भारत में एनीमेशन की फील्ड में हैं अनेक करियर आप्शन्स, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

एनीमेशन की फील्ड काफी आकर्षक करियर ऑप्शन्स ऑफर करती है. इसलिए, अगर आप यह सोचते हैं कि एनीमेशन आपका पैशन है या फिर, आप अपनी क्रिएटिविटी को जाहिर करना चाहते हैं तो एक एनिमेटर का करियर शायद आपके लिए बेहतेरीन करियर ऑप्शन साबित हो सकता है.

Career in Animation: How to be an Animator?
Career in Animation: How to be an Animator?

मिक्की माउस, टॉम एंड जेरी डोनाल्ड डक या रीसेंट मिनिअंस जैसे एनीमेशन्स आपको अपने बचपन की यादें दिला देते हैं. हाल के वर्षों में एनीमेशन की फील्ड में काफी प्रगति हुई है और आजकल देश-दुनिया में एनीमेशन ज्यादा सजीव और रोचक हो गई है. एनीमेशन की फील्ड स्टूडेंट्स को करियर के अनेक आकर्षक करियर ऑप्शन्स ऑफर करती है. एक क्वालिफाइड और स्किल्ड एनिमेटर के लिए टेलीविज़न शोज, मूवीज और वीडियो गेम्स जैसी फ़ील्ड्स में करियर के ढेरों बढ़िया अवसर उपलब्ध होते हैं. इन दिनों कमर्शियल्स से मोशन ग्राफ़िक्स तक, स्पेशल इफेक्ट्स, एनिमेटेड वीडियोज, मूवीज में विज्युअल इफेक्ट्स जैसी कई फ़ील्ड्स में किसी कुशल एनिमेटर की सर्विसेज की जरूरत पड़ती है. अतः इन दिनों भारत सहित दुनियाभर के देशों में एनिमेटर्स को काफी बढ़िया सैलरी पैकेजेज ऑफर किये जा रहे हैं. आइये इस आर्टिकल को पढ़कर जानते हैं कि एनीमेशन से जुड़ी विभिन्न फ़ील्ड्स में आप कैसे अपना सफल करियर बना सकते हैं?.

Career Counseling

एनीमेशन का परिचय  

एनीमेशन को मूवमेंट के एक इल्यूजन के तौर पर परिभाषित किया जा सकता है जिसे स्थिर इमेजेज को तीव्रतम क्रम में लगातार प्रस्तुत करके बनाया और दिखाया जा सकता है. बहुत तेज़ गति से इमेजेज को प्रोजेक्ट करके यह इफ़ेक्ट प्राप्त किया जा सकता है जैसेकि, हरेक सेकंड में 25-30 फ्रेम्स प्रस्तुत करना. यह प्रोजेक्शन किसी सामान्य फिल्म से ज्यादा तेज़ गति में होता है. 

एनीमेशन का कोर्स करने का है विशेष महत्त्व     

एनीमेशन की फील्ड करियर के काफी आकर्षक अवसर ऑफर करती है. इसलिए, अगर आप सोचते हैं कि एनीमेशन आपका पैशन है और आप अपनी क्रिएटिविटी को जाहिर करने के लिए दृढ़-संकल्प हैं तो एक एनिमेटर के तौर पर करियर शायद आपके लिए सटीक ऑप्शन है.

एनीमेशन कोर्सेज करने के लिए एलिजिबल स्टूडेंट्स और कैंडिडेट्स

एनीमेशन में कोर्सेज उन लोगों के लिए काफी बेहतर ऑप्शन हैं जो ड्राइंग में रूचि रखते हैं और जिन्हें आर्ट्स के साथ ही डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर के बेसिक कॉन्सेप्ट की अच्छी समझ है. एनीमेशन एक काफी थकाने वाली जॉब है इसलिए एनिमेटर को काफी पेशेंस रखना चाहिए. उनके पास 3 डी स्पेस की विभिन्न फॉर्म्स को समझने की क्षमता होने के साथ ही कलात्मक कौशल भी होना चाहिए.

भारत में आप ज्वाइन कर सकते हैं ये खास एनीमेशन कोर्सेज

भारत में कई एनीमेशन कोर्सेज उपलब्ध हैं जैसेकि:

सर्टिफिकेट लेवल कोर्सेज

सर्टिफिकेट लेवल कोर्सेज की अवधि इंस्टीट्यूटी पर निर्भर करती है. लेकिन आमतौर पर यह अवधि 3-6 महीने होती है. ये कोर्सेज आमतौर पर उन लोगों के लिए हैं जो कोई डिग्री लेवल कोर्स न करके केवल टेक्नीक्स सीखना चाहते हैं. एनीमेशन में प्रमुख सर्टिफिकेट लेवल कोर्सेज निम्नलिखित हैं:

  • वीएफएक्स में सर्टिफिकेट
  • 2डी एनीमेशन में सर्टिफिकेट
  • 3डी एनिमेशन में सर्टिफिकेट
  • एडिटिंग, मिक्सिंग और पोस्ट प्रोडक्शन वर्क्स में सर्टिफिकेट
  • सीजी आर्ट्स में सर्टिफिकेट

डिप्लोमा लेवल कोर्सेज

ये कोर्सेज आमतौर पर 6 महीने से 1 वर्ष की अवधि के होते हैं. स्टूडेंट्स किसी भी विषय सहित अपनी 12वीं क्लास पास करने के बाद ये कोर्सेज कर सकते हैं. एनीमेशन में महत्वपूर्ण डिप्लोमा कोर्सेज निम्नलिखित हैं:

  • 2डी एनीमेशन में डिप्लोमा
  • 3डी एनिमेशन में डिप्लोमा
  • डिजिटल एनीमेशन में डिप्लोमा
  • सीजी एनिमेशन में डिप्लोमा
  • एनिमेशन और फिल्म मेकिंग में डिप्लोमा
  • वीएफएक्स में डिप्लोमा
  • एनीमेशन और वीएफएक्स में डिप्लोमा
  • एनीमेशन, वीडियो एडिटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन वर्क्स में डिप्लोमा.

बैचलर लेवल कोर्सेज

एनीमेशन, ग्राफ़िक डिजाइनिंग, गेमिंग आदि की फील्ड में डिग्री लेवल कोर्सेज की अवधि 3 वर्ष होती है. स्टूडेंट्स एनीमेशन या संबद्ध फ़ील्ड्स में कोर्स पूरा करने के बाद बीए, बीएफए, बीवीए और बीएससी की डिग्री प्राप्त करते हैं. एनीमेशन में प्रमुख अंडरग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम्स निम्नलिखित हैं:

  • एनीमेशन और मल्टीमीडिया में बीए
  • एनिमेशन और मल्टीमीडिया में बीएससी
  • विजुअल आर्ट्स (एनीमेशन) में बैचलर डिग्री
  • एनीमेशन, ग्राफिक्स और वेब डिज़ाइन में फाइन आर्ट्स – बैचलर डिग्री
  • एनीमेशन और सीजी आर्ट्स में बीए
  • एनिमेशन और ग्राफिक डिजाइन में बीए
  • डिजिटल फिल्म मेकिंग और एनीमेशन में बीए
  • एनीमेशन और वीएफएक्स में बीएससी
  • एनीमेशन और गेमिंग में बीएससी

मास्टर लेवल कोर्सेज

उक्त फील्ड में पोस्टग्रेजुएशन कोर्सेज एमएससी, एमए, मास्टर ऑफ़ एनीमेशन, पीजी डिप्लोमा और पीजी सर्टिफिकेट कोर्सेज के तौर पर उपलब्ध हैं. कुछ प्रमुख कोर्सेज में एनिमेशन और मल्टीमीडिया में एमएससी, एनिमेशन और डिजिटल फिल्म मेकिंग में एमएससी, विजुअल इफेक्ट्स में एमएससी, एनीमेशन और मल्टीमीडिया में एमए, डिजिटल फिल्म मेकिंग और एनीमेशन में एमए, एनीमेशन में पीजी डिप्लोमा आदि शामिल हैं. आइये निम्नलिखित लिस्ट देखें:

