देश-दुनिया में अगर कोई व्यक्ति बीमार या अस्वस्थ हो जाए तो आजकल डॉक्टर्स उस व्यक्ति को कई किस्म के टेस्ट - ब्लड टेस्ट, सीटी स्कैन, एमआरआई, एक्स-रे, एनेस्थिसिया की जांच - करवाने के लिए अपनी प्रिस्क्रिप्शन लिख देते हैं ताकि किसी बीमारी का ईलाज शुरू करने से पहले, उस व्यक्ति के शरीर में उस बीमारी और उसके स्तर का सही तौर पर पता लगाया जा सके. ये सभी टेस्ट करने वाले प्रोफेशनल्स ही दरअसल, लैब तकनीशियन या मेडिकल लैब तकनीशियन कहलाते हैं.
भारत में लैब तकनीशियन का करियर स्कोप
लैब तकनीशियन को पेशेंट्स से सीधा संपर्क कायम किये बिना ही उनकी बीमारी दूर करने का अवसर मिलता है और इन प्रोफेशनल्स के लिए सभी सरकारी/ प्राइवेट हॉस्पिटल्स, प्राइवेट लेबोरेटरीज, डायग्नोस्टिक सेंटर्स, ब्लड डोनेशन सेंटर्स, हेल्थकेयर सेंटर्स और डॉक्टर्स के प्राइवेट क्लिनिक्स में जॉब्स के अनेक अवसर उपलब्ध हैं. कुछ वर्षों के कार्य-अनुभव के बाद ये प्रोफेशनल्स अपनी फील्ड में टेक्नोलॉजिस्ट के तौर पर भी काम कर सकते हैं. ये लैब तकनीशियन्स यूनिवर्सिटीज, फार्मास्यूटिकल कंपनियों, रिसर्च फ़ील्ड्स, क्राइम लैबोरेट्रीज और मिलिट्री लैब्स में भी जॉब्स ज्वाइन कर सकते हैं. विभिन्न मेडिकल फ़ील्ड्स में तो लैब तकनीशियन्स की मांग निरंतर बनी रहती है.

भारत में लैब तकनीशियन बनने के लिए जरुरी शर्तें
• अगर आप एक डॉक्टर या नर्स बनने के अलावा भी मेडिकल लाइन से संबंधित फील्ड में काम करना चाहते हैं,
• अगर आप अपनी जॉब और करियर में स्थिरता चाहते हैं,
• अगर आप किसी भी काम के विस्तृत ब्यौरे में दिलचस्पी रखते हैं,
• अगर आप रोजाना एक जैसा काम करने पर बोरियत महसूस नहीं करते हैं.......तो आप एक लैब तकनीशियन के तौर पर अपना करियर शुरू कर सकते हैं.
भारत में लैब तकनीशियन के लिए जरुरी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन्स
हमारे देश में अगर स्टूडेंट्स लैब तकनीशियन के पेशे के लिए कोर्स करना चाहते हैं तो उन्होंने किसी मान्यताप्राप्त एजुकेशन बोर्ड से साइंस विषय के साथ अपनी 12 क्लास पास की हो या स्टूडेंट्स के पास इसके समकक्ष एजुकेशनल क्वालिफिकेशन हो. इस पेशे के लिए सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए भी स्टूडेंट के लिए 12वीं क्लास पास होना जरुरी है.
भारत में लैब तकनीशियन के लिए एजुकेशनल कोर्सेज
• बीएससी – मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (एमएलटी)
• बीएमएलटी – बैचलर ऑफ़ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी
• डीएमएलटी – बैचलर ऑफ़ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी
भारत में इन प्रमुख एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स से करें लैब तकनीशियन का कोर्स
हमारे देश में लैब तकनीशियन के पेशे से संबंधित कोर्सेज करवाने वाले प्रमुख इंस्टीट्यूट निम्नलिखित हैं:
• ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (एम्स), दिल्ली
• यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एंड जीटीबी हॉस्पिटल, नई दिल्ली
• गुरु गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
• संतोष मेडिकल एंड डेंटल कॉलेज, गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश
• पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी, जालंधर
• बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज, फरीदकोट
• पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़
• सरदार भगवान सिंह मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ़ बायोमेडिकल साइंसेज, देहरादून
• गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अमृतसर
• जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, राजस्थान
