RBSE Board 10th Result 2023 (OUT): 90.49% बच्चे हुए पास, बिना इंटरनेट, बिना WI-FI के चेक करें राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, rajresults.nic.in डायरेक्ट लिंक से देखें रिजल्ट

RBSE 10th Result 2023: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. राजस्थान बोर्ड के कक्षा 10वीं के रिजल्ट का इंतजार लाखों छात्र कर रहे है. जानें बिना इन्टरनेट या वाई-फाई के कैसे देखें रिजल्ट. 90.49% बच्चे हुए पास. कैसा रहा लड़कियों का प्रदर्शन देखें यहां.

Bagesh Yadav
Jun 2, 2023, 13:52 IST
बिना इंटरनेट, वाई-फाई के चेक करें राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
बिना इंटरनेट, वाई-फाई के चेक करें राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

RBSE Board 10th Exam Result 2023: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट रिजल्ट जारी कर दिया गया है. राजस्थान बोर्ड के कक्षा 10वीं के रिजल्ट का इंतजार लाखों छात्र कर रहे है. जिन छात्रों ने राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी है, वे छात्र राजस्थान बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है. 

Check RBSE 10th Result 2023 - Declared (Result Available Here)

Check RBSE 10th Praveshika Result 2023 - Declared (Result Available Here)

RBSE 10वीं रिजल्ट 2023: 10वीं एसएससी रिजल्ट हाइलाइट्स:

 कुल रजिस्टर छात्र:  1066270
परीक्षा में कुल उपस्थित छात्र 1041373
कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 90.49
लड़कों का पास % 89.78
लड़कियों का पास % 91.31 

सब्जेक्ट वाइज पास प्रतिशत:

सब्जेक्ट

पास %

HINDI

97.58

ENGLISH

96.66 

SCIENCE

93.95

SOC.SCIENCE

96.27

MATHEMATICS

95.00

SANSKRIT

97.67 

URDU

97.25

डिवीज़न वाइज पास %

फर्स्ट डिवीज़न 421748
सेकेंड डिवीज़न   377345
थर्ड डिवीज़न 142924
पूरक परीक्षा वाले छात्र 33453 

कैसा रहा लड़कियों का प्रदर्शन:

फर्स्ट डिवीज़न में कुल लड़कियां  212253
सेकेंड डिवीजन में कुल लड़कियां 171895
थर्ड डिवीजन में कुल लड़कियां 56335
कुल उत्तीर्ण 440608

झुंझुनू जिले का पास प्रतिशत सबसे अधिक 95.70 प्रतिशत रहा है.

सीकर जिले का पास प्रतिशत 95.63% के साथ दूसरे स्थान पर रहा, वहीं सबसे अधिक पास प्रतिशत वाला तीसरा जिला नागौर है, जिसका पास %  95.04% रहा. 

जिलेवार कैसा रहा प्रदर्शन:

अजमेर-87.58
अलवर- 93.32
 बांसवाड़ा- 90.73 
 बाड़मेर- 92.45 
 भरतपुर-  89.84 
भीलवाड़ा- 89.05
 बीकानेर-  89.90
बूंदी- 86.04
चित्तौड़गढ़- 88.82
 चूरू- 90.29 
 डूंगरपुर- 92.76
 जयपुर- 92.30
 जैसलमेर-89.30 
 जालौर-92.70 
 झुंझुनूं- 95.70
झालावाड़- 84.50
 जोधपुर- 94.63
कोटा-  79.48
नागौर- 95.04 
पाली-  88.31 
 सवाई माधोपुर- 87.24
 सीकरी- 95.63
 सिरोही- 88.23 
 श्री गंगानगर-  90.96
टोंक- 91.17
 उदयपुर- 85.73 
धौलपुर- 82.26
दौसा-92.20 
बरनी- 82.55 
राजसमंद- 90.08
हनुमानगढ़-  91.34 
 करौली- 85.50
प्रतापगढ़- 84.64

राजस्थान (RBSE) अजमेर, दोपहर 01 बजे सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा 2023 रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक एक्टिव कर दिया गया है. स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के मदद से अपने कुल अंक, पास प्रतिशत, सब्जेक्ट वाइज अंक और बाकी डिटेल्स चेक कर सकते है. 90.49% बच्चे हुए पास.