  • एनिमेशन और मल्टीमीडिया में एमएससी
  • एनीमेशन में एमएससी
  • एनिमेशन और मल्टीमीडिया में एमए
  • एनिमेशन और डिजाइन में एमएससी
  • ग्राफिक्स, एनीमेशन और गेमिंग में एमएससी
  • 3डी एनिमेशन और विजुअल इफेक्ट्स में पीजी डिप्लोमा
  • एनिमेशन और गेम में एमएससी
  • एनीमेशन और वीएफएक्स में एमएससी
  • गेम टेक्नोलॉजी में एमएससी

इन टॉप इंडियन इंस्टीट्यूट्स से करें एनीमेशन कोर्सेज

  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ डिजाइन
  • एमिटी विश्वविद्यालय
  • एरिना एनिमेशन
  • माया एकेडमी ऑफ एडवांस्ड सिनेमैटिक (एमएएसी)
  • इंडस्ट्रियल डिजाइन सेंटर, आईआईटी, बॉम्बे
  • फ्रेमबॉक्स एनीमेशन एंड विजुअल इफेक्ट्स

भारत में एनीमेशन कोर्सेज की एडमिशन प्रोसेस

भारत में कई कॉलेज विभिन्न एनीमेशन कोर्सेज ऑफर करते हैं. विभिन्न कोर्सेज, इंस्टीट्यूट्स और कोर्स लेवल पर भी एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग होती है. भारत में विभिन्न एनीमेशन कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए कुछ बेसिक रिक्वायरमेंट्स निम्नलिखित हैं: 

  • क्वालीफाइंग एग्जाम एनीमेशन में कोई डिप्लोमा या बैचलर डिग्री कोर्स करने के लिए, कैंडिडेट्स ने  अपनी 12 वीं क्लास न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स के साथ पास की हो. जबकि, विभिन्न मास्टर लेवल कोर्सेज के लिए, स्टूडेंट्स के पास सम्बद्ध फील्ड में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. सर्टिफिकेट कोर्सेज करने के लिए स्टूडेंट्स ने 10वीं क्लास पास की हो. 
  • एंट्रेंस एग्जाम कुछ इंस्टीट्यूट्स विशेष कोर्स के लिए स्टूडेंट्स की स्किल्स जांचने के लिए एंट्रेंस टेस्ट भी लेते हैं.
  • पोर्टफोलियो कुछ कॉलेज एप्लीकेशन प्रोसेस के एक हिस्से के तौर पर स्टूडेंट्स को अपना क्रिएटिव पोर्टफोलियो पेश करने के लिए भी कह सकते हैं. एक पोर्टफोलियो मूल रूप से स्टूडेंट्स का एक आर्ट कलेक्शन होता है जिससे स्टूडेंट्स की क्रिएटिविटी जाहिर होती है.

भारत में एनिमेटर्स के लिए करियर प्रोस्पेक्टस

एनीमेशन एक उभरती हुई इंडस्ट्री है. भारत में लगभग 300 एनीमेशन स्टूडियोज हैं जो विजुअल-इफेक्ट्स सुपरवाइजर्स, 3डी मॉडलर्स और करैक्टर एनिमेटर्स जैसे क्रिएटिव प्रोफाइल्स की व्यापक रेंज के साथ ही विभिन्न टेक्नोलॉजिकल जॉब्स जैसेकि, स्कैनिंग, कम्पोजिटिंग, डिजिटल लिक और पेंट तथा गेम डिजाइनिंग में करियर के बेहतरीन अवसर ऑफर करते हैं. एनिमेटर्स के प्रमुख एम्पलॉयर्स फिल्म, टेलीविज़न इंडस्ट्री और गेमिंग इंडस्ट्री से हैं. स्किल्ड एनिमेटर्स फ्रीलांसिंग प्रोजेक्ट्स भी ले सकते हैं और अन्य फ़ील्ड्स जैसेकि, वेबसाइट डिजाइन, ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग और 3 डायमेंशनल प्रोडक्ट मॉडलिंग में भी काम कर सकते हैं.

