CBSE 10th Topper 2022: बचपन में ही माँ की मृत्यु के पश्चात् पिता ने भी साथ छोड़ दिया, परन्तु ऐसी कठिन परिस्थियों में भी उसने हार नहीं मानी और बिहार में 10वीं के CBSE रिजल्ट में उसने टॉप कियाI यहाँ बात बिहार की CBSE टॉपर श्रीजा की हो रही है जिसने कठिन परिस्थितियों में हिम्मत नहीं हारी और अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित रखा I
श्रीजा की कहानी अन्य छात्रों के लिए प्रेरणास्त्रोत है जिसने अनेक बाधाओं के बावजूद भी हार नही मानी और अपना मुकाम हासिल कियाI श्रीजा की यह सफलता निश्चित ही छात्रों के लिए एक आदर्श हैI
महज चार वर्ष की उम्र में श्रीजा के ऊपर से माँ रूचि सोनी का साया छीन गयाI माँ का साया छिनते ही पिता ने भी श्रीजा और उनकी छोटी बहन को छोड़ दियाI दोनों ही बहनों का पालन पोषण उनके नाना और नानी तथा मामा ने कियाI

श्रीजा के नाना मूल रूप से पटना जिले के मरांची के रहने वाले किसान हैं। श्रीजा के मामा बताते हैं कि उन्होंने और उनके भाई ने श्रीजा का बेहतर मार्गदर्शन किया, जिससे उसे कोचिंग के लिए बाहर जाने की जरूरत ही नहीं पड़ी। श्रीजा के बारे में वे बताते हैं कि वह साइंस विषय से पढ़ना चाहती है। उसका सपना आईआईटी मद्रास से पढ़ना है।
श्रीजा की इस उपलब्धि पर उसके नाना-नानी का कहना है कि, बेटियां किसी से कम नहीं होतीं और हमारी नातिन ने एक बार फिर इसे साबित कर दिया है।