CBSE Result 2023: सीबीएसई 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित, PM Modi ने छात्रों से कहीं यह बड़ी बात

CBSE Result 2023 Live: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSC) ने आज 12वीं के नतीजे के बाद 10वीं का भी रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र अपना रिजल्ट नीचे दिए गए लिंक से डायरेक्ट देख सकते है. पीएम मोदी ने छात्रों के लिए किया यह ट्वीट.

सीबीएसई 10वीं और 12वीं  के नतीजे results.cbse.nic.in पर घोषित
सीबीएसई 10वीं और 12वीं के नतीजे results.cbse.nic.in पर घोषित

CBSE Result 2023 Live: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSC) ने आज 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस वर्ष लगभग 16.9 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जो 15 फरवरी से 5 अप्रैल, 2023 तक आयोजित किये गए थे.

बोर्ड ने 10वीं का भी रिजल्ट किया जारी:

 

CBSE 10th रिजल्ट हाइलाइट्स:

  • इस बार 44297 छात्रों ने 95 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए. साथ ही लड़कियों ने पहले की तरह ही बेहतर प्रदर्शन किया है. 
  • त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास प्रतिशत के साथ अव्वल रहा, जबकि गुवाहाटी सबसे कम पास प्रतिशत 76.90% के साथ सबसे फिसड्डी रहा.  
  • इस वर्ष कुल 44297 छात्रों  ने 95 प्रतिशत से अधिक और 195799 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं.
  • सीबीएसई कक्षा 10वीं में लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है. लड़कों और लड़कियों के लिए क्रमशः 94.25 और 92.72 का कुल पास परसेंटेज रहा.  
  • इस वर्ष का उत्तीर्ण प्रतिशत पूर्व-कोविड अवधि में 2019 के 91.10% के उत्तीर्ण प्रतिशत से बेहतर है.
  • इस साल 20,16,779 परीक्षार्थियों ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा पास की है. कुल पास प्रतिशत 93.12 प्रतिशत है. इस साल कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 21,86,485 छात्रों ने रजिस्टर कराया था.
  • इस साल 12वीं के पास पर्सेंटेज में -1.28 फीसदी की गिरावट आई है. कुल पास प्रतिशत 93.12 प्रतिशत है. 2022 में पास प्रतिशत 94.40 फीसदी था. 

पीएम मोदी ने बढ़ाया छात्रों का मनोबल:

पीएम मोदी ने एक ट्वीट के माध्यम से CBSC में पास हुए छात्रों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें प्रोत्साहित किया. पीएम ने कहा ''मैं उन होनहार युवाओं से कहना चाहता हूं जो महसूस करते हैं कि वे बारहवीं कक्षा की परीक्षा में बेहतर कर सकते थे - आपके पास आने वाले समय में और भी बहुत कुछ है. परीक्षाओं का एक सेट आपको परिभाषित नहीं करता है. अपनी प्रतिभा का उन क्षेत्रों में उपयोग करें जिनके बारे में आप भावुक हैं.''

Career Counseling

CBSC दिल्ली रीजन का कैसा रहा रिजल्ट:

इस बार CBSC दिल्ली रीजन के 10वीं के रिजल्ट में कुल 88.58% बच्चे पास हुए. इस बार लड़को का पास परसेंटेज 87.31% और लड़कियों का पास परसेंटेज 90% रहा. इस बार एग्जाम में 333427 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया था.

रीजन-वाइज पास% (10वीं):

रीजन-वाइज पास% - 2023 क्षेत्र (फुल सब्जेक्ट्स)

क्र. सं

रीजन

पास%

1

तिरुवनंतपुरम

99.91

2

बेंगलुरु

99.18

3

चेन्नई

99.14

4

अजमेर

97.27

5

पुणे

96.92

6

पटना

94.57

7

चंडीगढ़

93.84

8

भुवनेश्वर

93.64

9

प्रयागराज

92.55

10

नोएडा

92.5

11

पंचकुला

92.33

12

भोपाल

91.24

13

दिल्ली- पश्चिम 

90.67

14

देहरादून

90.61

15

दिल्ली-पूर्व

88.3

16

गुवाहाटी

76.9

 कैसा रहा 12वीं CBSC का रिजल्ट?

किस रीजन में पास हुए सबसे अधिक और सबसे कम छात्र?

CBSC द्वारा घोषित किए गए 12वीं बोर्ड के रिजल्ट में त्रिवेंद्रम में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत (99.91) सर्वाधिक रहा. जिसके बाद बेंगलुरु का पास प्रतिशत (98.64) रहा. 

चेन्नई, दिल्ली पश्चिम और चंडीगढ़ टॉप-5 रीजन में शामिल हैं. नोएडा रीजन में सबसे कम पास प्रतिशत (80.36) है.

छात्र कैसे चेक करें अपना रिजल्ट?

छात्र सीबीएसई कक्षा 10 और 12 के परिणामों को देखने के लिए, अपना रोल नंबर और अन्य विवरण सही ढंग से दर्ज करें. छात्र अपना रिजल्ट कक्षा 12 वीं का रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइटों cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in, cbse.nic.in, और cbse.gov.in पर सबसे पहले चेक कर सकते है. 

छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए डिजिलॉकर और उमंग ऐप जैसे दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का भी उपयोग कर सकते है.

CBSC कक्षा 10वीं, 12वीं के रिजल्ट 2023 कैसे डाउनलोड करें?

स्टेप 1: ऑफिसियल वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर, कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं सीबीएसई रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप  3: एक नई विंडो खुलेगी, अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज क रें जैसे कि आपका रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड id.

स्टेप 4: आपका सीबीएसई का रिजल्ट  2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें.

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play