2023 Analysis: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के मैट्रिक एग्जाम के पिछले 7 - 8 वर्षों के डेटा को आप यहां देख सकते है. साथ ही फुल टॉपर्स लिस्ट सहित पास हुए सभी छात्रों और छात्राओं के डेटा भी देख सकते है.

बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा का फुल डेटा एनालिसिस यहां देखें
बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा का फुल डेटा एनालिसिस यहां देखें

Bihar Board 10th Result 2023 Analysis: बिहार स्कूल बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) द्वारा बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा परिणाम आज अपरान्ह 1:30 बजे जारी किया गया.  इस साल, 16 लाख से अधिक छात्र बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं में शामिल हुए थे.

परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट-biharboardonline.bihar.gov / secondary.biharboardonline.com / results.biharboardonline.com. पर देख सकते है.     

छात्र रिजल्ट लॉगिन विंडो में अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करके अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते है. बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा, 14-22 फरवरी के बीच दो पालियों में आयोजित की गयी थी.  

निष्पक्ष परीक्षा कराने के लिए बीएसईबी ने राज्य भर में कुल 1500 परीक्षा केंद्र बनाए थे. राज्य के पटना जिले में 10वीं की परीक्षा देने वाले सबसे अधिक अभ्यर्थी थे.

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023:

बीएसईबी 10वीं परीक्षा में 81.04 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए है. 

Career Counseling

बीएसईबी कक्षा 10वीं परिणाम एनालिसिस: इस परीक्षा में कुल 16,10,657 छात्रों ने भाग लिया था, जिसमें से 13,05,203 छात्र उत्तीर्ण हुए है. 

कुल छात्र 

पास (बालिकाएं)

पास (बालक)

16,10,657

6,43,633

6,61,570

पिछले 8 वर्षों के बीएसईबी कक्षा 10वीं परिणाम विश्लेषण

पिछले 8 वर्षों में परीक्षा में शामिल और पास हुए छात्रों का विवरण:

हर साल औसतन 16 लाख से अधिक छात्र बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में शामिल होते हैं और 11 लाख से अधिक उम्मीदवार उत्तीर्ण होते हैं. वर्ष 2023 में, बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 16,10,657 छात्रों ने भाग लिया था, इस वर्ष छात्रों का पास प्रतिशत 81.04 % रहा है. इस वर्ष कुल 13,05,203 छात्र पास हुए है.   

वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा में 3,05454 छात्र फेल हुए है, जिसका प्रतिशत 18.96 % है.  

वर्ष 2019 में, सबसे अधिक छात्रों ने कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण की, जिसके बाद क्रमशः 2021 और 2022 में 12,93,054 और 12,86,971 छात्र सफल हुए. पिछले 8 वर्षों में बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में शामिल और पास हुए छात्रों का डेटा नीचे टेबल में दिया गया है.

BSEB 10th Result Analysis: पिछले 8 वर्षों में परीक्षा में शामिल और पास हुए छात्रों का डेटा:

वर्ष 

उपस्थित छात्र 

पास 

पास %

2023

16,10,657

 

13,05,203

81.04 %

2022

16,11,099

12,86,971

79.88%

2021

16,54,171

12,93,054

78.17%

2020

14,94,071

12,04,030

80.59%

2019

16,60,609

13,40,610

80.73%

2018

17,58,000

12,11,086

68.89%

2017

17,71,000

8,87,625

50.12%

2016

15,38,789

7,17,999

46.66%

2015

14,09,175

10,59,277

75.17%

Bihar Board 10th Result Analysis: बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा में फेल हुए स्टूडेंट्स का डेटा

पिछले आठ वर्षों के बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं के परिणाम के आंकड़ों के आधार पर, औसतन 4.87 लाख छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हुए. वर्ष 2022 में, कुल 3,24,128 छात्र परीक्षा पास करने में विफल रहे. आप अन्य वर्षो में फेल हुए छात्रों का डेटा नीचे दी गई टेबल में देख सकते है. 

 

वर्ष 

उपस्थित छात्र 

फेल 

फेल %

2023

16,10,657

3,05454

18.96 %

2022

16,11,099

3,24,128

20.12

2021

16,54,171

3,61,117

21.83

2020

14,94,071

2,90,041

19.41

2019

16,60,609

3,19,999

19.27

2018

17,58,000

5,46,914

31.11

2017

17,71,000

8,83,375

49.88

2016

15,38,789

8,20,790

53.34

2015

14,09,175

3,49,898

24.83

बिहार बोर्ड दसवीं रिजल्ट एनालिसिस:

फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन वाले  कैंडिडेट्स का डेटा

वर्ष 2022 में बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 12,86,971 पास हुए. कुल सफल हुए स्टूडेंट्स में 6,78,110 लड़के और 6,08,861 लड़कियां शामिल हैं. बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम के विश्लेषण के आधार पर, 4,24,957 कैंडिडेट्स ने फर्स्ट और 5,10,411 ने सेकेंड डिवीजन से परीक्षा पास की.

बिहार बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम में कितने उम्मीदवारों ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी प्राप्त की, इस बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई टेबल का अवलोकन करें. 

पास स्टूडेंट्स 

बालक 

बालिकाएं 

कुल 

फर्स्ट डिवीजन 

2,54,482

1,70,115

4,24,957

सेकेंड डिवीजन 

2,63,553

2,46,858

5,10,411

थर्ड डिवीजन 

1,57,968

1,89,669

3,47,637

पास (कंपार्टमेंटल/ क्वालीफाइंग)

2,107

2,219

4,326

कुल पास स्टूडेंट्स 

6, 78,110

6,08,861

12,86,971

Bihar Board 10th Result Analysis: बिहार बोर्ड टॉपर्स लिस्ट

वर्ष 2022 में औरंगाबाद जिले के पटेल हाई स्कूल की छात्रा रमायणी रॉय ने बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में 487 अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया था. वही नवादा जिले की सानिया और मधुबनी के विवेक सेकेंड टॉपर रहे थे. दोनों को 486 अंक मिले थे. बिहार बोर्ड कक्षा 10 के टॉपर्स और उनके अंकों के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई टेबल देखें.

 

बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर्स लिस्ट 2022

रैंक 

टॉपर्स के नाम 

प्राप्त अंक 

1

रामायणी रॉय 

487

2

सानिया कुमारी 

486

2

विवेक कुमार ठाकुर

486

3

प्रज्ञा कुमारी

485

4

निर्जला कुमारी

484

5

अनुराग कुमार

483

5

सुसेन कुमार

483

5

निखिल कुमार

483

Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड 10 वीं रिजल्ट 2023: ऐसे डाउनलोड करें अपना स्कोर कार्ड

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं में शामिल छात्र अपना रिजल्ट ऑनलाइन या ऑफलाइन चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम चेक करनें और स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के किये नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

बिहार बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in / secondary.biharboardonline.com / results.biharboardonline.com पर जायें.

  1. बिहार बोर्ड ऑनलाइन 10वीं रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
  2. अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें
  3. बीएसईबी 10वीं का परिणाम आपकी विंडो स्क्रीन पर दिखाई देगा
  4. अब आप अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें

स्टूडेंट्स SMS के जरिये भी चेक कर सकते है रिजल्ट:

नीचे दिए गए आसान से SMS स्टेप्स के साथ भी छात्र बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक कर सकते है.

फ़ोन के मेसेज बॉक्स में टाइप करें BIHAR10 स्पेस रोल-नंबर

इसे 56263 पर भेज दें.

उसके बाद छात्र को उसी नंबर पर दसवीं का रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा.   

बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड जिसे बीएसईबी के नाम से भी जाना जाता है, बिहार के राज्य शिक्षा विभाग के तहत एक स्वायत्त निकाय है. बीएसईबी का मुख्य कार्य राज्य सरकार से संबद्ध सभी स्कूलों के लिए कक्षा 10 (मैट्रिक परीक्षा) और कक्षा 12 (इंटरमीडिएट परीक्षा) आयोजित करना है.

यह भी पढ़ें:

Bihar Board Matric Result 2023: इंतजार हुआ ख़त्म, बिहार बोर्ड 10th रिजल्ट हुआ जारी

BSEB Bihar Board 10th Toppers List 2023: ये हैं बिहार बोर्ड मैट्रिक 2023 की टॉपर्स लिस्ट, जानें किसे मिले कितने नंबर

 

Related Categories

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play