BSF Recruitment 2022: सीमा सुरक्षा बल 2788 कांस्टेबल ट्रेड्समैन पदों की भर्ती के लिए शीघ्र जारी करेगा अधिसूचना, पढ़ें डिटेल्स

सीमा सुरक्षा बल (BSF), गृह मंत्रालय, भारत सरकार जल्द ही वर्ष 2021-22 के लिए कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) (पुरुष और महिला) की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करने वाला है.

BSF Recruitment 2022
BSF Recruitment 2022

BSF कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) भर्ती 2022 अधिसूचना: सीमा सुरक्षा बल (BSF), गृह मंत्रालय, भारत सरकार जल्द ही वर्ष 2021-22 के लिए कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) (पुरुष और महिला) की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने जा रही है. विभिन्न ट्रेडों में कुल 2788 रिक्तियां के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

रिपोर्टों के अनुसार, योग्य और इच्छुक पुरुष और महिला उम्मीदवारों से 15 जनवरी 2022 से आधिकारिक वेबसाइट - rectt.bsf.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. उम्मीदवार 28 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

बता दें कि इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिसूचना जारी होने तक प्रतीक्षा करें.

महत्वपूर्ण तिथियाँ:
BSF कांस्टेबल ट्रेड्समैन ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 15 जनवरी 2022
BSF कांस्टेबल ट्रेड्समैन ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 28 फरवरी 2022

BSF कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) रिक्ति विवरण:
कुल पद - 2788 

Career Counseling

क्रम संख्या

पद का नाम

केटेगरी-वाइज पद

कुल

 

 

GEN

EWS

OBC

SC

ST

 

पुरुषों के लिए रिक्तियां

1.

CT Cobbler

40

07

19

15

07

88

2.

CT Tailor

25

02

11

07

02

47

3.

CT Cook

380

89

208

144

76

897

4.

CT Water Carrier

213

48

123

83

43

510

5.

CT Washer Man

147

35

77

55

24

338

6.

CT Barber

54

13

30

18

08

123

7.

CT Sweeper

263

60

145

98

51

617

8.

CT Carpenter

11

00

02

00

00

13

9.

CT Painter

03

00

00

00

00

03

10.

CT Electrician

04

00

00

00

00

04

11.

CT Draughtsmen

01

00

00

00

00

01

12.

CT Waiter

06

00

00

00

00

06

13.

CT Mali

04

00

00

00

00

04

कुल

1151

254

615

420

211

2651

BSF कांस्टेबल ट्रेड्समैन पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवार को 2 साल के अनुभव के साथ 10वीं पास होना चाहिए या वोकेशनल इंस्टीट्यूट के आईटीआई से 1 साल का सर्टिफिकेट कोर्स के साथ ट्रेड में कम से कम 1 साल का अनुभव या ट्रेड में आईटीआई में 2 साल का डिप्लोमा होना चाहिए.

BSF कांस्टेबल ट्रेड्समैन आयु सीमा:
18 से 23 वर्ष

BSF कांस्टेबल ट्रेड्समैन शारीरिक योग्यता:
ऊंचाई: पुरुष =167.5 सेमी और महिला = 157 सेमी
छाती (केवल पुरुष के लिए): 78-83 सेमी
एससी/एसटी/आदिवासी
ऊंचाई: पुरुष =162.5 सेमी और महिला = 155 सेमी
छाती (केवल पुरुष के लिए): 76-81 सेमी
पहाड़ी क्षेत्र के उम्मीदवार
ऊंचाई: पुरुष = 165 सेमी और महिला = 150 सेमी
छाती (केवल पुरुष के लिए): 78-83 सेमी
वजन: पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए चिकित्सा मानकों के अनुसार ऊंचाई और उम्र के अनुपात में.

BSF BSF कांस्टेबल ट्रेड्समैन चयन प्रक्रिया:
चयन निम्न आधार पर किया जाएगा:
1. शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)
2.शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी)
3.दस्तावेज़ सत्यापन
4. ट्रेड टेस्ट
5. लिखित परीक्षा
6. चिकित्सा परीक्षा

BSF BSF कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?
BSF की आधिकारिक वेबसाइट यानी rectt.bsf.gov.in पर 15 जनवरी से 28 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर पायेंगे. 

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories