दिल्ली ज्युडिशियल सर्विस परीक्षा 2019: दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली ज्युडिशियल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा 2018 का परिणाम जारी कर दिया है. वैसे सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे दिल्ली हाई कोर्ट के वेबसाइट से अपना परिणाम देख सकते हैं.
कुल 564 उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल घोषित किये गये हैं. परीक्षार्थी नीचे दिए लिंक से सीधे अपना नाम एवं रोल नम्बर चेक कर सकते हैं.
चयनित उम्मीदवारों को अब दिल्ली ज्युडिशियल सर्विस मुख्य परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा. मुख्य परीक्षा का आयोजन 9 एवं 10 फरवरी 2019 को किया जायेगा.
दिल्ली ज्युडिशियल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा 2018 का आयोजन 13 जनवरी 2019 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया था. दिल्ली उच्च न्यायालय भर्ती परीक्षा में कुल 564 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की है.
दिल्ली ज्युडिशियल सर्विस मुख्य परीक्षा एडमिट कार्ड:
दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा जल्द ही अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर दिल्ली ज्युडिशियल सर्विस मुख्य परीक्षा का कॉल लेटर जारी किया जायेगा. कॉल लेटर जारी होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.delhihighcourt.nic.in से अपना
कॉल लेटर डाउनलोड कर पाएंगे. दिल्ली हाई कोर्ट मुख्य परीक्षा में 4 पेपर होंगे जो – 1. जनरल नॉलेज एवं लैंग्वेज. 2. क्रिमिनल लॉ, 3. सिविल लॉ-I एवं 4. सिविल लॉ-II होंगे.
दिल्ली ज्युडिशियल सर्विस एग्जाम 2019 रिजल्ट पीडीएफ
दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा 2018 नोटिफिकेशन, 147 रिक्तियां, आवेदन 12 दिसंबर तक
दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा के तहत भरे जाने वाले रिक्तियों की संख्या बढ़ा दिया है. पूर्व में जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 50 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये थे, जिसकी संख्या अब बढ़ाकर 147 कर दी गयी है. इसके साथ ही साथ दिल्ली उच्च न्यायालय ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि में भी संशोधन कर दिया है.
योग्य उम्मीदवार नये संशोधित तिथि के अनुसार 12 दिसंबर 2018 तक ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं. प्रारंभिक परीक्षा अब संशोधित तिथि जारी करने के बाद 13 जनवरी 2019 को आयोजित किया जायेगा.
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन आरम्भ होने की तिथि- 22 नवंबर 2018, पूर्वाहन 10 बजे से.
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 12 दिसंबर 2018, अपराहन 11 बजे.
पदों का विवरण:
कुल पद- 147
शैक्षणिक योग्यता-
उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए.
उम्मीदवार की आयु 32 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए.
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत दिल्ली उच्च न्यायालय के ऑफिशियल वेबसाइट www.delhihighcourt.nic.in से 12 दिसंबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क:
जनरल- 1000 रुपया
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी- 200 रुपया
UPSSSC जूनियर असिस्टेंट एवं टेक्निकल असिस्टेंट परीक्षा का आंसर की जारी, यहाँ से करें डाउनलोड
RSMSSB ने नर्सरी टीचर ट्रेनिंग भर्ती 2018 एडमिट कार्ड जारी किए, ऐसे करें डाउनलोड
आईबी भर्ती 2019: एसीआईओ, एएसओ और अन्य 318 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड 2019 हेल्पर- II फाइनल 'आंसर की' जारी, ऐसे करें चेक