CRPF Constable Recruitment 2023: 9 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, यहाँ देखें अप्लाई प्रोसेस

CRPF Constable Recruitment 2023: सीआरपीएफ में 9700 से अधिक कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 27 मार्च से आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर शुरू हो चुकी है. विस्तृत जानकारी यहाँ देखें.

CRPF Recruitment: 9 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती
CRPF Recruitment: 9 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती

CRPF Constable Recruitment 2023: केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स यानी CRPF ने विभिन्न राज्यों में  ट्रेड्स/कॉन्स्टेबल टेक्निकल ट्रेड्समैन के 9712 पदों पर भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी की थी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार सीआरपीएफ की ऑफिसियल वेबसाइट crpf.gov.in  पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से 100 रु के आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा. आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2023 निर्धारित की गई है.

पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक यानि दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए और रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में आइटीआइ किया हो या कम से कम सम्बन्धित कार्य का ज्ञान हो। उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

CRPF Constable Recruitment 2023 महत्वपूर्ण जानकारी:

भर्ती संस्था का नाम  CRPF ( केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स) 
पदों की संख्या  9712 
पद का नाम  ट्रेड्स/कॉन्स्टेबल टेक्निकल ट्रेड्समैन 
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि  27 मार्च 2023  
आवेदन की तिथि  25 अप्रैल 2023  
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि  20-25 जून 2023   
परीक्षा की तिथि  1 जुलाई से 13 जुलाई 2023 तक (संभावित)  
परीक्षा का माध्यम  ऑनलाइन 
आवेदन शुल्क  100 रु (एससी/एसटी उम्मीदवारों और सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना है) 
आवेदन का माध्यम  ऑनलाइन 
आयु सीमा  18 वर्ष से 23 वर्ष तक 
ऑफिसियल वेबसाइट  crpf.gov.in

CRPF Constable Recruitment 2023 राज्यवार पदों की संख्या  

राज्य  रिक्त पदों की संख्या 
आंध्र प्रदेश  428 
अरुणाचल प्रदेश  18 
असम  277 
बिहार  735  
छत्तीसगढ़  206 
गोवा  11 
गुजरात  431 
हरियाणा  168 
हिमाचल प्रदेश  45 
झारखण्ड  296  
कर्नाटक  466 
केरल  259 
तेलंगना  307  
मध्य प्रदेश  499 
महाराष्ट्र  754 
मणिपुर  47 
मेघालय  57 
मिजोरम  11 
नागालैंड  94 
ओडिशा  302 
पंजाब  241 
राजस्थान  468 
सिक्किम 
तमिलनाडु  593  
त्रिपुरा  42 
उत्तराखंड  71 
उत्तर प्रदेश  1354  
वेस्ट बंगाल  712 
चंड़ीगढ़ 
दिल्ली  124 
पुदुच्चेरी 
जम्मू कश्मीर  175 
कुल  9712 

 

Career Counseling

सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 अधिसूचना के अनुसार, देश के विभिन्न राज्यों में 9712 कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन की भर्तियाँ की जा रही हैं.  इनमें से सबसे अधिक 1354 रिक्तियां उत्तर प्रदेश के लिए निकाली गई हैं। ये रिक्तियां ड्राइवर, मोटर मेकेनिक व्हीकल, मोची, कारपेंटर, टेलर, ब्रास बैंड, पाइप बैंड, बिगुलर, माली, पेंटर, कुक / वेटर कैरियर, धोबी आदि ट्रेड में हैं।

 

अधिसूचना देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 

आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें 

CRPF Constable Recruitment 2023 क्या है योग्यता ?

 सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 अधिसूचना के अनुसार, उपरोक्त पदों पर  वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक यानि दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो और सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई  किया हो या कम से कम सम्बन्धित कार्य का अनुभव हो। उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, उम्मीदवार ध्यान दें आयु की गणना 1 अगस्त 2023 निर्धारित की गई है। विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

CRPF Constable Recruitment 2023

  भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), ट्रेड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जामिनेशन शामिल होंगे। इच्छुक उम्मीदवार crpf की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

Related Categories

    Jagran Play
    खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
    Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

    Related Stories