5 Decor Items जो आपकी खाली दीवारों को कम बजट में सजा देंगे
Decor Items अमेज़न पर बहुत कम दामों में मिल रहे हैं | अपनी घर की दीवारों को अब खाली ना रखें और खरीदें wall shelf या wall sticker जैसे प्रोडक्ट्स और सजाएं अपना कमरा एक अलग अंदाज़ में |

घर के हर कमरे में एक ना एक खाली दिवार होती ही है | Amazon पर आजकल ऐसे decor items मिल रहे हैं, जिनसे आप अपने कमरों को एक अलग तरह का लुक दे सकते हैं | पेंटिंग के अलावा कुछ नया try करना चाहते हैं, तो हम आप के लिए hanging frame से लेकर framed wall सेट तक लेकर आये हैं |
इनके काम दाम के साथ साथ, आपको इनके अलग डिजाईन भी ज़रूर पसंद आयेंगे |
1. 4 के सेट में इस floral wall आर्ट पर 51 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है
लकड़ी का बना हुआ ये floral wall art 4 के सेट में अमेज़न पर मिल रहा है | इसे आप अपने drawing room में लगा कर साथ में इसी के मैच का फर्नीचर सेट कर सकते हैं | ये अमेज़न पर सिर्फ 1,699 में मिल रहा है |
2. इस photo hanging frame में photo hanging clips भी है
घर में photo लगने का शौक बहुत पुराना है | ये photo hanging frame आप कहीं भी दिवार पर लगा सकते हैं, और इसमें दी हुई clips से photos आराम से लटकाई जा सकती है | इसे सिर्फ 549 में अमेज़न पर खरीद सकते हैं |
3. ये wall hanging shelf किसी भी दिवार के लुक को बिल्कुल बदल देगा
ये छोटा shelf आपके दीवार पर ज्यादा जगह नहीं घेरेगा | Corner में लगने वाले इस shelf पर आप कोई भी decorative item रख सकते हैं | सफ़ेद रंग का ये shelf आसानी से साफ़ भी जा सकता है | अमेज़न पर इसे सिर्फ 589 में मिल रहा है |
4. ये canvas art painting इतने कम दाम में कहीं और नहीं मिलेगी
इस खूबसूरत painting को आप घर में कहीं भी लगा सकते है | देखने में हल्के कलर वाली ये पेंटिंग, दीवार पर या फिर टेबल पर भी राखी जा सकती है | अमेज़न पर आप इसे सिर्फ 499 में खरीद सकते हैं |
5. Wall Sticker आपके घर के किसी भी रूम में खूब जचेगा
Wall stickers का फैशन भारत में काफी नया है | अलग डिजाईन के wall stickers की सबसे बड़ी खासियत ये है की इन्हें आप कभी भी बदल सकते हैं | ये खूबसूरत wall paper डिस्काउंट में अमेज़न पर सिर्फ 249 में मिल रहा है |
अमेज़न पर ये कुछ और प्रोडक्ट्स बहुत कम दामों में मिल रहे हैं:
7 Motivational posters पर लिखे Quotes आपको हर चुनौती के लिए तैयार रखेंगे
7 Handbags & Clutches जो स्टाइल और कम्फर्ट दोनों में आपको आगे रखेंगे
Comments