CAT 2018 के एग्जाम टॉपर्स की लिस्ट देखें यहां

अगर हमें पिछले CAT एग्जाम में सफल टॉपर्स के नामों की लिस्ट मिल जाए तो हम भी उनसे मोटीवेटेड होकर अपने आगामी CAT एग्जाम में सफल होने के लिए पूरे जोश के साथ अपनी एग्जाम प्रिपरेशन शुरू कर देते हैं. आइये देखें CAT एग्जाम 2018 के टॉपर्स की यह लिस्ट.  

CAT Result
CAT Result

अगर आप CAT 2019 एग्जाम देने जा रहे हैं तो नैचुरली आप इस समय बहुत अच्छी तरह अपनी एग्जाम प्रिपरेशन कर रहे होंगे. लेकिन, काफी मेहनत करने के बावजूद बहुत बार स्टूडेंट्स निराश या उत्साह-हीन हो जाते हैं और उन्हें लगता है कि जैसे एग्जाम प्रिपरेशन में कोई कमी रह गई है. अगर स्टूडेंट्स का मनोबल कम हो जाए तो किसी भी एग्जाम में सफलता हासिल करना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में, अगर स्टूडेंट्स को पिछले वर्षों के टॉपर्स के नामों की लिस्ट मिल जाये और लिस्ट में टॉपर्स के मार्क्स भी दिए हों तो फिर स्टूडेंट्स एक नए जोश के साथ अपनी तैयारी कर सकते हैं. इसलिए  हम CAT एग्जाम के टॉपर्स की लिस्ट MBA आस्पिरंट्स के लिए ऑफर कर रहे हैं. इन टॉपर्स ने MBA एंट्रेंस एग्जाम में अपने असाधारण प्रदर्शन से अपना बेहतरीन टैलेंट साबित किया है. हर साल CAT एग्जाम आयोजित करने वाला इंस्टीटयूट टॉपर्स की लिस्ट जारी करता है और CAT 2018 एग्जाम के टॉपर्स की लिस्ट IIM कलकत्ता ने जारी की है.

Career Counseling

टॉपर्स की लिस्ट जारी करने से पहले, IIM कलकत्ता की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस साल 11 एग्जामिनीज़ ने CAT एग्जाम में पूरे 100 फीसदी मार्क्स हासिल किए हैं. ये सभी कैंडिडेट्स  इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के हैं. इसके आलावा, 21 कैंडिडेट्स ने 99.99 फीसदी मार्क्स प्राप्त किए हैं और इन 21 कैंडिडेट्स में से 19 इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के हैं. कैंडिडेट्स की उपलब्धियों में और इजाफा करते हुए इस साल तेलंगाना की एक 17 वर्षीय लड़की संहिता काशी बत्ता ने भी 95.95 फीसदी मार्क्स के साथ CAT की एग्जाम पास किया है. CAT एग्जाम इतने अच्छे परसेंटेज से पास करने वाली वे सबसे कम आयु की कैंडिडेट बन गई हैं.

कुल 2,09,405 कैंडिडेट्स ने CAT 2018 एग्जाम दिया था और इस एग्जाम को 147 केंद्रों पर ऑनलाइन फॉर्मेट में 25 नवंबर को आयोजित किया गया था. CAT एग्जाम भारत का सबसे अधिक डिमांड वाला MBA एंट्रेंस एग्जाम है. इस वर्ष इस एग्जाम में 4 ट्रांसजेंडर भी कैंडिडेट थे.

CAT एग्जाम के टॉपर्स के बारे में जानने के लिए यहां पढ़ें:

CAT 2018 टॉपर्स

जागरण जोश टीम की तरफ से सभी टॉपर कैंडिडेट्स को हार्दिक शुभकामनायें!

CAT 2018 के एग्जाम में रौनक मजुमदार ने 100 प्रतिशत मार्क्स हासिल किये हैं.

