DFDA, गोवा भर्ती 2021: 65 फूड सिक्योरिटी ऑफिसर, असिस्टेंट केमिस्ट (फूड) और अन्य पदों की वेकेंसी के लिएकरें आवेदन
DFDA गोवा ने फूड सिक्योरिटी ऑफिसर, असिस्टेंट केमिस्ट (फूड), एमटीएस और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

DFDA गोवा भर्ती 2021: DFDA गोवा ने फूड सिक्योरिटी ऑफिसर, असिस्टेंट केमिस्ट (फूड), एमटीएस और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र आवेदक फूड एवं औषधि प्रशासन निदेशालय (DFDA) गोवा नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए 24 मार्च 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 01 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 24 मार्च 2021, सुबह 10:30 से दोपहर 01:00 बजे और दोपहर 02:30 से दोपहर 03:30 बजे तक
DFDA फूड सिक्योरिटी ऑफिसर, असिस्टेंट केमिस्ट (फूड) और अन्य विवरण:
फूड सिक्योरिटी ऑफिसर: 19 पद
असिस्टेंट केमिस्ट (फूड): 11 पद
असिस्टेंट केमिस्ट (ड्रग्स): 08 पद
फार्मासिस्ट: 07 पद
लेबोरेटरी असिस्टेंट: 04 पद
जूनियर स्टेनोग्राफर: 01 पद
लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC): 08 पद
ड्राइवर: 02 पद
एमटीएस: 05 पद
फूड सिक्योरिटी ऑफिसर, असिस्टेंट केमिस्ट (फूड) और अन्य नौकरी के लिए पात्रता मानदंड:
पद का नाम |
शैक्षणिक योग्यता |
फूड सेफ्टी ऑफिसर |
((1) फूड टेक्नोलॉजी / डेयरी टेक्नोलॉजी / जैव टेक्नोलॉजी / आयल टेक्नोलॉजी / एग्रीकल्चर साइंस / वेटनरी साइंस / बायोकेमिस्ट्री / माइक्रोबायोलॉजी / माइक्रोबायोलॉजी में डिग्री/केमिस्ट्री में मास्टर डिग्री /मेडिसिन में डिग्री(2) कोंकणी भाषा का ज्ञान. |
असिस्टेंट केमिस्ट (फूड) |
पोस्ट ग्रेजुएट (PG) के साथ केमिस्ट्री/बायोकेमिस्ट्री/फ़ूड टेक्नोलॉजी/माइक्रोबायोलॉजी/फूड एंड ड्रग्स में मास्टर्स डिग्री. |
असिस्टेंट केमिस्ट (ड्रग्स) |
(1) फार्मेसी/फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री/साइंस केमिस्ट्री या माइक्रोबायोलॉजी में ग्रेजुएट (2) कोंकणी भाषा का ज्ञान. |
फार्मासिस्ट |
1) फार्मेसी में डिप्लोमा. 2) कोंकणी भाषा का ज्ञान.. |
लेबोरेटरी असिस्टेंट |
(1) साइंस विषय के साथ मैट्रिकुलेशन या समकक्ष. (2) लैब असिस्टेंट/टेक्निशियन कोर्स को पूरा किया हो. |
जूनियर स्टेनोग्राफर |
(1) हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट या समकक्ष योग्यता. 2) कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए. (3) शॉर्टहैंड में 100 शब्द प्रति मिनट की स्पीड एवं कंप्यूटर टाइपराइटिंग में 35 शब्द प्रति मिनट का स्पीड. (4) कोंकणी भाषा का ज्ञान. |
Lower Division Clerk (LDC) |
(1) हायर सेकेंडरी स्कूल (Class 12th pass) सर्टिफिकेट. (2) कंप्यूटर का ज्ञान. (3) कोंकणी भाषा का ज्ञान. |
Driver |
(1) सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा का उत्तीर्ण. (2) हलके वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस. (3) कोंकणी भाषा का ज्ञान. |
MTS |
1) सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (2) कोंकणी भाषा का ज्ञान. |
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक और पात्र आवेदक खाद्य एवं औषधि प्रशासन निदेशालय (DFDA) गोवा नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए 24 मार्च 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
Comments