भारत में एनिमेटर्स के लिए आकर्षक करियर ऑप्शन्स

  • फॉरेंसिक एनिमेटर ये लोग इन्वेस्टिगेटर्स की मदद करने हेतु और जूरी के सामने पेश करने के लिए क्राइम सीन्स के पीसेज को एक साथ जोड़ने तथा एविडेंस की जांच करने के लिए अपनी खास स्किल्स का इस्तेमाल करते हैं. उन्हें अक्सर इंश्योरेंस और/ या लायबिलिटी  क्लेम्स के क्षेत्र में काम मिलता है. उनका काम एनीमेशन का इस्तेमाल करते हुए वास्तविक जीवन के स्थान और परिवेश को फिर से तैयार करना होता है. 
  • फ़्लैश एनिमेटर ये लोग एडोब फ़्लैश में आकर्षक 2डी और 3डी एनीमेशन तैयार करने के लिए इलस्ट्रेशन, ग्राफ़िक डिज़ाइन और कम्पोजीशन में अपने स्किल्स का एकसाथ इस्तेमाल करते हैं. इनके स्किल्स एनीमेशन के तकरीबन सभी क्षेत्रों में उपयोगी साबित होते हैं लेकिन इन पेशेवरों को अधिकतर एडवरटाइजिंग और वेब एप्लीकेशन्स के एरियाज में काम मिलता है.
  • करैक्टर एनिमेटर ये पेशेवर एनीमेशन सॉफ्टवेयर, 3डी मॉडलिंग, 2डी एनीमेशन्स और पपेटरी का इस्तेमाल करके करैक्टर्स को बनाते और डिजाइन करते हैं. ये लोग मूविंग करैक्टर्स तैयार करते हैं, एक स्टोरी ब्यान करते हैं चाहे वह किसी फिल्म, टेलीविज़न, वीडियो गेम्स या मोबाइल एप्लीकेशन्स के लिए हो.
  • 2डी एनिमेटर– 2डी एनिमेटर्स करैक्टरर्स, बैकग्राउंड्स और सीन ट्रांजीशन्स बनाकर क्रिएटिव आइडियाज और कॉन्सेप्ट्स को सजीव बनाते हैं. उनकी इमेजेज फ्लैट होती हैं जिनमें विड्थ और हाइट तो होती है पर डेप्थ नहीं होती.
  • 3डी एनिमेटर –3डी एनिमेटर्स टेलीविज़न, वीडियो गेम्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए विजुअल इफेक्ट्स और एनिमेटेड करैक्टर्स तैयार करते हैं. उनकी इमेजेज 2डी एनिमेटर्स की इमेजेज से ज्यादा वास्तविक होती हैं क्योंकि इन इमेजेज में डेप्थ होती है.
  • 3डी मॉडलर– ये लोग स्क्रैच से काम करके मॉडल्स को पूरी तरह तैयार करते हैं और परिवेश को सजीव बनाते हैं. इन पेशेवरों के लिए फिल्म और वीडियो गेम्स के साथ ही इंजीनियरिंग, एडवरटाइजिंग, मैन्युफैक्चरिंग, आर्किटेक्चर और अन्य कई फ़ील्ड्स में जॉब्स के ढेरों अवसर मौजूद हैं.
  • टेक्सचरिंग आर्टिस्ट टेक्सचर एनीमेशन का एक काफी महत्वपूर्ण आस्पेक्ट है. कोई टेक्सचर आर्टिस्ट मॉडल्स (और कई बार टेरेन/ स्थान) को एनीमेशन में दिखाने के लिए अंतिम रूप देता है. वे अपने स्किल्स केवल लाइफ-लाइक इफेक्ट्स डालने के लिए ही तैयार नहीं करते बल्कि ऐसे इफेक्ट्स डालते हैं जो प्रकृति में नहीं पाए जाते हैं. 
  • कम्पोजिटिंग आर्टिस्ट– ये लोगो किसी एनीमेशन को अंतिम रूप देने का काम करते हैं और एसएफएक्स स्पेशलिस्ट्स, लाइटिंग एंड टेक्सचर डायरेक्टर्स आदि के साथ मिलकर काम करते हैं ताकि पूरा प्रोजेक्ट सुसंगत बन सके.

जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.

अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक

फॉरेंसिक साइंस में इंडियन यूथ के लिए उपलब्ध हैं ये करियर ऑप्शन्स

लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस: आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन और करियर स्कोप

फॉरेंसिक साइंस में इंडियन यूथ के लिए उपलब्ध हैं ये करियर ऑप्शन्स

Related Categories

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories