CSK HPKV, पालमपुर में SRF एवं अन्य पदों की निकली वेकेंसी, जल्द करें आवेदन

CSK हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर (HPKV) ने SRF एवं अन्य रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं.

HPKV SRF & Other Posts Job 2018
HPKV SRF & Other Posts Job 2018

CSK हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर (HPKV) ने SRF एवं अन्य रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 4 जून 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तिथि- 4 जून 2018

पदों का विवरण:

सीनियर रिसर्च फेलो- 2 पद

प्रोजेक्ट असिस्टेंट/सपोर्टिंग स्टाफ- 1 पद

प्रोजेक्ट असिस्टेंट/सपोर्टिंग स्टाफ- 1 पद

फील्ड असिस्टेंट/लैब असिस्टेंट- 2 पद

फील्ड हेल्पर- 2 पद

शैक्षणिक योग्यता:

सीनियर रिसर्च फेलो- एमएससी (एग्रीकल्चर), बेसिक साइंस, लाइफ साइंस, होम साइंस के साथ आर्गेनिक एग्रीकल्चर में अनुभव होना आवश्यक है.

अन्य पदों हेतु आवेदन के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.

आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप कजे तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 4 जून 2018 तक अपना आवेदन डिपार्टमेंट हेड, आर्गेनिक एग्रीकल्चर, COA, CSKHPKV, पालमपुर, हिमाचल प्रदेश के पते पर भेज सकते हैं.

Career Counseling

विस्तृत अधिसूचना

Rojgar Samachar eBook

यह भी पढ़ें: सामान्य ज्ञान तथ्य

इस नौकरी को पाने के लिए पढ़ें करेंट अफेयर्स

Related Categories

    Jagran Play
    खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
    Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

    Related Stories