सीबीएसई कक्षा 10वीं के छात्र कल यानि 28 मार्च, 2018 को अपना गणित का पेपर लिखेंगे. विद्यार्थियों के पास अपनी परीक्षा की तैयारियों को फाइनल टच देने के लिए केवल एक दिन का ही समय बचा है. वहीं अपनी पहली बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र गणित के पेपर को लेकर काफी चिंता व घबराहट में हैं. विद्यार्थियों की इसी परेशानी व चिंता को दूर करने के लिए हमने कुछ एक्सपर्ट्स से ज़रूरी टिप्स व सुझाव के बारे में बात की. एक्सपर्ट्स द्वारा दिए इन टिप्स से आपको अपने पाठ्यक्रम को संक्षेप रूप में दोहराने में और आपकी तैयारिओं को और प्रभावशाली बनाने में मदद मिलेगी. यहाँ वर्णित सभी टिप्स व सुझाव गणित के वरिष्ठ अध्यापकों द्वारा दिए गए हैं. इन टिप्स के साथ ही इन अध्यापकों ने इस बात पर भी जोर दिया है कि छात्र जिस रूटीन व प्लान के साथ अभी तक पढ़ते रहे हैं उसे अंत में बिलकुल ना बदलें. बताये गये टिप्स विद्यार्थियों की नॉलेज व कॉन्सेप्ट्स को मज़बूत बनाते हुए परीक्षा के लिए की जाने वाली तैयारिओं को और मज़बूत बनाने में मदद करेंगे.

सीबीएसई कक्षा 10वीं की गणित की परीक्षा के लिए एक दिन पहले किस तरह बेहतरीन व प्रभावशाली तैयारी की जाए, इसके लिए नीचे दिए गये टिप्स को ज़रूर पढ़ें.
रिवीजन के लिए टिप्स:
- परीक्षा से पहले अंतिम बार के लिए एक बार सभी महत्वपूर्ण फ़ॉर्मूले व थ्योरम्स को अच्छे से दोहरा लें.
- ट्रिगनोमेट्री (Trigonometry), मेंसुरेशन (Mensuration) व स्टेटिस्टिक्स (Statistics) के यूनिट्स को अच्छे से दोहरा लें. परीक्षा में इन यूनिट्स के आधार पर सबसे अधिक प्रश्न पूछे जाएंगे. अर्थात ये यूनिट सबसे ज़्यादा स्कोरिंग हो सकते हैं.
- अलजेब्रा (Algebra) यूनिट में से भी प्रश्न अधिक अंकों के लिए पूछे जाएंगे.
- अरिथमेटिक प्रोग्रेशन (Arithmetic Progressions) चेप्टर में आने वाले सभी फार्मूलों व प्रश्नों को अच्छे से रिवाइज़ कर लें. प्रश्न पत्र में इस चेप्टर से दो से तीन प्रश्न पूछे जायेंगे.
- कक्षा 10वीं गणित की एन.सी.ई.आर.टी एग्जाम्प्लर प्रॉब्लम्स को ज़रूर हल करें. बोर्ड परीक्षा में ज़्यादातर पूछे जाने वाले जटिल व क्रिटिकल प्रश्न एन.सी.ई.आर.टी एग्जाम्प्लर प्रॉब्लम्स में से ही लिए जाते हैं.
- लेटेस्ट सैंपल पपेर्स व पिछले वर्ष के गणित के प्रश्न पत्रों में से चार अंकों वाले प्रश्नों का अभ्यास करें.
- महत्वपूर्ण थ्योरम्स जैसे कि Pythagoras theorem व Basic Proportionality theorem को अच्छे से दोहराएँ. प्रश्न पत्र में दो से तीन प्रश्न इन्हीं थ्योरम्स के आधार पर पूछे जाएंगे.
सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2018: गणित के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न
परीक्षा के लिए सुझावित टॉपिक्स
- कंस्ट्रक्शन चेप्टर से दी गई त्रिभुज के समान दूसरी त्रिभुज की रचना करने के लिए 3/4 अंक के लिए एक प्राह्न ज़रूर पुछा जायेगा.
- ट्रिगनोमेट्री यूनिट में से भी अधिक अंकों के लिए प्रश्न पूछे जाएंगे जिनको हल करने में कम समय तो लगेगा साथ ही ये सबसे ज़्यादा स्कोरिंग भी होंगे. ट्रिगनोमेट्री आइडेंटिटीज़ (Trigonometric Identities) में से चार अंकों के लिए एक प्रश्न पूछा जा सकता है.
उदाहरण के लिए:
- प्रोबेबिलिटी नामक चेप्टर में से एक प्रश्न 3/4 अंकों के लिए पूछा जा सकता है.
- स्टेटिस्टिक्स चेप्टर में से चार अंकों के लिए एक प्रश्न ज़रूर पुछा जायेगा जो कि काफी सिंपल होगा.
- मेंसुरेशन इकाई के आधार पर प्रश्न पत्र के हर सेक्शन में प्रश्न पूछे जाएंगे. इसलिए पाठ्यक्रम में बताये सभी ठोस आकृतियों (solids) के surface areas व volumes से सम्बंधित फार्मूलों को अच्छे से दिमाग में उतार लें.\
- प्रश्न पत्र में 3/4 अंकों के लिए एक प्रश्न ‘Angle of elevation, Angle of Depression’ के आधार पर पूछा जायेगा.
- Linear Equation में से unique solution, infinitely many solutions, no solution प्रश्न पूछे जाएंगे.
उदाहरण के लिए:
Find the value(s) of k, if the quadratic equation 3x2 − k√3x + 4 = 0, has equal roots.
सामान्य टिप्स:
- अंतिम क्षणों में किसी भी नये टॉपिक को पढ़ने से बिलकुल परहेज़ करें.
- हल्का व तंदरुस्त भोजन लें.
- थकान व तनाव से बचने के लिए पर्याप्त रेस्ट व नींद ज़रूर लें.
- परीक्षा से ठीक एक दिन पहले देर रात तक पढ़ने की गलती ना करें.
परीक्षा लिखते समय इन बातों का रखें ध्यान:
- हर प्रश्न को अच्छे से पढ़ें व उसे लिखने से पहले सभी स्टेप ज़रूर नोट कर लें क्योंकि आपको हर स्टेप के लिए अंक दिए जाएंगे.
- जिस किसी प्रश्न में दिक्कत आ रही हो उसे पहले रफ़ पेपर पर हल करने की कोशिश करें. इससे आपको प्रश्न को समझने में आसानी होगी और आप उसके लिए सही हल लिखने में भी सफ़ल होंगे.
- गणित की परीक्षा लिखते समय स्पीड व एक्यूरेसी का ख़ास ध्यान रखें.
- परीक्षा में पासिंग अंक सुनिश्चित करने के लिए, प्रश्नों को उलटे क्रम से हल करना शुरू करें यानि पहले 4 अंक वाले प्रश्नों को हल करें और फिर 3, 2 और 1 अंक वाले प्रश्नों को.
इन सभी महत्वपूर्ण टिप्स को शेयर करने के साथ ही एक्सपर्ट्स ने इस बार सीबीएसई कक्षा 10वीं गणित के प्रश्न पत्र के मुश्किल या आसान होने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पिछले वर्षों में गणित के प्रश्न पत्र में फॉलो किये जाने वाले ट्रेंड्ज़ को देखते हुए, यह अनुमान लगाया जा सकता है कि गतवर्ष की तरह इस बार भी गणित की परीक्षा आसान ही होने वाली है. हालांकि, बोर्ड परीक्षा का एक दर्जा व स्टैण्डर्ड बनाये रखने के लिए कुछ प्रश्नों को ट्विस्ट के साथ या घुमा-फिर कर पूछा जा सकता है जो छात्रों को थोड़ा परेशान कर सकते हैं. इन सबसे से बचने के लिए छात्रों को अपने कॉन्सेप्ट्स व फंडामेंटल्स मज़बूत रखने होंगे और परीक्षा के लिए अपनी तैयारी के प्रति कॉन्फिडेंट रहना होगा.
सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2018: गणित के लिए स्टडी मटिरिअल