CAT एग्जाम 2018 के टॉपर्स की लिस्ट नीचे दी जा रही है:

क्रम संख्या 

CAT 2018 टॉपर्स के नाम

कुल CAT 2018 मार्क्स

VARC

DILR

QA

1

Raunak Majumdar

100

99.95

99.98

96.99

2

Amit Bikram

100

99.6

99.93

100

3

Jagesh Golwala

100

99.23

99.99

100

4

Rishabh Gupta

99.98

97.75

99.99

99.92

5

Karan

99.91

99.88

99.4

99.54

6

Mayur Arora

99.88

97.75

99.59

99.83

7

Utkarsh Gupta

99.61

97.1

99.66

96.91

8

Kushaagr Panwar

99.56

99.69

98.76

97.3

9

Pratik Mishra

99.33

97.1

99.66

96.91

10

Misal Avinash

99.37

99.4

98.49

96.79

 

CAT 2017 के टॉपर्स

शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, कुल 20 कैंडिडेट्स ने CAT 2017 में 100 प्रतिशत मार्क्स हासिल किये थे. दरअसल, वर्ष 2017 का रिजल्ट भी वर्ष 2016 के समान ही रहा जब 20 कैंडिडेट्स ने 100 प्रतिशत मार्क्स हासिल किये थे.

CAT एग्जाम 2017 के रिजल्ट में, खासकर CAT 2017 टॉपर्स की प्रोफाइल में एक बड़ा अंतर यह था कि महिला कैंडिडेट्स और नॉन-इंजीनियरिंग कैंडिडेट्स टॉपर्स की लिस्ट में शामिल होने में कामयाब रहे. CAT एग्जाम 2016 के रिजल्ट में सभी पुरुष इंजीनियर देश के सबसे मुश्किल MBA एंट्रेंस एग्जाम में टॉप पर रहे. लेकिन इस वर्ष दो महिला कैंडिडेट्स और नॉन-इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से तीन MBA कैंडिडेट्स ने CAT 2017 टॉपर्स की लिस्ट में स्थान हासिल कर लिया.

ये हैं CAT 2017 के टॉपर्स के नाम

CAT 2017 टॉपर्स लिस्ट में महिलाओं और नॉन-इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले कैंडिडेट्स के शामिल होने  के कारण कुछ प्रमुख परिवर्तन हुए हैं. प्रमुख समाचार मीडिया तथा दैनिक समाचार पत्रों की रिपोर्ट के मुताबिक हमने CAT 2017 टॉपर्स में से कुछ को अपनी लिस्ट में शामिल किया है. सभी CAT 2017 टॉपर्स के नाम सार्वजनिक डोमेन में अभी तक उपलब्ध नहीं हैं. लेकिन हमारा यह प्रयास है कि हम आपको CAT 2017 के टॉपर्स के विषय में बताएं. यहां हम CAT एग्जाम 2017 के उन टॉपर्स की लिस्ट प्रस्तुत कर रहे हैं, जिन्होंने 100 प्रतिशत मार्क्स स्कोर किया है. आइये लिस्ट देखें:

नाम

CAT परसेंटेज

लोकेशन

साई प्रणीत रेड्डी

100

हैदराबाद, आंध्रप्रदेश

मीत अग्रवाल

100

सूरत, गुजरात

पैट्रिक डिसूजा

100

ठाणे, महारष्ट्र

विशाल वोहरा

100

कोलकाता, वेस्ट बंगाल

प्रमोद बेरी

100

फगवाड़ा, पंजाब

मयंक राज

100

वैशाली, बिहार

छवि गुप्ता

100

दिल्ली

विपुल कक्कर

99.99

पंजाब

शिखर सचदेवा

99.98

नई दिल्ली

कौस्तुभ शर्मा

99.98

वाराणसी, उत्तर प्रदेश

विश्वदीप बागची

99.96

वारंगल, आंध्रप्रदेश

विराज सेठ

99.95

गुजरात

देबअर्नब सरकार

99.94

कोलकाता, वेस्ट बंगाल

शरद मिश्रा

99.92

उत्तर प्रदेश

सूर्यांश भार्गव

99.91

महाराष्ट्र

गौरव शाह

99.9

कोलकाता, वेस्ट बंगाल

सिद्धार्थ कुमार

99.75

बिहार

सोर्स : https://mba.aglasem.com/cat-toppers-2017/

https://www.entrancecorner.com/bschool/cat-toppers/      

https://bschool.careers360.com/articles/cat-2017-toppers-know-profiles-of-cat-99-100-percentilers

हमारी एडिटोरियल टीम इस सम्बन्ध में समय समय पर उपलब्ध सूचना के आधार पर इस लिस्ट को अपडेट करती रहेगी. CAT टॉपर्स 2018 के विषय में जानने के लिए आप jagranjosh.com पर भी विजिट कर सकते हैं.

