दिल्ली पोस्ट ऑफिस में निकली स्किल्ड आर्टिसन की भर्ती, सैलरी 63200 रूपये तक

संचार मंत्रालय, डाक विभाग, नई दिल्ली नेस्किल्ड आर्टिसन, सामान्य केंद्रीय सेवा ग्रेड सी, अराजपत्रित पदों की भर्ती के लिए एक संक्षिप्त अधिसूचना प्रकाशित किया है.

Delhi Post Office Recruitment 2021
Delhi Post Office Recruitment 2021

दिल्ली पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 अधिसूचना: संचार मंत्रालय, डाक विभाग, नई दिल्ली नेस्किल्ड आर्टिसन, सामान्य केंद्रीय सेवा ग्रेड सी, अराजपत्रित पदों की भर्ती के लिए एक संक्षिप्त अधिसूचना प्रकाशित किया है. पात्र उम्मीदवारों से 11 दिसंबर 2021 को शाम 5 बजे तक या उससे पहले आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. मोटर व्हीकल मैकेनिक, मोटर व्हीकल इलेक्ट्रीशियन, टायरमैन, पेंटर, फिटर, कॉपर एंड टिन स्मिट और अपहोल्स्टर के रिक्त पदों को भरने के लिए यह भर्ती प्रक्रिया शुरू की गयी है.

अन्य विवरण जैसे योग्यता, आयु सीमा, अनुभव, आवेदन प्रारूप विस्तृत अधिसूचना में उपलब्ध होगा. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट यानी indiapost.gov.in पर विस्तृत अधिसूचना उपलब्ध होने तक इंतजार करना चाहिए.

महत्वपूर्ण तिथियाँ:
आवेदन की अंतिम तिथि - 11 दिसंबर 2021 शाम 5 बजे तक

दिल्ली डाकघर रिक्ति विवरण:
कुल पद - 17
मोटर वाहन मैकेनिक - 06
मोटर वाहन इलेक्ट्रीशियन -02
टायरमैन - 03
पेंटर - 02
फिटर - 02
कॉपर और टिन स्मिथ - 01
असबाब - 01

Career Counseling

दिल्ली पोस्ट ऑफिस के स्किल्ड आर्टिसन को दिए जाने वाले वेतन:
रु. 19900 रूपये से 63200 (7वें सीपीसी के अनुसार पे मैट्रिक्स में लेवल -2)

दिल्ली पोस्ट ऑफिस स्किल्ड आर्टिसन पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा:
अधिसूचना जारी होने के बाद उम्मीदवार योग्यता और अन्य विवरणों की जांच कर सकते हैं.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

दिल्ली पोस्ट ऑफिस स्किल्ड आर्टिसन भर्ती 2021 के लिए कैसे करें आवेदन?
पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 19 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की विस्तृत प्रक्रिया की सूचना विस्तृत अधिसूचना के माध्यम से दी जाएगी. 

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play