CGPSC राज्य सेवा परीक्षा 2019-20: 199 पोस्टों के लिए नोटिफिकेशन जारी, 6 दिसंबर से होगा अप्लाई

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने फ़ूड ऑफिसर/ असिस्टेंट डायरेक्टर, नायब तहसीलदार, कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर, एक्साइज सब-इंस्पेक्टर सहित विभिन्न पोस्टों पर भर्ती के लिए Notification जारी किया है.

CGPSC State Service Exam 2019
CGPSC State Service Exam 2019

CGPSC State Service Exam 2019: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने फ़ूड ऑफिसर/ असिस्टेंट डायरेक्टर, नायब तहसीलदार, कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर, असिस्टेंट जेल ऑफिसर, डिप्टी रजिस्ट्रार, असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट, एक्साइज सब-इंस्पेक्टर सहित विभिन्न पोस्टों पर भर्ती के लिए Notification जारी किया है. Eligible Candidates निर्धारित प्रारूप के अनुसार 4 जनवरी 2019 तक या उससे पहले इन पदों के लिए Apply कर सकते हैं.
Candidates इस आर्टिकल में पदों का नाम, पात्रता मानदंड, आयु सीमा, चयन मानदंड और अन्य details देख सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियाँ:
Online Application जमा करने की प्रारम्भिक तिथि: 6 दिसंबर 2019
Online Application जमा करने की अंतिम तिथि: 4 जनवरी 2020
Online Application में किसी भी error के correction की अंतिम तिथि: 7 जनवरी से 13 जनवरी 2020
प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) की तिथि: 9 फरवरी 2020
मुख्य (Mains) परीक्षा की तिथि: 17 से 20 जून 2020

Career Counseling

रिक्ति विवरण:

  • स्टेट सिविल सर्विसेज - 15 पद
  • स्टेट पुलिस सर्विस - 30 पद
  • छत्तीसगढ़ स्टेट फाइनेंस सर्विसेज - 11 पद
  • फ़ूड ऑफिसर/ असिस्टेंट डायरेक्टर - 1 पद
  • असिस्टेंट डायरेक्टर/ District women & चाइल्ड डेवलपमेंट ऑफिसर - 1 पद
  • असिस्टेंट डायरेक्टर - 5 पद
  • चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर - 9 पद
  • छत्तीसगढ़ सब ओर्डिनेट सर्विस - 27 पद
  • असिस्टेंट सुपरिंटेंडेड - 19 पद 
  • नायब तहसीलदार - 14 पद
  • एक्साइज सब-इंस्पेक्टर - 12 पद
  • डिप्टी रजिस्ट्रार - 1 पद 
  • कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर - 17 पद
  • कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर / कोऑपरेटिव एक्सटेंशन ऑफिसर - 30 पद
  • असिस्टेंट जेल ऑफिसर - 7 पद

पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता: Candidates के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से डिग्री होनी चाहिए. पात्रता मानदंड से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार Official Notification PDF की जांच कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-

टॉप 5 जॉब्स: WBPRB, UPPCL, BAOU, DMRC, UPSC अन्य संगठनों में निकली सरकारी नौकरियां

ऑफिशियल नोटिफिकेशन क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट क्लिक करें

अन्य सरकारी नौकरियां-

ESIC अस्पताल, इंदौर में 28 सीनियर रेजिडेंट एवं अन्य पोस्टों के लिए करें अप्लाई

शिक्षा विभाग, गुजरात भर्ती 2019: 1239 शिक्षण सहायक/एकेडमिक असिस्टेंट पोस्टों के लिए करें अप्लाई

सिक्किम यूनिवर्सिटी भर्ती 2019: रजिस्ट्रार, नर्सिंग अटेंडेंट एवं अन्य पोस्टों के लिए करें अप्लाई

आवेदन प्रक्रिया:
सभी Eligible Candidates सीजीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2019 के लिए ऑनलाइन के माध्यम से 4 जनवरी 2020 तक या इससे पहले apply कर सकते हैं. Candidates को भविष्य के संदर्भ के लिए अंतिम रूप से प्रस्तुत Online Application Form पत्र का प्रिंटआउट लेना आवश्यक है.

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories