2 February - CBSE Board Exam 2021: 4 मई 2021 से शुरू होने वाले CBSE 10th & 12th Board Exams 2021 के लिए सीबीएसई डेट शीट 2021(CBSE Date Sheet 2021 - 10th & 12th) 2 February को जारी होगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक स्वयं सीबीएसई बोर्ड एग्ज़ाम 2021 का टाइम टेबल (CBSE Time Table 2021 - 10th & 12th) जारी कर सकते हैं। 2021 सीबीएसई बोर्ड एग्ज़ाम की पूरी जानकारी आपको यहाँ जागरण जोश द्वारा भी उपलब्ध कराई जाएगी। CBSE Date Sheet 2021 के जारी होने के बाद 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को इस बात की जानकारी हो जाएगी की किस दिन कौन से विषय की परीक्षा होनी है और दो परीक्षाओं के बीच में कितने दिनों का अंतर है। इसके आधार पर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 की तैयारी कर रहे विद्यार्थी और भी सुनियोजित ढंग से अपना स्टडी टाइम टेबल बना पाएंगे।
महत्वपूर्ण: CBSE Deleted Syllabus 2020-21: 9th, 10th, 11th & 12th: CBSE Board Exams 2021

CBSE 10th & 12th Board Exam Date Sheet 2021: Release Date (2 February), Time & New Updates!
सीबीएसई डेट शीट 202: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक जानकारी देते हुए
CBSE to announce exam schedule for Class 10 and Class 12 on February 2: Union Education Minister Ramesh Pokhriyal 'Nishank' (file photo) pic.twitter.com/xPXTprRxw0
— ANI (@ANI) January 28, 2021
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' पहले ही परीक्षा शुरू होने और नतीजे जारी होने की तारीखों की घोषणा कर चुके हैं। COVID-19 के चलते विभिन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखकर CBSE Date Sheet 2021 तैयार की गई है। बोर्ड पहले CBSE Syllabus 2020-21 में 30% तक की कटौती कर चुका है और हाल ही में बोर्ड ने नए सिलेबस पर आधारित सैंपल पेपर्स और मार्किंग स्कीम भी जारी की है। ये रिसोर्सेज बोर्ड द्वारा मुफ्त में उपलब्ध कराये गए हैं और आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। आप ये रिसोर्सेज नीचे दिए गए लिंक के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। जागरण जोश ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए बहुत से महत्वपूर्ण रिसोर्सेज उपलब्ध कराये हैं जिनमे से कुछ के लिंक्स नीचे दिए गए हैं।
#CBSE Class 10 Board Exam 2021 - Sample Question Papers and Marking Schemes of All Subjects
#CBSE Sample Paper 2021 (New) for Class 12 Board Exams
#CBSE 10th Date Sheet 2021: CBSE Class 10th Board Exam Time Table 2021
#CBSE Date Sheet 2021 for 10th & 12th Board Exams
# CBSE 12th Board Exam Date Sheet 2021