बिहार बोर्ड द्वारा 9 February 2019 को Class 12 Accountancy (लेखाशास्त्र) विषय की परीक्षा आयोजित हुई. 100 अंकों के क्वेश्चन पेपर में 50% अंको के लिए वस्तुनिष्ठ (Objective Questions) प्रश्न और 50% अंको के लिए गैर वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Non-Objective Questions) पूछे गए. विद्यार्थियों को पूरा प्रश्न पत्र हल करने के लिए 3 घंटों का समय मिल था. 3 घंटों के आलावा विद्यार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय पूरे प्रश्न पत्र को पढ़ने के लिए मिला था. अतिरिक्त समय में विद्यार्थियों को लिखने की अनुमति नहीं थी.
आपकी सुविधा के लिए हमने पूरा प्रश्न पत्र डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराया है. इसे आप आर्टिकल के अंत में दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं
Bihar Board Class 12 Accountancy Question Paper 2019 के कुछ प्रश्न इस प्रकार हैं:
खण्ड –अ/ SECTION-A
वस्तुनिष्ठ प्रश्न/Objective Type Questions प्रश्न संख्या 1 से 50 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए हैं जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR - शीट पर चिन्हित करें। (50X1=50)

Question No. 1 to 50 have four options, out of which only one is correct. You have to mark, your selected option, on the OMR -Sheet. (50X1=50)
1. संचालन अनुपात है -
(A) लाभदायकता अनुपात
(B) क्रियाशीलता अनुपात
(C) शोधन क्षमता अनुपात
(D) इनमें से कोई नहीं
Operating Ratio is –
(A) Profitability Ratio
(B) Activity Ratio
(C) Solvency Ratio
(D) None of these
2. चालू अनुपात में शामिल है -
(A) स्टॉक
(B) देनदार
(C) रोकड़
(D) उपर्युक्त सभी
Current Ratio includes –
(A) Stock
(B) Debtors
(C) Cash
(D) All of the above
3. साझेदारों के द्वारा फर्म को दिए गए अग्रिम पर ब्याज है -
(A) विनियोजन
(B) लाभ
(C) प्रभार
(D) इनमें से कोई नहीं
Interest on advance given to the firm by partners is
(A) An appropriation
(B) A gain
(C) A charge
(D) None of these
4. विशिष्ट दान हैं -
(A) पूँजीगत प्राप्ति
(B) आयगत प्राप्ति
(C) सम्पत्ति
(D) इनमें से कोई नहीं
Specific donation is –
(A) Capital Receipt
(B) Revenue Receipt
(C) Assets
(D) None of these
.
.
.
सभी प्रश्न आपको PDF में मिलेंगे जिसे आप नीचे दिए गए लिंक द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं.
Download Bihar Board Class 12 Accountancy Question Paper 2019