CTET Result 2023: जारी हुए CTET का रिजल्ट यहाँ देखें डायरेक्ट लिंक

CTET Result 2023 Kab Aayega ? CTET की परीक्षा का आयोजन 28 दिसम्बर 2022 से 7 जनवरी 2023 तक किया गया था . बोर्ड ने 14 फरवरी को सीटीईटी परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की भी जारी थी और अब उम्मीदवारों को इसके रिजल्ट का इन्तजार है.   विभिन्न मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार CBSE मार्च में  CTET 2023  का रिजल्ट जारी कर देगा.  यहाँ देखें रिजल्ट से रिलेटेड नया अपडेट -

CTET रिजल्ट 2023 लेवल 1, 2 - मेरिट लिस्ट डाउनलोड
CTET रिजल्ट 2023 लेवल 1, 2 - मेरिट लिस्ट डाउनलोड

CTET Result 2023: देशभर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर CTET परीक्षा का आयोजन 28 दिसम्बर 2022 से 7 जनवरी 2023 तक किया गया था. जिसकी आंसर की भी 14 फरवरी 2023 को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी की गई थी, और अब परीक्षा में सम्मिलित उम्मीदवारों को रिजल्ट जारी होने का इन्तजार है. विभिन्न मिडिया रिपोर्ट्स की माने तो CTET परीक्षा का रिजल्ट 4 से 5 दिन में जारी किया जा सकता है. हालाँकि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा इस विषय में अभी तक कोई सूचना जारी नहीं की गई है.  लेकिन आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने अंकों का अनुमान लगा चुके होंगे.  इस परीक्षा में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 60 प्रतिशत यानी 150 में से 90 अंक लाने अनिवार्य हैं, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 150 में से 82 अंक लाने अनिवार्य हैं.    

CTET ka Result Kab Aayega 2023: कब तक जारी होगा रिजल्ट ?

CTET परीक्षा की आंसर की 14 फरवरी को जारी का दी थी जिसपर उम्मीदवारों से 17 फरवरी तक ऑब्जेक्शन मांगे गए थे  और अब जल्द ही इस परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित कर दिया जायेगा. जल्द ही सीबीएसई इन ऑब्जेक्शन के आधार पर फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी करेगा. विभिन्न मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसका रिजल्ट फरवरी आखिरी या मार्च के पहले सप्ताह में घोषित किया जा सकता है. उम्मीदवार सीटीईटी रिजल्ट (CTET Result in Hindi) जारी होने के बाद केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की वेबसाइट पर जा कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. साथ ही उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर के भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं -

Career Counseling

स्टेप-1 : सी-टैट की ऑफिसियल वेबसाइट ctet.nic.in ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें 
स्टेप-2 : अब होम पेज पर लेटेस्ट नोटिफिकेशन में CTET रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.( ये लिंक रिजल्ट जारी होने के बाद एक्टिव होगा)
स्टेप-3 : अब आपके सामने लॉग इन पेज ओपन होगा इस पेज पर मांगे गए आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें 
स्टेप-4 : अब आपके सामने स्क्रीन पर CTET रिजल्ट पीडीएफ खुल जाएगा. 
स्टेप-5 : इस पीडीएफ में अपना रिजल्ट देखें 
स्टेप-6 : भविष्य के लिए पीडीएफ को अपने पास सेव कर लें. 

CTET Result 2023 उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए कितने अंक लाने अनिवार्य हैं ?

इस परीक्षा में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 60 प्रतिशत यानी 150 में से 90 अंक लाने अनिवार्य हैं, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 150 में से 82 अंक लाने अनिवार्य हैं.    

केटेगरी 

पास होने के लिए न्यूनतम प्रतिशत  

150 में पास होने के लिए अनिवार्य अंक

सामान्य वर्ग 

60%

90

OBC/SC/ST

55%

82

सीटीईटी  2023

उल्लेखनीय है कि सी-टैट परीक्षा में इस बार देश भर से 32 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था और जिसमे बड़ी संख्या में उम्मीदवार अब अपने रिजल्ट का इन्तजार कर रहें हैं. बता दें सीटीईटी परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है और इस परीक्षा में सफल होनेवाले उम्मीदवार सीटीईटी रिजल्ट जारी होने के बाद कट ऑफ लिस्ट, वैकेंसी व इंटरव्यू के आधार पर शिक्षक के पद पर निकले वाली सरकारी नौकरी के लिए आवेदन के पात्र होते हैं. केंद्रीय स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए सीटीईटी सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. इस परीक्षा को पास करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 60 प्रतिशत जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 55 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य हैं. और इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट लाइफ टाइम वैलिड रहते हैं. 

Important Links:-

CTET Result 2023: Over 9.5 Lakh Qualified while 26 Lakh Appeared, Check Complete Result Analysis Here

CTET Result 2023 OUT at ctet.nic.in: Download Scorecard, 9.5 Lakh Qualified

CTET Result 2023 OUT: Check FAQs, Direct Link, Score card, Cut Off Marks @ctet.nic.in

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories