DDA Notification 2023: 687 पदों के लिए आवेदन शुरू, जानें क्या है योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

DDA Notification 2023: 687 पदों के लिए आवेदन शुरू, जानें क्या है योग्यता और आवेदन प्रक्रिया?

DDA Notification 2023: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने 687 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है, इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार 2 जुलाई तक ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

DDA Notification 2023: 687 पदों के लिए आवेदन शुरू, जानें क्या है योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
DDA Notification 2023: 687 पदों के लिए आवेदन शुरू, जानें क्या है योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

DDA Notification 2023: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट www.dda.gov.in पर सहायक अनुभाग अधिकारी, सहायक लेखाकार अधिकारी, कानूनी सहायक आदि पदों पर भर्तियों के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। ये भर्तियां  कुल 687 पदों पर जाएंगी.  डीडीए भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 2 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.  

पदों की विस्तृत जानकारी, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता और शैक्षिक योग्यता जानने के लिए नीचे दी गई डिटेल्स पढ़ें.

DDA Notification 2023

DDA Notification 2023 यहाँ क्लिक करें 

DDA Notification 2023 महत्वपूर्ण विवरण :

पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए विस्तृत विवरण के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 

भर्ती करने वाले संस्था का नाम 

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए)

पदों की संख्या 

687 (विभिन्न पद) 

आवेदन की अंतिम तिथि  

2 जुलाई 2023  

एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि 

जुलाई (संभावित) 

परीक्षा की तिथि 

1 अगस्त से 30 सितम्बर 2023  

आवेदन प्रक्रिया का मोड 

ऑनलाइन 

परीक्षा का मोड 

ऑनलाइन 

ऑफिसियल वेबसाइट 

www.dda.gov.in

 DDA Notification 2023 पदों का विवरण:

पद का नाम 

अनारक्षित 

EWS

SC

ST

OBC

कुल पद 

असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर 

23

5

7

3

13

51

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर 

52

12

19

9

33

125

आर्किटेक्चर असिस्टेंट 

4

1

1

3

9

लीगल असिस्टेंट 

9

1

2

1

2

15

नाइब तहसीलदार  

1

1

1

1

4

जूनियर इंजीनियर (सिविल) 

98

23

35

18

62

236

सर्वेयर 

7

02*

04*

13

पटवारी 

17

4

6

3

10

40

जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट 

114

28

30

6

16

194

कुल पद 

325

75

100

43

144

687

DDA Notification 2023 शैक्षिक योग्यता : 

पद 

शैक्षिक योग्यता 

असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर 

चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) / कंपनी सेक्रेटरी (सीएस) / आईसीडब्ल्यूए / वित्तीय नियंत्रण में मास्टर / एमबीए (वित्त), या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से समकक्ष

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर 

(i) किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या समकक्ष।

(ii) कंप्यूटर का अच्छी तरह इस्तेमाल करना आता हो

आर्किटेक्चर असिस्टेंट 

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान या समकक्ष से आर्किटेक्चर में डिग्री

लीगल असिस्टेंट 

(i) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से कानून में नियमित डिग्री (बार में पंजीकरण के लिए और न्यायालयों के समक्ष उपस्थित होने के लिए पात्र) होना; और

(ii) बार में 03 वर्ष का अनुभव

नाइब तहसीलदार  

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री या समकक्ष 50% के साथ

 

जूनियर इंजीनियर (सिविल) 

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या समकक्ष 

DDA Notification 2023 आवेदन प्रक्रिया : 

डीडीए भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, उन्हें निम्नलिखित चरणों से गुजरना होगा-

Career Counseling
  • चरण 1 दिल्ली विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट www.dda.gov.in पर जायें।
  • चरण 2 रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें ।
  • चरण 3 विभिन्न पदों के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण भर्ती 2023 के लिए अधिसूचना खोजें
  • चरण 4 आवेदन पत्र में आवश्यक विवरण भरें और आवश्यकता के अनुसार दस्तावेज अपलोड करें।
  • चरण 5  ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • चरण 6  अब फार्म का भुगतान करें. 

Related Categories

    Jagran Play
    खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
    Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

    Related Stories