डिफेंस रिसर्च एवं डेवेलपमेंट लैबोरेट्री ने जूनियर रिसर्च फेलो के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. नियुक्ति आरंभिक तौर पर दो वर्ष के लिए की जानी है जो कि नियमानुसार आगे बढ़ाई जा सकती है. योग्य उम्मीदवार विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 21 दिनो के भीतर (21 अप्रैल 2017 तक) आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
- वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि – 21 अप्रैल 2017
पदों का विवरण
- जूनियर रिसर्च फेलो (मेकेनिकल)- 01 पद
- जूनियर रिसर्च फेलो (ऐरोनॉटिकल)- 02 पद
शैक्षणिक योग्यता
जूनियर रिसर्च फेलो (मेकेनिकल): यूजीसी से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी में बीटेक/बीई डिग्री के साथ वैध गेट/नेट स्कोर, या, किसी यूजीसी से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से प्रथम श्रेँणी में मेकेनिकल इंजीनियरिंग में एमई/एमटेक.
जूनियर रिसर्च फेलो (ऐरोनॉटिकल): यूजीसी से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ऐरोनॉटिकल में प्रथम श्रेणी में बीटेक/बीई डिग्री के साथ वैध गेट/नेट स्कोर, या, किसी यूजीसी से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से प्रथम श्रेँणी में ऐरोनॉटिकल में एमई/एमटेक.
आयु सीमा– 28 वर्ष
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 21 दिनो के भीतर (21 अप्रैल 2017 तक) अपने विस्तृत बॉयो-डाटा को इस पते पर भेजें – डायरेक्टर, डिफेंस रिसर्च एवं डेवेलपमेंट लैबोरेट्री, पीओ: कंचनबाग, हैदराबाद - 500058. उम्मीदवारों को अपने आवेदन के उपरी हिस्से में दायीं ओर एक फोटोग्राफ लागना होगा और आवेदन पद का नाम एवं फेलोशिप कोड लिखना चाहिए. उम्मीदवारों को आवेदन के साथ डायरेक्टर, डीआरडीएल के नाम से देय रु.10 एक क्रॉस्ड पोस्टल ऑर्डर संलग्न करना होगा. सरकारी निकायों/सार्वजनिक क्षेत्र में कार्यरत उम्मीदवारों को नियमिम चैनल के माध्यम से आवेदन करना चाहिए.
-------------
अन्य नौकरियों के लिए यहां देखें...
200+ जॉब्स; BSF, एयर फोर्स, आर्मी में भर्ती शुरू, करें इसी अप्रैल महीने में आवेदन
डाक विभाग में 1800+ वेकेंसी, 10वीं पास है तो शीघ्र करें आवेदन
12वीं (10+2) पास उम्मीदवारों के लिए 6500+ सरकारी नौकरी: ट्रेनी, हेल्पर व अन्य पद
Comments