दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) विद्यार्थियों को दाखिले से सम्बंधित किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए‘Open Days’सेशन शुरू करने जा रहा है. DU Open Days सेशन में विद्यार्थी दाखिले, पंजीकरण और कोर्सेज की जानकारी से सम्बंधित कोई भी सवाल पूछ सकते हैं. इसकी शुरुआत 21 मई से होगी जिसमें विद्यार्थी प्रातः 10 बजे से 11:30 बजे तक और दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक सेशन में भाग लेकर अपने सारे doubts दूर कर सकते हैं.
DU Open Days 2018 Schedule:
Sessions: 10:00 am to 11:30 am and 12:00 pm to 1:30 pm |
Date and Day |
DU Open Days session 1 |
May 21, 2018 (Monday) |
DU Open Days session 2 |
May 22, 2018 (Tuesday) |
DU Open Days session 3 |
May 23, 2018 (Wednesday) |
DU Open Days session 4 |
May 24, 2018 (Thursday) |
DU Open Days session 5 |
May 25, 2018 (Friday) |
DU Open Days session 6 |
May 26, 2018 (Saturday) |
DU Open Days session 8 |
May 28, 2018 (Monday) |
DU Open Days session 9 |
May 29, 2018 (Tuesday) |
DU Admission 2018: पूर्वस्नातक कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए 7 जून से पहले करें पंजीकरण

आज हम इस लेख में विद्यार्थियों के द्वारा सबसे पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न और उत्तर के बारे में बताएँगे, जो कि निम्नलिखित हैं:
प्रश्न:
दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के लिए पंजीकरण कैसे करें?
उत्तर:
दिल्ली विश्वविद्यालय में पूर्वस्नातक कोर्सेज (Undergraduate Courses) में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थी 15 मई से पंजीकरण कर सकते हैं. इसके बिना और किसी भी तरीके से विद्यार्थी आवेदन नहीं कर सकते. इसके लिए विद्यार्थी नीचे दिए दये स्टेप्स अपना सकते हैं:
1. पंजीकरण: सबसे पहले विद्यार्थियों को अपनी बेसिक जानकारियाँ जैसे नाम, फ़ोन नंबर, e-mail id और सिक्यूरिटी प्रश्न की सहायता से दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा.
2. आवेदन फॉर्म भरना: इसके बाद विद्यार्थियों को DU की वेबसाइट पर login कर अपनी पर्सनल, शैक्षिक, वर्ग और बैंक की जानकारी भरनी होगी.
3. अपलोड डाक्यूमेंट्स: आवेदन फॉर्म भरने के बाद विद्यार्थियों को अपनी फोटो, हस्ताक्षर और सम्बंधित सर्टिफिकेट अपलोड करने होंगे.
4. आवेदन फॉर्म की फ़ीस: इसके बाद विद्यार्थी अपने Debit Card, Credit Card, Net Banking और Paytm के माध्यम से फ़ीस जमा कर सकते हैं.
5. आवेदन फॉर्म सबमिट करें: इसके बाद विद्यार्थियों को सारी जानकारी चेक करने के बाद आवेदन फॉर्म सबमिट करना होगा.
प्रश्न:
क्या हम आवेदन फ्रॉम भरते समय एक से अधिक कोर्स का चुनाव कर सकते हैं.
उत्तर:
हाँ, आप दिल्ली विश्वविद्यालय में आवेदन फॉर्म भरते समय 1 से अधिक कोर्स को चुनाव कर सकते हैं.
प्रश्न:
क्या ड्रॉपर विद्यार्थियों को DU में दाखिला लेने में किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है?
उत्तर:
ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने कोई साल ड्राप किया है, उनको अन्य विद्यार्थियों के सम्मान ही समझा जाएगा, किन्तु विद्यार्थियों को दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) द्वारा पूर्वस्नातक कोर्सेज के लिए निर्धारित किये गये eligibility criteria को ज़रूर चेक कर लेना चाहिए.
प्रश्न:
जिन विद्यार्थियों के पास कक्षा 12 वीं में गणित विषय नहीं था. क्या वो B.A (H) Economics/B.Com (H)/ BMS/BBA (FIA)/ BA (H) Business Economics में दाखिला ले सकते हैं?
उत्तर:
ऐसे विद्यार्थी जिनके पास कक्षा 12 वीं में गणित विषय नहीं था, वो B.A (H) Economics/B.Com (H)/ BMS/BBA (FIA)/ BA (H) Business Economics में दाखिला लेने के लिए eligible नहीं हैं.
प्रश्न:
दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा कट-ऑफ घोषित करने के बाद क्या विद्यार्थी दो अलग-अलग कोर्सेज या एक कोर्स में एक से ज़्यादा कॉलेजों में दाखिला ले सकते हैं?
उत्तर:
नहीं, कोई भी विद्यार्थी एक से ज़्यादा कॉलेज में दो अलग-अलग कोर्सेज या एक कोर्स में दाखिला नहीं ले सकता. अगर कोई विद्यार्थी ऐसा करता है तो उसका दाखिला रद्द कर दिया जाएगा.
प्रश्न:
जिन विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं की पढ़ाई National Institute of Open Schooling (NIOS) से की है, क्या वो किसी रेगुलर कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं?
उत्तर:
हाँ, ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने अपनी 12 वीं कक्षा की पढ़ाई National Institute of Open Schooling (NIOS) की है वो रेगुलर कॉलेज में दाखिला लेने के लिए eligible हैं. उनको बस दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) द्वारा निर्धारित किये गये eligibility criteria और कट-ऑफ को पूरा करने की जरूरत है.
प्रश्न:
अगर विद्यार्थियों की कक्षा 12वीं का रिजल्ट नहीं आया है, क्या वो तब भी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं?
उत्तर:
हाँ, ऐसे विद्यार्थी भी दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में आवेदन कर सकते हैं जिनका कक्षा 12वीं का रिजल्ट नहीं आया हो. उनको Result Status category में Awaited वाले रेडियो बटन को सेलेक्ट करना है.
DU Admissions 2018: अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए योग्यता मापदंड तथा महत्वपूर्ण जानकारीयां
प्रश्न:
क्या विद्यार्थी मेरिट और प्रवेश परीक्षा बेस्ड दोनों कोर्सेज में दाखिला ले सकते हैं?
उत्तर:
विद्यार्थी मेरिट और प्रवेश परीक्षा पर बेस्ड दोनों कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए एक ही आवेदन फॉर्म भर सकते हैं, किन्तु वो केवल एक ही कोर्स में दाखिला ले सकते हैं और इसके लिए विद्यार्थियों को दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) द्वारा निर्धारित किये गये eligibility criteria को पूरा करने की जरूरत है.
विद्यार्थी अन्य प्रश्नों के उत्तरों के लिए यहाँ क्लिक कर सकते हैं