रिजल्ट आज 01 बजे राजस्थान बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जायेगा. जिसके सम्बन्ध में बोर्ड की ओर से एक ऑफिसियल नोटिस जारी किया गया था.  

पिछले साल कुल 10,36,626 छात्रों ने राजस्थान 10वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 8,77,849 छात्र पास हुए थे. पिछले वाढ का पास प्रतिशत 82.89% रहा था. आरबीएसई 10वीं परीक्षा 2023 की अवधि 3 घंटे 15 मिनट थी. इस वर्ष 16 मार्च से 11 अप्रैल, 2023 आरबीएसई 10वीं की परीक्षा आयोजित की गयी थी.

इन वेबसाइट पर चेक करें आरबीएसई अजमेर बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023: 

rajeduboard.rajasthan.gov.in

rajresults.nic.in

rajasthan.indiaresults.com

इंटरनेट और वाई-फाई के बिना कैसे देखें रिजल्ट:

यदि आपके पास इन्टरनेट या वाई-फाई की सुविधा नहीं है तो भी छात्र अपना रिजल्ट देख सकते है. यदि रिजल्ट की वेबसाइट क्रैस हो जाती है तो भी छात्र नीचे बताये गए तरीके से अपना रिजल्ट देख सकते है. 

राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 के परिणाम घोषित होते ही राजस्थान बोर्ड 10वीं परिणाम डाउनलोड लिंक 2023 प्रदान किया जाएगा. छात्र अपना 10वीं कक्षा का आरबीएसई परिणाम 2023 एसएमएस के जरिए भी देख सकेंगे.

छात्र अपने फोन में "RJ10" टाइप करें. स्पेस के बाद अपना रोल नंबर दर्ज करें और इस मेसेज को 5676750 या 56263 पर भेजें. एसएमएस के माध्यम से आपके मोबाइल फोन पर आपका रिजल्ट आपको मिल जायेगा. 

राजस्थान बोर्ड रिजल्ट इन स्टेप्स से देखें: 

स्टेप 1: छात्रों सबसे पहले आरबीएसई की ऑफिसियल वेबसाइट rajresults.nic.in पर विजिट करें.

स्टेप 2: होम पेज से आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें. 

स्टेप 3: छात्र अब रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 4: छात्र अब अपना रिजल्ट अपनी विंडो स्क्रीन पर देख सकते है.

स्टेप 5: भविष्य के संदर्भ के लिए छात्र 10वीं के रिजल्ट का प्रिंटआउट ले सकते है.   

राजस्थान बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट  Digilocker ऐप वर्ष 2021 तक के डेटा उपलब्ध है. यदि इस वर्ष रिजल्ट Digilocker के माध्यम से उपलब्ध होगा तो उसकी जानकारी दी जाएगी. 

आरबीएसई 10वीं पासिंग मार्क्स:

10वीं के अनिवार्य विषय को उत्तीर्ण करने के लिए, छात्र को आरबीएसई 10वीं 2023 के रिजल्ट में कुल अंकों का कम से कम 33% प्राप्त करना होगा, जिसके बाद ही छात्र को पास माना जायेगा. विशेष रूप से, 10 वीं आरबीएसई परिणाम 2023 में उत्तीर्ण ग्रेड प्राप्त करने के लिए कुल मिलाकर न्यूनतम 33% प्राप्त करना होगा. 

इसे भी पढ़ें:

MP Board 12th Toppers List 2023 (OUT): मौली नेमा ने किया टॉप, क्लास 12 टॉपर्स के नाम, पास परसेंटेज, डिस्ट्रिक्ट वाइज लिस्ट यहां देखें

JAC 12th Commerce Toppers List 2023 (OUT): सृष्टि कुमारी ने झारखंड बोर्ड कॉमर्स में किया टॉप, पास परसेंटेज और स्कूल-वाइज रिजल्ट यहां देखें

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Related Stories

Trending Categories

Latest Education News

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
Accept