CUET UG Admit Card 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा 18 मई, 2023 को सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड 2023 जारी कर दिया गया है. परीक्षा शुरू होने से तीन दिन पहले इसे जारी कर दिया गया है. सीयूईटी यूजी 2023, परीक्षा 21 से 31 मई तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी मोड) में आयोजित की जानी है.
जिन कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है, वे सीयूईटी यूजी 2023 एडमिट कार्ड नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ऑफिसियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी. एक बार लॉग इन करने के बाद, आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड 2023 में कैंडिडेट्स का नाम, जन्म तिथि, एग्जाम सेंटर, परीक्षा की तारीख और समय सहित अन्य डिटेल्स होगी. परीक्षा के निर्देशों के अनुसार, कैंडिडेट्स को परीक्षा के दिन एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड ले जाना आवश्यक होगा.

Also Read: CUET City Intimation Slip 2023
CUET UG City Intimation Slip: सीयूईटी यूजी 2023 सिटी इंटिमेशन स्लिप के बारें में जानें:
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने रविवार, 14 मई को सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप 2023 जारी कर दी है. कैंडिडेट्स ऑफिसियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर विजिट करके सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं.
एनटीए द्वारा जारी सीयूईटी सिटी इंटिमेशन स्लिप की मदद से कैंडिडेट्स एग्जाम सिटी के लिए अपना प्लान तैयार कर सकते है. कैंडिडेट्स अपनी ट्रेवल टिकट की बुकिंग करा सकते है, जिससे छात्र समय पर एग्जाम सेंटर पर पहुँच सके.
CUET City Slip: सब्जेक्ट वाइज सिटी इंटिमेशन स्लिप की डिटेल्स:
एनटीए की ऑफिसियल नोटिस के अनुसार, सिटी इंटिमेशन स्लिप अभी 21 से 24 मई को होने वाली परीक्षाओं के लिए जारी किया गया है. जिन कैंडिडेट्स ने अन्य सब्जेक्ट्स के लिए रेजिस्ट्रेशन कराया है उन्हें जल्द ही इसके बारें में डिटेल्स उपलब्ध करा दी जाएगी.
CUET UG 2023 Admit Card: सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड 2023 कब होगा जारी?
सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड 2023 के 18 मई, 2023 को सुबह 11:00 बजे जारी किये जाने की उम्मीद है. हालांकि, सीयूईटी एडमिट कार्ड के संदर्भ में कोई ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है.
CUET Admit Card: कैंडिडेट्स सीयूईटी एडमिट कार्ड को कैसे डाउनलोड करें?
स्टेप 1: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिसियल वेबसाइट - cuet.samarth.ac.in पर विजिट करें
स्टेप 2: "सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड 2023" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: रेजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: अब "सबमिट" बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 5: अब एडमिट कार्ड आपकी विंडो स्क्रीन पर दिखाई देगा
स्टेप 6: भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और सुरक्षित रखें.
CUET UG Admit Card: सीयूईटी यूजी 2023 एडमिट कार्ड से जुड़ी प्रमुख बातें:
- कैंडिडेट्स के लिए सीयूईटी यूजी परीक्षा में बैठने के लिए एडमिट कार्ड एक जरुरी डॉक्यूमेंट है.
- कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य होता है.
- एडमिट कार्ड में आपका नाम, जन्मतिथि, एग्जाम सेंटर, परीक्षा की तारीख और समय और अन्य डिटेल्स जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी होती है.
- कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड में कोई बदलाव नहीं करना चाहिए.
Also Read: CUET Admit Card 2023
CUET Hall Ticket 2023: सीयूईटी हॉल टिकट में किसी भी त्रुटि को कैसे हल करें?
कैंडिडेट्स को सीयूईटी हॉल टिकट से जुड़ी सभी डिटेल्स को चेक कर लेना चाहिये, ताकि एग्जाम के दिन कोई समस्या न हो. परीक्षा केंद्र पर, CUET 2023 के एडमिट कार्ड में कोई भी गड़बड़ी पाई जाती है तो आपको एग्जाम में बैठने से रोका जा सकता है.
यदि किसी कैंडिडेट्स के सीयूईटी यूजी 2023 एडमिट कार्ड में कोई गड़बड़ी है, या उसमें दी गई जानकारी के साथ कोई त्रुटि है, तो कैंडिडेट्स एनटीए से cuet.samarth.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं. या एनटीए हेल्प डेस्क को - 011-40759000, 01169227700 पर कॉल कर सकते है.
सीयूईटी और एडमिट कार्ड 2023:
सीयूईटी यूजी एग्जाम |
डिटेल्स |
सीयूईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट |
|
सीयूईटी हॉल टिकट कैसे डाउनलोड करें |
रेजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि |
21 मई से 31 मई, 2023 |
|
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख |
जारी कर दिया गया |
सीयूईटी हेल्पडेस्क |
संपर्क नंबर - 011- 40759000 / 011-69227700, ईमेल आईडी - cuet-ug@nta.ac.in |
CUET 2023: सीयूईटी यूजी 2023 के बारें में
केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में सभी स्नातक वर्ग में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) शुरू किया है. CUET का संचालन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा किया जा रहा है, जिसे 2017 में उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश परीक्षाओं के संचालन के लिए स्थापित किया गया था.
सीयूईटी को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय और कई अन्य प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों द्वारा मान्यता प्राप्त है. सीयूईटी 2023 में, कुल 44 केंद्रीय विश्वविद्यालय भाग ले रहे हैं और इसके तहत यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश दे रहे हैं.
Intimation of Examination City for Common University Entrance Test [CUET (UG) -2023] for examination scheduled on 21, 22, 23, and 24 May 2023 will be posted shortly tonight on NTA website https://t.co/6511A38EDk
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) May 14, 2023
इसे भी पढ़ें:
हरियाणा बोर्ड 12वीं की टॉपर्स लिस्ट सहित सभी लेटेस्ट स्टैट्स यहां देखें