भारत में लैब तकनीशियन का जॉब प्रोफाइल
एक लैब तकनीशियन के तौर पर कैंडिडेट्स बेहतरीन इक्विपमेंट्स का इस्तेमाल करके लेबोरेटरी टेस्टिंग से संबंधित विभिन्न काम करते हैं. ये लैब तकनीशियन्स पेशेंट्स के सैंपल्स इक्कट्ठे करते हैं और फिर विभिन्न मशीनों और उपकरणों की सहायता से इन सैंपल्स को एनालाइज़ करते हैं. अपने इस काम में ये लैब तकनीशियन्स विभिन्न केमिकल्स की मदद भी लेते हैं. ये लैब तकनीशियन्स ही होते हैं जो पेशेंट्स के ब्लड की जांच करके विभिन्न बीमारियों की रिपोर्ट देते हैं. लैब तकनीशियन के विभिन्न कामों में निम्नलिखित काम शामिल किये जा सकते हैं:
• सीरोलॉजी
• ब्लड बैंकिंग
• ब्लड सैंपल मैचिंग
• क्लिनिकल केमिस्ट्री
• फ्लेबोटॉमी
• यूरिन एनालिसिस
• ब्लड रिलेटेड एनालिसिस
• इम्यूनोलॉजी
• माइक्रोबायोलॉजी
• ड्रग एफिकेसी टेस्ट्स
• लैब डायग्नोसिस टेस्ट्स फॉर वेरियस डिसीजेज
भारत में लैब तकनीशियन के लिए जरुरी जॉब स्किल्स
अगर हम इस पेशे के लिए जरुरी जॉब स्किल्स की चर्चा करें तो अपनी संबद्ध फील्ड में डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स सफलतापूर्वक पास करने के साथ ही इन पेशेवरों में उच्च स्तर के टेक्निकल स्किल्स होने चाहिए ताकि वे जिस इक्विपमेंट पर काम करें, उसे अच्छी तरह से ऑपरेट कर सकें. अक्सर ये लोग विभिन्न टेस्ट्स करते हैं इसलिए अपना काम इन पेशेवरों को पूरी सावधानी के साथ करना चाहिए और हरेक जांच की पूरी डिटेल्स को बड़े ध्यान से तैयार करना चाहिए ताकि इनके द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट सटीक हो. इन पेशेवरों को अक्सर टेस्ट ट्यूब्स, छोटी-छोटी शीशियों और नाज़ुक इक्विपमेंट्स को हैंडल करना पड़ता है इसलिए इन पेशेवरों को काम करते वक्त अपने हाथों का इस्तेमाल बड़ी सजगता से करना होता है ताकि कोई गलती या सैंपल आदि का नुक्सान न हो जाए. इसी तरह, इन पेशेवरों को कई घंटे लगातार एक ही बॉडी पोजीशन में काम करना पड़ता है जिसके लिए इनमें बॉडी स्टेमिना काफी होना चाहिए.
भारत में लैब तकनीशियन के लिए उपलब्ध हैं ये खास करियर ऑप्शन्स
• सीटी स्कैन तकनीशियन
• एमआरआई तकनीशियन
• रेडियोलॉजी तकनीशियन
• प्लास्टर तकनीशियन
• ऑप्टिकल लैब तकनीशियन
• पैथोलॉजी तकनीशियन
• एक्स-रे तकनीशियन
• ऑपरेशन थिएटर तकनीशियन
• डेंटल तकनीशियन
• एनेस्थीसिया तकनीशियन
• फिजियोथेरेपी तकनीशियन
भारत में लैब तकनीशियन के लिए टॉप जॉब प्रोवाइडर कंपनियां
हमारे देश में विभिन्न पब्लिक और प्राइवेट संगठन लैब तकनीशियन्स को जॉब ऑफर करते हैं. कुछ प्रमुख सेक्टर्स के नाम निम्नलिखित हैं:
• हॉस्पिटल्स और पब्लिक हेल्थ ऑर्गनाइजेशन्स
• फ़ूड मैन्युफैक्चरिंग कंपनीज़
• कॉस्मेटिक्स, टेक्सटाइल्स, मेटल से संबंधित इंस्टीट्यूट्स
• ऑयल और प्लास्टिक से संबद्ध उद्योग और कंपनियां
• गवर्नमेंट फंडेड रिसर्च इंस्टीट्यूट्स
• एनवायर्नमेंटल एजेंसीज
• केमिकल इंडस्ट्रीज
• फार्मास्यूटिकल कंपनीज
• फॉरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट्स
भारत में लैब तकनीशियन को मिलने वाला सैलरी पैकेज
लैब तकनीशियन की पोस्ट के लिए सैलरी पैकेज की अगर हम बात करें तो हमारे देश में किसी फ्रेशर लैब तकनीशियन को शुरू में एवरेज 10 हजार – 20 हजार रूपये मासिक सैलरी पैकेज मिलता है. इस पेशे में कार्य अनुभव बढ़ने के साथ-साथ सैलरी भी बढ़ती जाती है. किसी अनुभवी लैब तकनीशियन को 45 हजार या 55 हजार रुपये मासिक तक भी मिल सकते हैं.
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
ये हैं 12 वीं में कम मार्क्स लाने वाले स्टूडेंट्स के लिए विशेष करियर ऑप्शन्स
भारत में डायटीशियन के लिए टॉप कोर्सेज और करियर स्कोप
बीएससी ग्रेजुएशन डिग्री के बाद करियर ऑप्शंस