CAT एग्जाम रिजल्ट के बाद होने वाली प्रोसेस

CAT  एग्जाम के रिजल्ट और CAT एग्जाम टॉपर्स के नाम घोषित होने के बाद IIM और भारत के अन्य टॉप MBA कॉलेजों/ इंस्टीट्यूट्स में स्क्रीनिंग या एडमिशन प्रोसेस शुरू हो जाती है. CAT एग्जाम  के नतीजे घोषित करने के बाद, भारत में संबंधित IIM और अन्य टॉप  बी-स्कूल्स अपने MBA एकेडमिक प्रोग्राम्स में एडमिशन देने के लिए स्टूडेंट्स के नामों की शॉर्टलिस्टिंग शुरू कर देते हैं.

इस प्रोसेस में स्क्रीनिंग टेस्ट के हिस्से के रूप में रिटन एबिलिटी टेस्ट (डब्ल्यूएटी), व्यक्तिगत इंटरव्यू (पीआई) और / या ग्रुप डिस्कशन (जीडी) राउंड शामिल होंगे. जो कैंडिडेट्स इन सभी राउंड को क्लियर कर लेंगे, वे भारत के प्रमुख MBA कॉलेजों में एडमिशन ले सकेंगे.

आधिकारिक अनुमानों के अनुसार, IIM से फाइनल राउंड के लिए लगभग 20000 कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट करने की उम्मीद है और लगभग 5000 कैंडिडेट्स को पूरे देश में टॉप 20 IIMs में आने वाले MBA बैच में एडमिशन मिलेगा.

ऐसे MBA कैंडिडेट्स जिन्होंने CAT एग्जाम रिजल्ट में 100 प्रतिशत मार्क्स नहीं मिले हैं, उन्हें निराश होने की जरुरत नहीं है. पिछले ऐसे कई ऐसे उदाहरण हैं जहां IIMs और अन्य सर्वश्रेष्ठ MBA कॉलेजों ने  एकेडमिक या वर्क प्रोफाइल के आधार पर कम प्रतिशत स्कोर वाले कैंडिडेट्स को भी अपने यहां एडमिशन दिया है. 

कैट 2018 का रिजल्ट आउट हो चुका है और अब समय आ गया है कि हम कैट के टॉपर्स की सूची की घोषणा करें, जिन्होंने एमबीए एंट्रेंस एग्जाम में अपने असाधारण प्रदर्शन से अपनी काबिलियत को साबित किया है. हर साल कैट परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था टॉपर्स की सूची जारी करती है और इस साल कैट 2018 टॉपर्स की सूची आईआईएम कलकत्ता ने जारी की है.

टॉपर्स की सूची जारी करने से पहले, आईआईएम कलकत्ता की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस साल कैट के 11 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में पूर्ण 100 प्रतिशत स्कोर किया है. ये सभी उम्मीदवार इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि के हैं. इसके अतिरिक्त 21 उम्मीदवारों ने 99.99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं और इन 21 उम्मीदवारों में से 19 इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि के हैं. उम्मीदवारों की उपलब्धियों में और इजाफा करते हुए इस साल तेलंगाना की एक 17 वर्षीय लड़की संहिता काशी बत्ता ने भी 95.95 प्रतिशत मार्क्स के साथ कैट की परीक्षा उत्तीर्ण की है. कैट की परीक्षा में अच्छे प्रतिशत के साथ ही वह सबसे कम उम्र की उम्मीदवार हैं.

कैट 2018 परीक्षा में कुल 2,09,405 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे तथा इस परीक्षा को 147 केंद्रों पर ऑनलाइन प्रारूप में 25 नवंबर को आयोजित किया गया था. कैट भारत की सबसे अधिक डिमांड वाला एमबीए एंट्रेंस एग्जाम है. इस वर्ष इस एग्जाम में 4 ट्रांसजेंडर भी उम्मीदवार थे.

 

कैट परीक्षा के टॉपर्स के बारे में जानने के लिए यहाँ पढ़ें :

 

कैट 2018 टॉपर्स

जागरण जोश टीम की तरफ से सभी टॉपर्स उम्मीदवारों को हार्दिक शुभकामना.

कैट 2018 के एग्जाम में रौनक मजुमदार ने 100 प्रतिशत स्कोर प्राप्त किया है.

कैट एग्जाम 2018 के टॉपर्स की सूची निम्नांकित है  

Cat Percentile Predictor 2022

Related Categories

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories